मुंबई : बॉलीवुड की 'लेडी दबंग' सोनाक्षी सिन्हा की उनके कथित बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी की खबरों खूब जोर पकड़ा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी और जहीर आगामी 23 जून को शादी करने जा रहे हैं. शादी की तेजी से फैल रही खबरों पर अभी तक ऑफिशियल एलान का इंतजार है , लेकिन इधर रैप की दुनिया के पहले 'बादशाह' हनी सिंह ने सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की खबरों पर मुहर लगा दी है. सिंगर और रैपर ने बीती रात सोशल मीडिया पोस्ट में इसका खुलासा किया है. हनी सिंह ने यह भी कहा है कि वह सोनाक्षी और जहीर की शादी जरूर अटैंड करेंगे.
कहीं भी होंगे लेकिन शादी में जाएंगे हनी सिंह
हनी सिंह ने बीती रात एक इंस्टास्टोरी शेयर की और उसमें लिखा है, मैं लंदन में अपना पहला सॉन्ग शूट करने जा रहा हूं, लेकिन मैं आपको यकीन दिला दूं कि मैं मेरी बेस्ट फ्रेंड सोनाक्षी सिन्हा की शादी में जरूर आऊंगा, क्योंकि उन्होंने मेरे करियर में खूब मदद की है, और टफ टाइम में मेरी मदद भी की है, पावर कपल को मेरी शुभकामनाएं, सोना एंड जहीर, भोलेनाथ का आप आशीर्वाद बना रहे.
हनी सिंह और सोनाक्षी का गाना
बता दें, सोनाक्षी सिन्हा को हनी सिंह के हिट सॉन्ग 'देसी कलाकार' में देखा गया था. यह गाना काफी हिट रहा था और गाने में सोनाक्षी और हनी सिंह की जोड़ी को भी खूब लाइक मिले थे.
बता दें, सोनाक्षी सिन्हा को लेकर कहा जा रहा है कि वह आगामी 23 जून को अपनी कथित बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी करने जा रही हैं, लेकिन अभी तक इसका ऑफिशियल एलान नहीं हुआ है.
ये भी पढे़ं :
|