मुंबई: साउथ मेगास्टार कमल हासन की नई फिल्म 'इंडियन 2' बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक परफॉर्म कर रही हैं. बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग करने के बाद फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है. हालांकि वीकेंड के बाद से इसकी रफ्तार धीमी हो गई है. वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' की बात करें तो फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाई है.
5वें दिन का 'इंडियन 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
12 जुलाई को रिलीज हुई 'इंडियन 2' और 'सरफिरा' को आज 6 दिन हो गए है. हाल ही में दोनों फिल्मों के 5 दिनों के कलेक्शन की लेटेस्ट रिपोर्ट्स सामने आई है. सैकनिल्क की नई रिपोर्ट के अनुसार, वीकेंड के बाद से कमल हासन की नई फिल्म की रफ्तार धीमी हो गई है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 25.6 करोड़ रुपये के साथ खाता खोला. दूसरे और तीसरे दिन पहले दिन की अपेक्षा कम कमाई की. शनिवार और रविवार को फिल्म ने क्रमश: 18.2 करोड़ रुपये और 15.35 करोड़ रुपये कमाए.
#Indian2 India Net Collection
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) July 17, 2024
Day 5: 3 Cr
Total: 65.15 Cr
India Gross: 75.95 Cr
Details: https://t.co/ZMPlguCRcb
वीकेंड के बाद फिल्म डबल से सिंगर डिजिट पर आ गई. चौथे दिन 'इंडियन 2' ने सिर्फ 3 करोड़ रुपये कमाए. 5वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म मंगलवार, 16 जुलाई को फिर से 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 5 दिनों के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 65.15 करोड़ हो गए हैं.
#Sarfira India Net Collection
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) July 17, 2024
Day 5: 1.95 Cr
Total: 15.4 Cr
India Gross: 18.25 Cr
Details: https://t.co/sv7diYNW60
'सरफिरा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अक्षय कुमार और राधिका मदान की जोड़ी दर्शकों को लुभाने में असफल रही हैं. फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो गए है, लेकिन अबतक इसने 20 करोड़ तक का भी आंकड़ा नहीं छू पाई है. वीकेंड पर अच्छा परफॉर्म करने वाली फिल्म ने जहां, चौथे दिन 1.45 करोड़ रुपये कमाए वहीं, पांचवें दिन मामूली बढ़त के साथ 1.95 करोड़ रुपये कमा पाई है. इस तरह 5 दिनों के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 15.4 करोड़ हो पाए हैं.