मुंबई: सनी देओल ने 2023 में फिल्म 'गदर 2' के साथ बॉलीवुड में कमबैक किया था जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया और इसने कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. अब फिर से सनी देओल थिएटर में एक धमाकेदार मास एक्शन फिल्म लाने वाले हैं जिसका नाम जाट है. सनी देओल की जाट को पुष्पा के मेकर्स ने बनाया है इसी के साथ ये सनी देओल का टॉलीवुड में डेब्यू भी हो रहा है. फिल्म का टीजर पुष्पा 2 के साथ थिएटर में दिखाया गया वहीं इसे आज ऑफिशियली रिलीज कर दिया गया है.
इस बार पंखा उखाड़ लाए तारा सिंह
टीजर की शुरुआत में ही सनी देओल की एंट्री धमाकेदार होती है. जिसके बाद उनका पावरफुल डायलॉग, 'मैं जाट हूं, सिर कटने के बाद भी हाथ हथियार नहीं छोड़ता'. वहीं इस बार सनी देओल का एक्शन थोड़ा हटकर है, उनका गदर में हैंडपंप उखाड़ने वाला सीक्वेंस काफी फेमस है लेकिन इस बार वे हैंडपंप नहीं बल्कि पंखा ही उखाड़ लाए. उनके अलावा फिल्म में रणदीप हुड्डा लीड रोल में हैं. टीजर देखकर पता चलता है कि रणदीप सनी देओल के अपोजिट होंगे यानि रणदीप फिल्म में विलेन बने हैं. मैथ्री मूवी मेकर्स ने टीजर रिलीज करते हुए लिखा, 'शैतान नहीं, भगवान नहीं जाट है वो'.
हाई ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस
सनी देओल की फिल्म हो और एक्शन ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. मैथ्री मूवी मेकर्स पुष्पा 2 के बाद सनी देओल की जाट के साथ फिर से धमाका करने के लिए तैयार हैं. टीजर में ही सनी के एक्शन अवतार को शानदार तरीके से दिखाया गया है. वहीं टीजर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म के डायलॉग भी जबरदस्त हैं. जो फिर से दर्शकों को थिएटर में तालियां बजाने पर मजबूर करेंगे.
पुष्पा 2 के साथ दिखाया गया 'जाट' का टीजर
आपको बता दें जाट का टीजर मेकर्स ने पुष्पा 2 के साथ थिएटर में रिलीज कर दिया था जो सोशल मीडिया पर कुछ वायरल हुआ वहीं अब इसे मेकर्स ने ऑफिशियल रिलीज कर दिया है. जाट में सनी देओल और रणदीप हुड्डा लीड रोल में हैं. इस फिल्म को गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है और पुष्पा के मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म अप्रेल 2025 में रिलीज होने के लिए तैयार है.