हैदराबाद : राम नगरी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में साउथ सिनेमा से कई स्टार्स पहुंचे थे. इसमें मेगास्टार चिरंजीवी अपनी पत्नी सुरेखा और स्टार बेटे राम चरण के साथ नजदीक से राम के दर्शन करने पहुंचे थे. वहीं, चिरंवीजी के छोटे स्टार भाई और पावर स्टार पवन कल्याण भी यहां पहुंचकर अपने आंसू नहीं रोक पाए थे. इनके अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और थलाइवा रजनीकांत ने भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के गवाह बने थे. वहीं, कई स्टार्स ने अपने घर से सोशल मीडिया पर रामलला की मूर्ति की तस्वीर शेयर कर जय श्रीराम के नारे लगाए थे. अब इस कड़ी में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपना दुख साझा किया है.
अल्लू अर्जुन का इमोशनल पोस्ट
बता दें, अल्लू अर्जुन इस ऐतिहासिक इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाए थे. वहीं, अल्लू अर्जुन को इस दिन के लिए न्योता भी नहीं मिला था,लेकिन पुष्पा स्टार को इसका कोई मलाल नहीं हैं, लेकिन उन्हें दुख है कि वह इस इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाए. एक्टर ने आज 23 जनवरी को एक पोस्ट साझा किया है.
अल्लू अर्जुन ने मिस किए रामजी
बता दें, अल्लू अर्जुन ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, इंडिया के लिए क्या दिन है, मुझे राम मंदिर उद्घाटन पर बहुत भावुकता महसूस हो रही है, मुझे लग रहा था कि यह भारत में एक नए युग की शुरुआत हो रही है राम के आने से, मैं अयोध्या में जाना चाहता था, मैं सच में इसे देखना चाहता था, जैसा कि अब दुनिया को सबसे बड़ा तीर्थ स्थान मिल गया है.
अल्लू अर्जुन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपनी आगामी फिल्म पुष्पा 2 से चर्चा में हैं, जो 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढे़ं : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सेरेमनी में मौजूद थीं अनुष्का शर्मा?, वायरल फोटो से घूमा फैंस का दिमाग, जानें सच्चाई |