हैदराबाद : प्रभास स्टारर माइथोलॉजी-साइंस फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी ने अपनी रिलीज का एक दिन पूरा कर लिया है. फिल्म कल्कि 2898 एडी लंबे इंतजार के बाद बीती 27 जून को रिलीज हुई है. कल्कि 2898 एडी ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई का अंबार लगा दिया है. कल्कि 2898 एडी ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 191.5 करोड़ (ऑफिशियल आंकड़ा) की कमाई की है. इधर, कल्कि 2898 एडी को रिलीज हुए एक दिन ही हुआ और अब कल्कि 2898 एडी के सीक्वल की चर्चा तेज हो गई है.
प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, दिशा पटानी स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी के आखिर में 'टू बी कंटीन्यू...' छोड़ा गया है, जो फिल्म के सीक्वल का हिंट दे रहा है. वहीं, फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन भी इस बात पर मुहर लगा चुके हैं कि कल्कि 2898 एडी की कहानी आगे बढ़ने चाहिए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल्कि 2898 एडी पार्ट 2 कमल हासन के विलेन किरदार यास्कीन पर चर्चा करेगी, क्योंकि कल्कि 2898 एडी के पहले पार्ट में कमल हासन का रोल बेहद कम बताया जा रहा है. वहीं, फिल्म के सेंटर अमिताभ बच्चन और प्रभास ही रहेंगे.
कब आएगा कल्कि 2898 एडी का पार्ट 2?
रिपोर्ट्स की मानें तो कल्कि 2898 एडी के पार्ट को प्रोड्यूस होने में 3 साल का समय लगेगा. प्रभास भी कल्कि 2898 एडी के पार्ट 2 पर कई इंटरव्यू में हिंट दे चुके हैं. प्रभास ने कल्कि 2898 एडी फ्रेंचाइजी के आगे पार्ट में भी काम करने की इच्छा जताई थी.
बता दें, कल्कि 2898 एडी की कहानी महाभारत के काल से शुरू होकर साल 2898 के तकनीकी युग में एंटर करती है, जहां एक शक्ति बुराई का नाश कर अच्छाई को आगे बढ़ाती है. दर्शक, फिल्म क्रिटिक्स और सेलेब्स फिल्म कल्कि 2898 एडी की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.
|