हैदराबाद: कोराताला शिवा की निर्देशित जूनियर एनटीआर की आगामी फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान की अहम भूमिकाओं वाली यह फिल्म स्पेशल रूप से अपने पहले ट्रैक 'फियर सॉन्ग' की रिलीज को लेकर सुर्खियां बटोर रही है. मेकर्स ने इस गाने को रिलीज करने के लिए जूनियर एनटीआर के जन्मदिन की पूर्व संध्या के दिन को चुना है. आज, 19 मई को यह गाना रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
मेकर्स ने रविवार को देवरा पार्ट 1 से एक नया पोस्टर जारी किया है. साथ ही उन्होंने फिल्म के पहले गाने के बारे में अपडेट भी साझा किया है. उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'लिरिक्स राइटर्स जिन्होंने हर पंक्ति को ब्लेड की तरह गढ़ा और आप सभी के रोंगटे खड़े हो गए. फियर सॉन्ग आज शाम 7:02 बजे से आपकी आत्मा में जोश भर देगा.'
बीते शुक्रवार को मेकर्स ने गाने का प्रोमो जारी किया था. गाने का प्रोमो ने फैंस को खुश कर दिया. साथ ही पूरे ट्रैक के लिए उनके एक्साइटमेंट लेवल को हाई कर दिया. इस गाने को प्रसिद्ध गीतकार रामजोगय्या शास्त्री ने लिखा है और अनिरुद्ध ने कंपोज किया है. प्रोमो जारी करते हुए मेकर्स ने कैप्शन दिया था,
'आरआरआर' की भारी सफलता के बाद जूनियर एनटीआर 'देवरा: पार्ट 1' में व्यस्त है. फैंस बड़े पर्दे पर उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि 'फियर सॉन्ग' से उन्हें फिल्म में क्या होने वाला है उसका एक थ्रिलिंग प्रीव्यू मिलेगा.
फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान के शामिल होने से फिल्म का लेवल और हाई हो गया है. यह टॉलीवुड में दोनों बॉलीवुड रॉयल्टी के एंट्री का भी प्रतीक है. फिलहाल मेकर्स ने 'देवरा: पार्ट 1' की रिलीज डेट 10 अक्टूबर 2025 तय की है.