ETV Bharat / entertainment

जूनियर NTR की NTR 31 की रिलीज डेट आउट, इस दिन KGF डायरेक्टर संग वर्ल्डवाइड धमाका करेंगे RRR स्टार - Jr NTR and Prashanth Neel - JR NTR AND PRASHANTH NEEL

NTR 31 Release Date OUT: देवरा पार्ट 1 की रिलीज से पहले जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म NTR 31 की रिलीज डेट का आज एलान हो गया है. जानिए कब रिलीज हो रही है, KGF डायरेक्टर संग जूनियर एनटीआर की यह फिल्म मास एक्शन फिल्म.

Jr NTR and Prashanth Neel
NTR 31 की रिलीज डेट आउट (Poster shared by NTR 31 Makers)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 9, 2024, 12:59 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 1:24 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने आ रहे हैं. साल 2022 में फिल्म आरआरआर के बाद अब दो फिल्मों से चर्चा में हैं. पहली एक्शन ड्रामा फिल्म देवरा पार्ट 1 और दूसरी है NTR 31. जूनियर एनटीआर की फिल्म NTR 31 को केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील बना रहे हैं. आज 9 अगस्त को फिल्म NTR 31 से बड़ा अपडेट आया है. NTR 31 की आज पूजा सेरेमनी हुई और इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान हो गया है.

NTR 31 कब रिलीज होगी?

हैदराबाद में आज NTR 31 की पूजा सेरेमनी के बाद फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया गया है. NTR 31 की पूजा सेरेमनी में जूनियर एनटीआर और डायरेक्टर प्रशांत नील समेत प्रोड्यूसर और पूरी टीम शामिल थी. वहीं, NTR 31 की पूजा सेरेमनी के बाद फिल्म के मेकर्स मैत्री मूवी मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया है. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर आकर एक पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है. बता दें, NTR 31 के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेंगा, क्योंकि फिल्म 9 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

NTR 31 की रिलीज डेट का एलान कर मेकर्स ने लिखा है , इस बार दुनिया इनके जोर से हिलेगी, NTR 31 धरती पर 9 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही है. बता दें, इससे पहले 27 सितंबर को जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट 1 रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को कोराताला सिवा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म देवरा पार्ट 1 से बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपना साउथ डेब्यू करने जा रही हैं.

ये भी पढे़ें :

'देवरा पार्ट 1' में बॉबी देओल की एंट्री, जूनियर NTR से होगा 'एनिमल' के विलेन का मुकाबला - Bobby Deol in Devara Part 1


WATCH: जूनियर NTR की KGF डायरेक्टर संग फिल्म NTR 31 की पूजा सेरेमनी - NTR 31 Puja Ceremony


हैदराबाद : साउथ फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने आ रहे हैं. साल 2022 में फिल्म आरआरआर के बाद अब दो फिल्मों से चर्चा में हैं. पहली एक्शन ड्रामा फिल्म देवरा पार्ट 1 और दूसरी है NTR 31. जूनियर एनटीआर की फिल्म NTR 31 को केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील बना रहे हैं. आज 9 अगस्त को फिल्म NTR 31 से बड़ा अपडेट आया है. NTR 31 की आज पूजा सेरेमनी हुई और इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान हो गया है.

NTR 31 कब रिलीज होगी?

हैदराबाद में आज NTR 31 की पूजा सेरेमनी के बाद फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया गया है. NTR 31 की पूजा सेरेमनी में जूनियर एनटीआर और डायरेक्टर प्रशांत नील समेत प्रोड्यूसर और पूरी टीम शामिल थी. वहीं, NTR 31 की पूजा सेरेमनी के बाद फिल्म के मेकर्स मैत्री मूवी मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया है. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर आकर एक पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है. बता दें, NTR 31 के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेंगा, क्योंकि फिल्म 9 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

NTR 31 की रिलीज डेट का एलान कर मेकर्स ने लिखा है , इस बार दुनिया इनके जोर से हिलेगी, NTR 31 धरती पर 9 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही है. बता दें, इससे पहले 27 सितंबर को जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट 1 रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को कोराताला सिवा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म देवरा पार्ट 1 से बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपना साउथ डेब्यू करने जा रही हैं.

ये भी पढे़ें :

'देवरा पार्ट 1' में बॉबी देओल की एंट्री, जूनियर NTR से होगा 'एनिमल' के विलेन का मुकाबला - Bobby Deol in Devara Part 1


WATCH: जूनियर NTR की KGF डायरेक्टर संग फिल्म NTR 31 की पूजा सेरेमनी - NTR 31 Puja Ceremony


Last Updated : Aug 9, 2024, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.