मुंबई : अजय देवगन स्टारर स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल मैदान कल 11 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म पहले आज 10 अप्रैल को रिलीज होनी थी, लेकिन भारत में ईद 11 अप्रैल को मनाई जाएगी, इसलिए ईद की तारीख आने के बाद मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट तुरंत बदल डाली. वहीं, फिल्म मैदान की बीती रात मुंबई में स्क्रीनिंग हुई, जहां सितारों का मेला लगा रहा. यहां से खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर एक बार फिर अपनी कथित रिलेशनशिप के चलते चर्चा में आ गई हैं.
जाह्ववी कपूर को बीती 10 अप्रैल की रात को प्रोड्यूसर पिता बोनी कपूर और अजय देवगन स्टारर स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल फिल्म मैदान की स्क्रीनिंग पर देखा गया था. एक्ट्रेस यहां अपने पिता और स्टार भाई अर्जुन कपूर संग पहुंची थीं. मैदान की स्क्रीनिंग पर जाह्नवी कपूर ने अपने फैंस को बड़ा झटका दिया है. जाह्नवी मैदान की स्क्रीनिंग पर बॉस लेडी लुक में रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाती नजर आई थीं. इस दौरान सबकी नजर एक्ट्रेस के गले पर गई, जिसमें उन्होंने अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के नाम का नेकलेस पहना हुआ था.
बॉयफ्रेंड के नाम का नेकपीस
अब सोशल मीडिया पर मैदान की स्क्रीनिंग से वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि जाह्नवी ने शिखू यानि शिखर पहाड़िया के नाम का खूबसूरत नेकपीस डाला हुआ था. इसके बाद से अब कहा जा रहा है कि जाह्नवी ने जुबां से नहीं पर अपने इस अंदाज से शिखर संग अपनी रिलेशनशिप पर मुहर लगा दी है. हालांकि शिखर मैदान की स्क्रीनिंग से नदारद थे. अब सोशल मीडिया पर जाह्नवी अपनी इस लविंग हरकत से खूब चर्चित हो रही हैं.
आपको बता दें, जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. हालांकि बीच में दोनों कुछ समय के लिए अलग हो गए थे और फिर साथ में आ गए.