ETV Bharat / entertainment

सेक्सुअल हैरेसमेंट केस जीतकर भी दुखी हैं 'तारक मेहता..' की जेनिफर बंसीवाल, जानें क्यों अभी भी पड़ी हैं प्रोड्यूसर के पीछे - Jennifer Mistry Bansiwal - JENNIFER MISTRY BANSIWAL

Jennifer Mistry Bansiwal : तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो के प्रोड्यूसर के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस जीतने के बाद दावा किया है कि उन्हें प्रोड्यूसर ने कोर्ट द्वारा निर्देशित मुआवजा देने से इनकार कर दिया है. इस बाबत एक्ट्रेस ने कसम खाई है कि वह अब उन्हें जेल भेजकर रहेंगी.

Jennifer Mistry Bansiwal
Jennifer Mistry Bansiwal
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 28, 2024, 1:13 PM IST

Updated : Mar 28, 2024, 3:05 PM IST

हैदराबाद : घर-घर पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की उल्टी गिनती उस वक्त शुरू हो गई थी, जब इसके कलाकार इसे अपनी मांग ना पूरी होने के चलते छोड़ने लगे थे और तब से इस शो का बुरा टाइम अभी तक चल रहा है. शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार करने वालीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल उस केस को जीत गई हैं, जिसमें उन्होंने प्रोड्यूसर असीत कुमार मोदी पर मेंटल और सेक्सुअल का आरोप लगाया था. कोर्ट ने प्रोड्यूसर को इस केस में दोषी मानते हुए एक्ट्रेस का बकाया चुकाने का आदेश दिया था और अब एक्ट्रेस ने दावा किया है कि उन्हें उनका बकाया देने से मना किया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेनिफर ने कहा है कि प्रोड्यूसर असीत कुमार मोदी आर्थिक संकट का हवाला देकर उनका बकाया 25 लाख रुपये देने से आनाकानी कर रहे हैं. असीत ने जेनिफर पर सवाल खड़ा किया कि क्या वह यह सब शो में एक्टर रह चुके शैलेष लोढ़ा के कहने पर कर रही हैं?

एक इंटरव्यू में जेनिफर ने कहा है कि वह इस जीत से खुश नहीं हैं. इससे पहले एक्ट्रेस ने अपनी नाखुशी अपने इंस्टा पोस्ट में भी जाहिर की थी. एक्ट्रेस चाहती हैं कि वह मुआवजा नहीं चाहतीं बल्कि असित को सलाखों के पीछे देखना चाहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने POSH (Protection Against Sexual Harassment) सुनवाई के दौरान असित से हुए आमना-सामना को याद करते हुए कहा, सुनवाई के दौरान में दो बार असित से मिली, उसने मुझे नजरअंदाज कर दिया, वहीं, दूसरी सुनवाई के दौरान उसने मुआवजा देने से इनकार कर दिया और कहा कि मैं उसे शैलेष लोढ़ा और मालव राजदा के साथ मिलकर फंसा रही हूं, इस केस को जीते 40 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक उसने मुआवजा नहीं दिया है'.

हाईकोर्ट जाएंगे जेनिफर

जी हां, जेनिफर ने अब प्रोड्यूर को जेल में डालने का मन बना लिया हैं. एक्ट्रेस पवई पुलिस स्टेशन जानकर मामले में दर्ज एफआईआर को बदलने की तैयारी में हैं. जेनिफर पुलिस थाने का चक्कर काट रही हैं और उनका कहना है कि अब उन्हें मुआवजा नहीं बल्कि प्रोड्यूसर को जेल में भेजना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ पैसों का नहीं एक महिला की आबरू का है.

ये भी पढ़ें :

TMKOC : 'चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझना', जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने असित मोदी को दिया बड़ा चैलेंज

'तारक मेहता..' फेम जेनिफर बंसीवाल की सेक्सुअल हैरेसमेंट केस में हुई जीत, असित कुमार मोदी दोषी करार


हैदराबाद : घर-घर पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की उल्टी गिनती उस वक्त शुरू हो गई थी, जब इसके कलाकार इसे अपनी मांग ना पूरी होने के चलते छोड़ने लगे थे और तब से इस शो का बुरा टाइम अभी तक चल रहा है. शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार करने वालीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल उस केस को जीत गई हैं, जिसमें उन्होंने प्रोड्यूसर असीत कुमार मोदी पर मेंटल और सेक्सुअल का आरोप लगाया था. कोर्ट ने प्रोड्यूसर को इस केस में दोषी मानते हुए एक्ट्रेस का बकाया चुकाने का आदेश दिया था और अब एक्ट्रेस ने दावा किया है कि उन्हें उनका बकाया देने से मना किया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेनिफर ने कहा है कि प्रोड्यूसर असीत कुमार मोदी आर्थिक संकट का हवाला देकर उनका बकाया 25 लाख रुपये देने से आनाकानी कर रहे हैं. असीत ने जेनिफर पर सवाल खड़ा किया कि क्या वह यह सब शो में एक्टर रह चुके शैलेष लोढ़ा के कहने पर कर रही हैं?

एक इंटरव्यू में जेनिफर ने कहा है कि वह इस जीत से खुश नहीं हैं. इससे पहले एक्ट्रेस ने अपनी नाखुशी अपने इंस्टा पोस्ट में भी जाहिर की थी. एक्ट्रेस चाहती हैं कि वह मुआवजा नहीं चाहतीं बल्कि असित को सलाखों के पीछे देखना चाहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने POSH (Protection Against Sexual Harassment) सुनवाई के दौरान असित से हुए आमना-सामना को याद करते हुए कहा, सुनवाई के दौरान में दो बार असित से मिली, उसने मुझे नजरअंदाज कर दिया, वहीं, दूसरी सुनवाई के दौरान उसने मुआवजा देने से इनकार कर दिया और कहा कि मैं उसे शैलेष लोढ़ा और मालव राजदा के साथ मिलकर फंसा रही हूं, इस केस को जीते 40 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक उसने मुआवजा नहीं दिया है'.

हाईकोर्ट जाएंगे जेनिफर

जी हां, जेनिफर ने अब प्रोड्यूर को जेल में डालने का मन बना लिया हैं. एक्ट्रेस पवई पुलिस स्टेशन जानकर मामले में दर्ज एफआईआर को बदलने की तैयारी में हैं. जेनिफर पुलिस थाने का चक्कर काट रही हैं और उनका कहना है कि अब उन्हें मुआवजा नहीं बल्कि प्रोड्यूसर को जेल में भेजना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ पैसों का नहीं एक महिला की आबरू का है.

ये भी पढ़ें :

TMKOC : 'चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझना', जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने असित मोदी को दिया बड़ा चैलेंज

'तारक मेहता..' फेम जेनिफर बंसीवाल की सेक्सुअल हैरेसमेंट केस में हुई जीत, असित कुमार मोदी दोषी करार


Last Updated : Mar 28, 2024, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.