मुंबई: 1 मार्च से 3 मार्च तक गुजरात में धूम मचती रहेगी. जी हां! रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं. इस बीच गुजरात के जामनगर में 1 मार्च से 3 मार्च को आयोजित प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए देश-दुनिया की कई मशहूर हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है. अंबानी फैमिली की इवेंट में परफॉर्म करने के लिए इटली की सिंगर जिओकोंडा वेसिचेली को भी निमंत्रण भेजा है, जो कि प्रीतम के साथ स्टेज पर परफॉर्म करेंगी.
प्रीतम संग गाएंगी जियोकोंडा वेसिचेल्ली
बता दें कि अनंत और राधिका की गुजरात के जामनगर में आयोजित प्री-वेडिंग फंक्शन में रेहाना और अरिजीत सिंह के साथ ही देश-दुनिया के तमाम सितारे अपनी चमक भरने को तैयार हैं. ऐसे में जानकारी के अनुसार इटालियन ओपेरा सिंगर जियोकोंडा वेसिचेल्ली भी प्री-वेडिंग फंक्सन में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी. खास बात है कि उनके साथ सुर में सुर शानदार सिंगर प्रीतम मिलाते नजर आएंगे. हालांकि, इस खबर की अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. सिंगर भारत पहुंचने के लिए ओमान से उड़ान भर चुकी हैं.
प्री-वेडिंग इवेंट में शामिल होने पहुंचे शाहरुख समेत ये एक्टर्स
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी से पहले का जश्न बुधवार को गुजरात के जामनगर में 'अन्न सेवा' की पारंपरिक प्रथा के साथ शुरू हो चुका है. 1 से 3 मार्च को गुजरात के जामनगर में आयोजित प्री-वेडिंग फंरक्शन में देश-दुनिया के तमाम सितारे दस्तक दे चुके हैं. अंबानी के यहां पहुंचने वाले मेहमानों की लिस्ट में फैमिली संग शाहरुख खान, सलमान खान, अर्जुन कपूर, मानुषी छिल्लर, मनीष मल्होत्रा, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के साथ ही अन्य फिल्मी जगत के सितारों का नाम भी शामिल है.