ETV Bharat / entertainment

WATCH: 69 की उम्र में रेखा ने IIFA में लगाए चार-चांद, जबरदस्त एक्सप्रेशन और डांस परफॉर्मेंस से लूटी पूरी महफिल - IIFA 2024

author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 2 hours ago

IIFA 2024 : दिग्गज बॉलीवुड अदाकारा रेखा ने आईफा 2024 में पिया तोसे नैना लागे रे, परदेसिया जैसे क्लासिक गानों पर शानदार परफॉर्म किया. दिग्गज एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. देखें वीडियो...

Veteran actress Rekha
दिग्गज बॉलीवुड अदाकारा रेखा (ANI)

हैदराबाद: दिग्गज अदाकारा रेखा ने आईफा 2024 की रात को और भी यादगार बना दिया. दिग्गज एक्ट्रेस अपनी शानदार परफॉर्मेंस से ऑडियंस को सरप्राइज कर दिया. इतना ही नहीं, रेखा के शानदार परफॉर्मेंस ने प्रोग्राम में एक विशेष ऊर्जा भर दी.

रेखा ने आईफा में अपने परफॉर्मेंस से यह साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. एक्ट्रेस ने पिंक कलर का एक खूबसूरत लंहगा चोली पहना था. उन्होंने 20 मिनट से अधिक समय तक एक डांस ग्रुप के साथ परफॉर्मेंस देते हुए हमेशा की तरह खूबसूरत दिखीं.

एक वीडियो में 69 साल की रेखा खूबसूरत अंदाज में 'पिया तोसे नैना लागे रे' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. दूसरे वीडियो में वह 1979 में आई अपनी फिल्म मिस्टर नटवरलाल के गाने 'परदेसिया' पर डांस करती दिख हैं, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर की थी.

आईफा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर रेखा के डांस परफॉर्मेंस की झलकियां साझा की हैं. इन झलकियों ने फैंस और दर्शकों को सिनेमा में उनके सुनहरे दिनों की याद दिला दी. आईफा ने कैप्शन में लिखा है, 'रात उस समय जगमगा उठती है जब प्रतिष्ठित और हमेशा चमकती रहने वाली रेखा नेक्सा आईफा अवार्ड्स 2024 के मंच पर शानदार प्रस्तुति देती हैं'.

अबू धाबी में आयोजित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवार्ड्स 2024 का दूसरा दिन सितारों से सजा हुआ था. इस ग्रैंड अवॉर्ड्स फंक्शन में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें हेमा मालिनी, रेखा, सुपरस्टार शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, अनिल कपूर, बॉबी देओल, विक्की कौशल, शाहिद कपूर और कृति सनेन जैसे सितारे शामिल हैं.

तीन दिवसीय समारोह की शुरुआत 27 सितंबर को आईफा के साथ हुई, जो साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री- तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के लिए आयोजित किया गया था. आईफा 2024 का समापन 29 सितंबर को आईफा रॉक्स के साथ होगा. हनी सिंह, शिल्पा राव और शंकर-एहसान-लॉय जैसे कलाकार दर्शकों के लिए लाइव परफॉर्म करेंगे.

ये भी पढ़ें:

हैदराबाद: दिग्गज अदाकारा रेखा ने आईफा 2024 की रात को और भी यादगार बना दिया. दिग्गज एक्ट्रेस अपनी शानदार परफॉर्मेंस से ऑडियंस को सरप्राइज कर दिया. इतना ही नहीं, रेखा के शानदार परफॉर्मेंस ने प्रोग्राम में एक विशेष ऊर्जा भर दी.

रेखा ने आईफा में अपने परफॉर्मेंस से यह साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. एक्ट्रेस ने पिंक कलर का एक खूबसूरत लंहगा चोली पहना था. उन्होंने 20 मिनट से अधिक समय तक एक डांस ग्रुप के साथ परफॉर्मेंस देते हुए हमेशा की तरह खूबसूरत दिखीं.

एक वीडियो में 69 साल की रेखा खूबसूरत अंदाज में 'पिया तोसे नैना लागे रे' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. दूसरे वीडियो में वह 1979 में आई अपनी फिल्म मिस्टर नटवरलाल के गाने 'परदेसिया' पर डांस करती दिख हैं, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर की थी.

आईफा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर रेखा के डांस परफॉर्मेंस की झलकियां साझा की हैं. इन झलकियों ने फैंस और दर्शकों को सिनेमा में उनके सुनहरे दिनों की याद दिला दी. आईफा ने कैप्शन में लिखा है, 'रात उस समय जगमगा उठती है जब प्रतिष्ठित और हमेशा चमकती रहने वाली रेखा नेक्सा आईफा अवार्ड्स 2024 के मंच पर शानदार प्रस्तुति देती हैं'.

अबू धाबी में आयोजित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवार्ड्स 2024 का दूसरा दिन सितारों से सजा हुआ था. इस ग्रैंड अवॉर्ड्स फंक्शन में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें हेमा मालिनी, रेखा, सुपरस्टार शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, अनिल कपूर, बॉबी देओल, विक्की कौशल, शाहिद कपूर और कृति सनेन जैसे सितारे शामिल हैं.

तीन दिवसीय समारोह की शुरुआत 27 सितंबर को आईफा के साथ हुई, जो साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री- तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के लिए आयोजित किया गया था. आईफा 2024 का समापन 29 सितंबर को आईफा रॉक्स के साथ होगा. हनी सिंह, शिल्पा राव और शंकर-एहसान-लॉय जैसे कलाकार दर्शकों के लिए लाइव परफॉर्म करेंगे.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.