चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस का आज 22 मार्च को इंतजार खत्म हो गया है. आज से 10 आईपीएल टीमें खिताब जीतने के लिए मैदान में उतरने जा रही हैं. वहीं, आईपीएल के 17वें सीजन का शानदार ढंग में आगाज हुआ. आईपीएल 2024 सेरेमनी में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बडे़ मियां और छोटे मियां' की जोड़ी ने स्टेज पर अपने डांस से समां बाधां. वहीं, दिग्गज कंपोजर और सिंगर ए आर रहमान, सोनू निगम, मोहित चौहन ने अपने गानों से दर्शकों का मूड फ्रैश कर दिया है.
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने अपनी अपकमिंग फिल्म बड़े मियां और छोटे मियां के टाइटल ट्रैक पर जमकर डांस किया. वहीं, टाइगर ने अपनी फिल्म वॉर के सॉन्ग जय-जय शिव शंकर पर स्टेज पर अपने परफॉर्मेंस से आग लगा दी.
अक्षय और टाइगर की जोड़ी के बाद दिग्गज कंपोजर एआर रहमान स्टेज पर अपनी टीम के साथ आए और दर्शकों का जमकर इन्जॉय किया है. बता दें, ए आर रहमान अपने घर (चेन्नई) में परफॉर्म कर रहे हैं. ऐसे में मैच देखने पहुंचे दर्शक उनके सॉन्ग पर जमकर थिरक रहे हैं.
वहीं, स्टेज पर ए आर रहमान का साथ बॉलीवुड के सिंगर सोनू निगम और मोहित चौहान ने दिया. बता दें, आज पहला आईपीएल मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स ऑफ बेंगलुरु के बीच होना है.
ये भी पढ़ें : WATCH : IPL 2024 सेरेमनी, 'मास्टर ब्लास्टर' से मिले भोजपुरी स्टार रवि किशन, कमेंट्री से जीता पैप्स का दिल |