ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'फाइटर' में ऋतिक रोशन की धांसू एंट्री पर बोलीं ऑडियंस- पैसा वसूल, वीडियो देख आप भी कर लेंगे टिकट बुक - Hrithik Roshan entry scene viral

Hrithik Roshan's entry scene viral : आज 25 जनवरी को देश और दुनिया में रिलीज हुई इंडियन सिनेमा की पहली एरियल एक्शन फिल्म फाइटर ने रिलीज होते ही धमाका मचा दिया है. अब फिल्म से ऋतिक रोशन की धांसू एंट्री का सीन वायरल हो गया है.

Hrithik Roshan's entry scene viral
फाइटर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 25, 2024, 12:03 PM IST

मुंबई : ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण जैसे बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लंबे इंतजार के बाद फिल्म फाइटर आखिरकार आज 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हो गई है. ऋतिक के फैंस फिल्म वार के बाद उनकी एक्शन से लबरेज फिल्म का इंतजार कर रहे थे. वहीं, आज ऋतिक एक बार फिर एक्शन अवतार में फाइटर बनकर सिनेमाघरों में उतरे हैं. ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर स्टारर फिल्म फाइटर बीते साल रिलीज होनी थी, लेकिन किसी कारणवश नहीं हो पाई. वहीं, आज रिलीज होकर फाइटर ने सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी है.

कैसी हुई 'फाइटर' में ऋतिक रोशन की एंट्री

वहीं, अब फिल्म से सोशल मीडिया पर क्लिप वायरल हो रही हैं, इसमें से एक क्लिप ऐसी है, जिसमें फिल्म फाइटर में ऋतिक रोशन की धांसू एंट्री दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म फाइटर में ऋतिक रोशन की एंट्री का सीन जमकर वायरल हो रहा है. बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप को शेयर कर एक यूजर ने लिखा है. यह वही जिसका मैं इंतजार कर रहा था फाइटर में ऋतिक रोशन की एंट्री.

ऋतिक रोशन की फिल्म में एंट्री की बात करें तो वह एक फाइटर जेट से अपने ही एक्शन और हैंडसम अंदाज में बाहर निकलते दिख रहे हैं. यह एक ऋतिक के परिचय का सीन है, जिसमें दीपिका पादुकोण, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय अपनी टीम के नये मेंबर पैटी (ऋतिक रोशन) को आते देख उनकी आंखें फटी की फटी रह जाती है.

  • #Fighter soars to new heights in the aerial action genre, delivering a breathtaking blend of superb action and a mind-blowing storyline. Director @justSidAnand vision is executed with finesse, creating an adrenaline rush at its peak.

    Just MINDBLOWING 🔥🔥💥🔥🔥💥

    ⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️ pic.twitter.com/bF4leku8dA

    — Khurram Farooqui 🇮🇳 (@iamkhur) January 25, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, दर्शकों को फिल्म फाइटर बेहद पसंद आ रही है. कई मेगा-ब्लॉकबस्टर तो कई इसे मास्टर पीस बता रहे हैं. बता दें, सिद्धार्थ आनंद और ऋतिक रोशन की जोड़ी की यह दूसरी फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.

ये भी पढे़ं : वर्ल्डवाइड रिलीज हुई 'फाइटर', जानें ओपनिंग डे पर कितना कमाएगी ऋतिक-दीपिका की जोड़ी की पहली फिल्म


मुंबई : ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण जैसे बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लंबे इंतजार के बाद फिल्म फाइटर आखिरकार आज 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हो गई है. ऋतिक के फैंस फिल्म वार के बाद उनकी एक्शन से लबरेज फिल्म का इंतजार कर रहे थे. वहीं, आज ऋतिक एक बार फिर एक्शन अवतार में फाइटर बनकर सिनेमाघरों में उतरे हैं. ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर स्टारर फिल्म फाइटर बीते साल रिलीज होनी थी, लेकिन किसी कारणवश नहीं हो पाई. वहीं, आज रिलीज होकर फाइटर ने सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी है.

कैसी हुई 'फाइटर' में ऋतिक रोशन की एंट्री

वहीं, अब फिल्म से सोशल मीडिया पर क्लिप वायरल हो रही हैं, इसमें से एक क्लिप ऐसी है, जिसमें फिल्म फाइटर में ऋतिक रोशन की धांसू एंट्री दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म फाइटर में ऋतिक रोशन की एंट्री का सीन जमकर वायरल हो रहा है. बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप को शेयर कर एक यूजर ने लिखा है. यह वही जिसका मैं इंतजार कर रहा था फाइटर में ऋतिक रोशन की एंट्री.

ऋतिक रोशन की फिल्म में एंट्री की बात करें तो वह एक फाइटर जेट से अपने ही एक्शन और हैंडसम अंदाज में बाहर निकलते दिख रहे हैं. यह एक ऋतिक के परिचय का सीन है, जिसमें दीपिका पादुकोण, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय अपनी टीम के नये मेंबर पैटी (ऋतिक रोशन) को आते देख उनकी आंखें फटी की फटी रह जाती है.

  • #Fighter soars to new heights in the aerial action genre, delivering a breathtaking blend of superb action and a mind-blowing storyline. Director @justSidAnand vision is executed with finesse, creating an adrenaline rush at its peak.

    Just MINDBLOWING 🔥🔥💥🔥🔥💥

    ⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️ pic.twitter.com/bF4leku8dA

    — Khurram Farooqui 🇮🇳 (@iamkhur) January 25, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, दर्शकों को फिल्म फाइटर बेहद पसंद आ रही है. कई मेगा-ब्लॉकबस्टर तो कई इसे मास्टर पीस बता रहे हैं. बता दें, सिद्धार्थ आनंद और ऋतिक रोशन की जोड़ी की यह दूसरी फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.

ये भी पढे़ं : वर्ल्डवाइड रिलीज हुई 'फाइटर', जानें ओपनिंग डे पर कितना कमाएगी ऋतिक-दीपिका की जोड़ी की पहली फिल्म


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.