मुंबई: जैस्मीन भसीन इन दिनों स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से जूझ रही हैं. 17 जुलाई को टीवी एक्ट्रेस कार्निया डैमेज की शिकार हो गई थी. बीते रविवार (21 जुलाई) को जैस्मीन ने जहां अपने हेल्थ के बारे में जानकारी साझा की, वहीं आज, (22 जुलाई) को एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड अली गोनी के लिए एक दिल छू लेने वाला थैंक्यू नोट लिखा है और इसे एक प्यारे से यादगार वीडियो के साथ जोड़ा है. इस नोट के जरिए उन्होंने अपने दिल की बात कही है.
सोमवार, 2 जुलाई को जैस्मीन भसीन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में जैस्मीन और अली के बीच एक स्पेशल बॉन्ड देखा जा सकता है. वीडियो में कई ऐसे मोमेंट भी जिसमें दोनों को वेकेशन, डिनर डेट, पार्टी करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में 'लेता जैजो रे' सॉन्ग सुना जा सकता है.
उन्होंने इस प्यारे पल को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'पिछले कुछ दिन से मैं बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही थीं. बहुत ज्यादा दर्द और नो विनज से मैं बहुत बुरा फील कर रही थी. इस मुश्किल दौर में अली गोनी, न सिर्फ 24*7 मेरे साथ रहा बल्कि मेरी आंखें बनने के लिए, मुझे मुस्कुराने, दर्द को भूलाने की कोशिश भी करता रहा. हर मिनट, हर पल मेरे लिए दुआएं पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.'
जैस्मीन ने बीती रविवार देर रात को अपने हेल्थ के बारे में अपडेट साझा किया. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक सेल्फी अपलोड की और कैप्शन में लिखा, 'पहले से अच्छी हूं और रिकवर हो रही हूं. प्यार और आशीर्वाद के लिए थैंक्यू.'
17 जुलाई को नई दिल्ली में जैस्मीन एक इवेंट में शामिल हुई थी. वे इवेंट में लेंस लगाकर गई थी. जैस्मीन ने बताया, लेंस में पता नहीं क्या प्रॉब्लम थी. मुझे आंखों में धीरे-धीरे दर्द होना शुरू हुआ. बाद में ये दर्द बढ़ गया. इवेंट के बाद मैं डॉक्टर के पास पहुंची, जहां उन्होंने बताया कि मेरी आंखों की कार्निया डैमेज हो गई है. ठीक होने में 4-5 दिन लगेंगे.'