मुंबई : टीवी की खूबसूरत हसीना हिना खान कैंसर के ट्रीटमेंट के बाद एक बार फिर अपने काम पर लौट चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हिना खान बेहद सुंदर दिख रही हैं. हिना खान इस वीडियो में बता रही हैं कि कैंसर के ट्रीटमेंट के बाद वह पहली बार काम पर लौटी हैं. गौरतलब है कि हाल ही में हिना खान ने खुद को ब्रेस्ट कैंसर होने का सोशल मीडिया पर एलान किया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने कीमोथेरेपी होने की अपडेट भी फैंस को दी थी.
आज 15 जुलाई को हिना खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने नए प्रोजेक्ट पर काम करती दिख रही हैं. हिना खान ने क्रीम रंग का कॉस्ट्यूम पहना है और विग लगाई हुई है. इस वीडियो में हिना खान बता रही हैं कि वह अपने कैंसर के ट्रीटमेंट के बाद पहली बार काम पर लौटी हैं. हिना ने कहा है कि वह अपने जख्मों को छिपाने की कोशिश कर रही हैं.
हिना खान लंबा पोस्ट
हिना ने लिखा है, इलाज के बाद मेरा पहला असाइनमेंट, यह चैलेंजिंग हैं, खासकर तब जब लाइफ में बड़ा चैलेंज हो, इसलिए खुद को बड़ा ब्रेक दो, यह ओके है, आप इसे डिजर्व करते हैं, लेकिन अच्छे दिनों में अपनी जिंदगी जीना ना भूलें, कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन अच्छे दिनों कितने दिनों के लिए हैं, लेकिन वह अहम होते हैं, बदलाव, नई राह, विभिन्नताओं को स्वीकारों और नॉर्मल बनो'.
सबकुछ भुलाकर काम पर लौटीं हिना खान
हिना ने आगे लिखा है, मैं सबकुछ भुलाकर आगे बढ़ा रही हूं, क्योंकि मुझे पता है कि मुझे क्या करना है, मुझे मेरे काम से प्यार है और जब मैं काम करती हूं तो मुझे अपने सपनों से प्यार होता है, यही मेरी लाइफ की सबसे बड़ी प्रेरणा है, मैं काम करते रहना चाहती हूं, कई लोग हेल्थ इश्यू होने के बाद भी काम पर जाते हैं, मैं भी वैसी ही हूं, मैं कुछ तकलीफों से दो चार हुई हूं, लेकिन इससे मेरा नजरिया बदला है'.
हिना आगे लिखती हैं, आपकी जानकारी के लिए बता हूं, मैं इलाज अभी भी जारी है, लेकिन मैं हमेशा अस्पताल में नहीं रहूंगी, तो आप भी ऐसा करें और जिंदगी को नॉर्मल बनाएं, वही करो जो आपको खुशी देता हो, और उन सभी लोगों को जो इस बीमारी से जूझ रही हैं, याद करे यह आपकी कहानी है, आपको फैसला लेना है कि आपको क्या करना है, हार मत मानों बल्कि यह देखों कि आगे क्या कर सकते हैं. आपका काम और जुनून अगर आप नहीं जानते हैं, तो इसकी तलाश करो, लेकिन याद रहे, खुद को वही काम दो जिसके आप लायक हैं, क्योंकि जो काम हमें पसंद होता है और वो हम करें तो खुशी होती है, इसे स्वीकार करें, अपनाएं और इसे सामान्य बनाएं.
ये भी पढ़ें :