मुंबई: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने इसी साल 21 फरवरी को गोवा में इको-फ्रैंडली को ध्यान में रखते हुए शादी के बंधन में बंधे. कपल की शादी में फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियां शामिल हुई थी. शादी के 2 महीने के बाद न्यूलीवेड कपल हनीमून मनाने के लिए कोकोमो प्राइवेट आइलैंड पहुंचे हैं. आज, 21 मई को कपल ने सोशल मीडिया पर हनीमून की खास झलक साझा की है.
मंगलवार को रकुल प्रीत सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कोकोमो आइलैंड से अपनी हॉट तस्वीरों की एक सीरीज साझा की है. लाल दिल और फनी इमोजी के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया है, 'जहां आकाश आत्मा से मिलता है. जब जैकी भगनानी बन गए बेहतरीन फोटोग्राफर'. तस्वीरों में रकुल प्रीत को फ्लोरल मिनी ड्रेस मे देखा जा सकता है.
पहली तस्वीर में रकुल प्रीत को लकड़ी के पुल पर बीच की पानी के बीच कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने एक नारियल पानी की तस्वीर भी साझा की है, जिस पर 'कोकोमो' लिखा हुआ है. आखिरी तस्वीर में जैकी भगनानी की खूबसूरत वाइफ चेयर पर बैठे फोटो क्लिक कराती नजर आ रही हैं.
रकुल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी कुछ तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें कोकोमो की खूबसूरत वादियों की झलक देखी जा सकती है. वहीं जैकी भगनानी ने भी कोकोमो आइलैंड की तस्वीरें पोस्ट की हैं.
रकुल प्रीत सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अगली बार कमल हासन की 'भारतीयुडु 2' में दिखाई देंगी. सुबास्करन अल्लिराजा की लाइका प्रोडक्शंस और उदयनिधि स्टालिन की रेड जायंट मूवीज द्वारा सह-निर्मित 'इंडियन 2', तेलुगु में 'भारतीयुडु 2' और हिंदी में 'हिंदुस्तानी 2' के रूप में रिलीज होगी. यह 12 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी.