ETV Bharat / entertainment

सीक्वल के भरोसे बॉलीवुड, क्या 2025 में भी होगा धमाल?, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

साल 2025 बॉलीवुड के लिए सीक्वल और फ्रेंचाइजी का साल होने वाला है. पढ़ें ईटीवी भारत से सीमा सिन्हा की रिपोर्ट.

Sequel Release in december
2025 में रिलीज होने वाले सीक्वल (Film Posters)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 2 hours ago

मुंबई: बॉलीवुड में अब ज्यादातर फिल्मों के सीक्वल और फ्रेंचाइजी की अगली फिल्में देखने को मिल रही हैं. क्योंकि मेकर्स एक स्टैंडअलोन फिल्म बनाने के बजाय सीक्वल में ज्यादा फायदा देख रहे हैं. इस साल दिवाली पर 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' की टक्कर होने के बावजूद दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. अब आना वाला साल 2025 भी फुल ऑफ सीक्वल का होगा क्योंकि सीक्वल मेकर्स को सफलता के साथ कमर्शियल सक्सेस भी दे रहे हैं. ईटीवी भारत की सीनियर जर्नलिस्ट सीमा सिन्हा की इस रिपोर्ट में जानेंगे इस बारे में.

इन फिल्मों के सीक्वल होंगे 2025 में रिलीज

साल 2025 में कई ऐसे सीक्वल आने वाले हैं जिन्हें लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट है. अगले साल ब्लॉकबस्टर सीक्वल और फ्रैंचाइज की भरमार होगी, जिसमें बागी 4, रेड 2, जॉली एलएलबी 3, हाउसफुल 5, वॉर 2 और वेलकम टू द जंगल जैसी मोस्ट अवेटेड फिल्में शामिल हैं, जो रोमांच, कॉमेडी, एक्शन और ड्रामा से भरपूर होने का दावा करती हैं.

मेकर्स को है सीक्वल से ज्यादा फायदा

ऐसे कठिन समय में जब फिल्मों का बिजनेस कम होता दिख रहा है. फिल्म मेकर्स तेजी से सीक्वल और फ्रेंचाइजी पर भरोसा कर रहे हैं और इसलिए दर्शकों को जाना पहचाना कैरेक्टर फिर से बड़े पर्दे पर नए अंदाज के साथ दिखाना फायदेमंद साबित हो रहा है. फिल्ममेकर और ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर कहते हैं, 'सभी थोड़ा घबराए हुए हैं और वो सीक्वल पर अधिक भरोसा कर रहे हैं. फ्रेंचाइजी, सीक्वल, प्रीक्वल में लगभग 40 से 50 टाइटल्स पर काम किया जा रहा है. फिलहाल मेकर्स असमंजस है कि क्या करना है और क्या नहीं.

इन फिल्मों का फैंस को इंतजार

कोई आश्चर्य नहीं कि रोहित शेट्टी ने अजय देवगन के साथ गोलमाल की पांचवीं किस्त की घोषणा की है और ऐसी अफवाहें हैं कि अक्षय कुमार गोविंदा और परेश रावल के साथ हिट कॉमेडी ड्रामा भागम भाग (2006) का सीक्वल बनाने की योजना बना रहे हैं. सिर्फ कॉमेडी और एक्शन फिल्में ही नहीं बल्कि कल्ट क्लासिक मासूम को भी फिर से बनाया जाएगा. मशहूर निर्देशक शेखर कपूर ने हाल ही में अपनी 1983 की हिट फिल्म के सीक्वल की घोषणा की है जिसमें शबाना आजमी और नसीरुद्दीन अपनी भूमिकाओं को फिर से दोहराएंगे.

हिंदी सिनेमा में सीक्वल का इतिहास 1943 में हंटरवाली की बेटी से शुरू होता है, लेकिन सीक्वल का असली दौर 2006 में लगे रहो मुन्ना भाई, धूम 2, फिर हेरा फेरी और कृष जैसी बड़ी हिट फिल्मों के साथ शुरू हुआ. 2022 और 2023 में फ्रैंचाइज की सफलता की कहानी में केजीएफ: चैप्टर 2 शामिल है, जो 2018 की हिट केजीएफ: चैप्टर 1 का सीक्वल है. जिसने पूरे भारत में सनसनी मचा दी थी. इसी तरह, 2015 की थ्रिलर दृश्यम की सीक्वल दृश्यम 2 ने क्रिटीक्स की तारीफ और बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी.

2007 की हॉरर-कॉमेडी के सीक्वल भूल भुलैया 2, गदर 2, टाइगर 3, OMG, ड्रीम गर्ल 2 और फुकरे 3 सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अगर हम YRF स्पाई यूनिवर्स को एक फ्रैंचाइजी के रूप में मानते हैं, तो पठान भी इसमें शामिल है. अब फैंस इन सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इसलिए यह स्पष्ट है कि बॉलीवुड का फ्रैंचाइज युग यहीं रहेगा, जिसमें एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा सभी तरह की फिल्में हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉलीवुड में अब ज्यादातर फिल्मों के सीक्वल और फ्रेंचाइजी की अगली फिल्में देखने को मिल रही हैं. क्योंकि मेकर्स एक स्टैंडअलोन फिल्म बनाने के बजाय सीक्वल में ज्यादा फायदा देख रहे हैं. इस साल दिवाली पर 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' की टक्कर होने के बावजूद दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. अब आना वाला साल 2025 भी फुल ऑफ सीक्वल का होगा क्योंकि सीक्वल मेकर्स को सफलता के साथ कमर्शियल सक्सेस भी दे रहे हैं. ईटीवी भारत की सीनियर जर्नलिस्ट सीमा सिन्हा की इस रिपोर्ट में जानेंगे इस बारे में.

इन फिल्मों के सीक्वल होंगे 2025 में रिलीज

साल 2025 में कई ऐसे सीक्वल आने वाले हैं जिन्हें लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट है. अगले साल ब्लॉकबस्टर सीक्वल और फ्रैंचाइज की भरमार होगी, जिसमें बागी 4, रेड 2, जॉली एलएलबी 3, हाउसफुल 5, वॉर 2 और वेलकम टू द जंगल जैसी मोस्ट अवेटेड फिल्में शामिल हैं, जो रोमांच, कॉमेडी, एक्शन और ड्रामा से भरपूर होने का दावा करती हैं.

मेकर्स को है सीक्वल से ज्यादा फायदा

ऐसे कठिन समय में जब फिल्मों का बिजनेस कम होता दिख रहा है. फिल्म मेकर्स तेजी से सीक्वल और फ्रेंचाइजी पर भरोसा कर रहे हैं और इसलिए दर्शकों को जाना पहचाना कैरेक्टर फिर से बड़े पर्दे पर नए अंदाज के साथ दिखाना फायदेमंद साबित हो रहा है. फिल्ममेकर और ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर कहते हैं, 'सभी थोड़ा घबराए हुए हैं और वो सीक्वल पर अधिक भरोसा कर रहे हैं. फ्रेंचाइजी, सीक्वल, प्रीक्वल में लगभग 40 से 50 टाइटल्स पर काम किया जा रहा है. फिलहाल मेकर्स असमंजस है कि क्या करना है और क्या नहीं.

इन फिल्मों का फैंस को इंतजार

कोई आश्चर्य नहीं कि रोहित शेट्टी ने अजय देवगन के साथ गोलमाल की पांचवीं किस्त की घोषणा की है और ऐसी अफवाहें हैं कि अक्षय कुमार गोविंदा और परेश रावल के साथ हिट कॉमेडी ड्रामा भागम भाग (2006) का सीक्वल बनाने की योजना बना रहे हैं. सिर्फ कॉमेडी और एक्शन फिल्में ही नहीं बल्कि कल्ट क्लासिक मासूम को भी फिर से बनाया जाएगा. मशहूर निर्देशक शेखर कपूर ने हाल ही में अपनी 1983 की हिट फिल्म के सीक्वल की घोषणा की है जिसमें शबाना आजमी और नसीरुद्दीन अपनी भूमिकाओं को फिर से दोहराएंगे.

हिंदी सिनेमा में सीक्वल का इतिहास 1943 में हंटरवाली की बेटी से शुरू होता है, लेकिन सीक्वल का असली दौर 2006 में लगे रहो मुन्ना भाई, धूम 2, फिर हेरा फेरी और कृष जैसी बड़ी हिट फिल्मों के साथ शुरू हुआ. 2022 और 2023 में फ्रैंचाइज की सफलता की कहानी में केजीएफ: चैप्टर 2 शामिल है, जो 2018 की हिट केजीएफ: चैप्टर 1 का सीक्वल है. जिसने पूरे भारत में सनसनी मचा दी थी. इसी तरह, 2015 की थ्रिलर दृश्यम की सीक्वल दृश्यम 2 ने क्रिटीक्स की तारीफ और बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी.

2007 की हॉरर-कॉमेडी के सीक्वल भूल भुलैया 2, गदर 2, टाइगर 3, OMG, ड्रीम गर्ल 2 और फुकरे 3 सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अगर हम YRF स्पाई यूनिवर्स को एक फ्रैंचाइजी के रूप में मानते हैं, तो पठान भी इसमें शामिल है. अब फैंस इन सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इसलिए यह स्पष्ट है कि बॉलीवुड का फ्रैंचाइज युग यहीं रहेगा, जिसमें एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा सभी तरह की फिल्में हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.