मुंबई: ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद और उनकी एक्स-वाइफ सुजैन खान की तस्वीर सामने आई हैं. दोनों ने गोवा में पार्टी करते हुए काफी अच्छा समय बिताया है. सबा, सुजैन के बेटे रिहान रोशन के 18वें बर्थडे सेलिब्रेशन मनाने के लिए पार्टी में शिरकत की थी. पार्टी की एक तस्वीर में सुजैन और सबा दोनों एक साथ नजर आ रही है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
हाल ही में सबा, ऋतिक और सुजैन गोवा में थे, जहां उन्होंने अपने रिहान रोशन का 18वां जन्मदिन मनाया. सुजैन ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने एक्स-हसबैंड-एक्टर ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ क्लिक की गई तस्वीर को भी जगह दी हैं.
सुजैन ने कैप्शन में सबा का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है, 'प्यार और सनसाइन के लिए थैंक्यू डार्लिंग सब्बू.' सबा ने सुजैन के पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लेते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है और लिखा है, 'बेस्ट टाइम देने के लिए थैंक्स मेरी सूज'.
2000 में ऋतिक रोशन और सुजैन खान की शादी हुई थी. कपल रह चुके ऋतिक और सुजैन के दो बच्चे भी है, जिनका नाम रिहान और रिधान है. लेकिन किसी वजह से 2014 में उन्होंने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया और तलाक ले लिया. हालांकि वे अभी भी एक अच्छे दोस्त है. दोनों खास पलों पर अक्सर मिलते रहते हैं.