ETV Bharat / entertainment

शादी के 2 महीने बाद हनीमून पर रकुल-जैकी, BEACH पर ब्यूटीफुल वाइफ के लिए फोटोग्राफर बने एक्टर - Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani

Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani: शादी के 2 महीने बाद न्यूलीवेड कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी हनीमून मनाने एक खूबसूरत प्लेस पर पहुंचे हैं. इस दौरान एक्टर अपनी खूबसूरत वाइफ के फोटोग्राफर भी बने. देखें कपल के हनीमून की लेटेस्ट तस्वीरें...

Rakul Preet Singh
कोकोमो प्राइवेट आइलैंड से रकुल प्रीत सिंह ने शेयर की तस्वीरें (@rakulpreet Instagram)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 21, 2024, 1:00 PM IST

Updated : May 21, 2024, 1:22 PM IST

मुंबई: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने इसी साल 21 फरवरी को गोवा में इको-फ्रैंडली को ध्यान में रखते हुए शादी के बंधन में बंधे. कपल की शादी में फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियां शामिल हुई थी. शादी के 2 महीने के बाद न्यूलीवेड कपल हनीमून मनाने के लिए कोकोमो प्राइवेट आइलैंड पहुंचे हैं. आज, 21 मई को कपल ने सोशल मीडिया पर हनीमून की खास झलक साझा की है.

मंगलवार को रकुल प्रीत सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कोकोमो आइलैंड से अपनी हॉट तस्वीरों की एक सीरीज साझा की है. लाल दिल और फनी इमोजी के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया है, 'जहां आकाश आत्मा से मिलता है. जब जैकी भगनानी बन गए बेहतरीन फोटोग्राफर'. तस्वीरों में रकुल प्रीत को फ्लोरल मिनी ड्रेस मे देखा जा सकता है.

पहली तस्वीर में रकुल प्रीत को लकड़ी के पुल पर बीच की पानी के बीच कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने एक नारियल पानी की तस्वीर भी साझा की है, जिस पर 'कोकोमो' लिखा हुआ है. आखिरी तस्वीर में जैकी भगनानी की खूबसूरत वाइफ चेयर पर बैठे फोटो क्लिक कराती नजर आ रही हैं.

Rakul Preet Singh
कोकोमो प्राइवेट आइलैंड प्लेन (@rakulpreet Instagram)
Rakul Preet Singh
कोकोमो प्राइवेट आइलैंड (@rakulpreet Instagram)

रकुल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी कुछ तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें कोकोमो की खूबसूरत वादियों की झलक देखी जा सकती है. वहीं जैकी भगनानी ने भी कोकोमो आइलैंड की तस्वीरें पोस्ट की हैं.

Jackky Bhagnani
कोकोमो प्राइवेट आइलैंड (@rakulpreet Instagram)
Jackky Bhagnani
कोकोमो प्राइवेट आइलैंड की झलक (@rakulpreet Instagram)

रकुल प्रीत सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अगली बार कमल हासन की 'भारतीयुडु 2' में दिखाई देंगी. सुबास्करन अल्लिराजा की लाइका प्रोडक्शंस और उदयनिधि स्टालिन की रेड जायंट मूवीज द्वारा सह-निर्मित 'इंडियन 2', तेलुगु में 'भारतीयुडु 2' और हिंदी में 'हिंदुस्तानी 2' के रूप में रिलीज होगी. यह 12 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने इसी साल 21 फरवरी को गोवा में इको-फ्रैंडली को ध्यान में रखते हुए शादी के बंधन में बंधे. कपल की शादी में फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियां शामिल हुई थी. शादी के 2 महीने के बाद न्यूलीवेड कपल हनीमून मनाने के लिए कोकोमो प्राइवेट आइलैंड पहुंचे हैं. आज, 21 मई को कपल ने सोशल मीडिया पर हनीमून की खास झलक साझा की है.

मंगलवार को रकुल प्रीत सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कोकोमो आइलैंड से अपनी हॉट तस्वीरों की एक सीरीज साझा की है. लाल दिल और फनी इमोजी के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया है, 'जहां आकाश आत्मा से मिलता है. जब जैकी भगनानी बन गए बेहतरीन फोटोग्राफर'. तस्वीरों में रकुल प्रीत को फ्लोरल मिनी ड्रेस मे देखा जा सकता है.

पहली तस्वीर में रकुल प्रीत को लकड़ी के पुल पर बीच की पानी के बीच कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने एक नारियल पानी की तस्वीर भी साझा की है, जिस पर 'कोकोमो' लिखा हुआ है. आखिरी तस्वीर में जैकी भगनानी की खूबसूरत वाइफ चेयर पर बैठे फोटो क्लिक कराती नजर आ रही हैं.

Rakul Preet Singh
कोकोमो प्राइवेट आइलैंड प्लेन (@rakulpreet Instagram)
Rakul Preet Singh
कोकोमो प्राइवेट आइलैंड (@rakulpreet Instagram)

रकुल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी कुछ तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें कोकोमो की खूबसूरत वादियों की झलक देखी जा सकती है. वहीं जैकी भगनानी ने भी कोकोमो आइलैंड की तस्वीरें पोस्ट की हैं.

Jackky Bhagnani
कोकोमो प्राइवेट आइलैंड (@rakulpreet Instagram)
Jackky Bhagnani
कोकोमो प्राइवेट आइलैंड की झलक (@rakulpreet Instagram)

रकुल प्रीत सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अगली बार कमल हासन की 'भारतीयुडु 2' में दिखाई देंगी. सुबास्करन अल्लिराजा की लाइका प्रोडक्शंस और उदयनिधि स्टालिन की रेड जायंट मूवीज द्वारा सह-निर्मित 'इंडियन 2', तेलुगु में 'भारतीयुडु 2' और हिंदी में 'हिंदुस्तानी 2' के रूप में रिलीज होगी. यह 12 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : May 21, 2024, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.