हैदराबाद: जूनियर एनटीआर-जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म देवरा पार्ट 1 ने रिलीज से पहले ही काफी चर्चा बटोर ली है. जबरदस्त एक्शन और अनिरुद्ध रविचंदर के गानों ने फिल्म के लिए इतनी एक्साइटमेंट बढ़ा दी है कि लोग इसे जल्द से जल्द देखना चाहते हैं इसीलिए फिल्म के अर्ली मॉर्निंग शो ने भी धमाल मचा रखी है.जी हां ये हम नहीं खुद फिल्म के मेकर्स ने बताया. हाल ही में मेकर्स ने बताया कि आंध्र प्रदेश में फिल्म के 1 बजे वाले कितने शोज हैं.
1 बजे होंगे इतने शो
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि आंध्र प्रदेश में 1 बजे वाले कितने शो होंगे. फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए युवा सुधा आर्ट्स ने लिखा- 528 प्लस शोज 1 बजे, देवरा का तुफान और बुखार पूरे आंध्र में फैला हुआ है. कल सिनेमाघरों में देवरा आ रही है. ये अपने आप में एक बड़ा नंबर है. मेकर्स के इस पोस्ट ने फैंस बीच अच्छी खासी एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. एनटीआर की 'देवरा: पार्ट 1' दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
प्री सेल्स में मचाया धमाल
गुरुवार, 26 सितंबर को 'देवरा' मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हुए फिल्म की एडवांस बुकिंग की अपडेट भी शेयर की जिसके कैप्शन में लिखा-'नार्थ अमेरिका देवरा के प्रकोप को कोई नहीं रोक सकता. लाल सागर पूरी तरह से सुनामी में बदल रहा है. 2.5 मिलियन+ डॉलर प्रीमियर प्री-सेल. क्रेज और बढ़ रहा है'. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ओपनिंग कलेक्शन कर सकती है.अगर यह सही हुआ तो जूनियर एनटीआर, प्रभास के बाद वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 100 करोड़ की कमाई करने वाले दूसरे तेलुगू एक्टर बन जाएंगे.
देवरा में एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान, प्रकाश राज जैसे कलाकार भी हैं. देखना दिलचस्प होगा कि पहले वीकेंड पर देवरा कैसा परफॉर्म करती है और दर्शक-क्रिटीक्स इसे कितना पसंद करते हैं.