ETV Bharat / entertainment

WATCH : 450 रु पर हुई थी कैब ड्राइवर से विक्रांत मैसी की लड़ाई, अब सामने आया विवाद का पूरा सच - Vikrant Massey - VIKRANT MASSEY

Vikrant Massey : 12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी का कैब ड्राइवर से ज्यादा किराया मांगने पर झगड़ा हो गया था और इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और अब इस झगड़े का सच सामने आ गया है.

Vikrant Massey
विक्रांत मैसी (Vikrant Massey- Instagram)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 10, 2024, 12:34 PM IST

मुंबई : फिल्म '12वीं फेल' फेम विक्रांत मैसी उस वक्त तेजी से चर्चा में आ गए थे, जब एक कैब ड्राइवर के ज्यादा किराया मांगने पर उनका उससे जुबानी झगड़ हो गया था. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से फैला और चारों ओर लोगों ने कैब ड्राइवर पर तरस खाते हुए एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया था. अब इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आ गई है. दरअसल, विक्रांत मैसी ने एक न्यू कैब लॉन्चिंग की प्रमोशन लिए यह सारा खेल रचा था. अब सोशल मीडिया पर एक्टर का इस कैब लॉन्चिंग इवेंट से वीडियो सामने आया है.

इस वीडियो में एक्टर ने ऑलिव कलर स्वेटशर्ट और बेज कलर पैंट पहनी हुई है. वहीं, हैवी बियर्ड लुक में एक्टर दमदार दिख रहे हैं. विक्रांत का कैब ड्राइवर से झगड़े वाला वीडियो दावा करता है कि उनकी कंपनी अन्य कंपनियों की तरह मनमानी नहीं करेगी और यात्रियों से उचित किराया ही लेगी.

क्या था वीडियो यहां जानें ?

सोशल मीडिया वायरल इस वीडियो में विक्रांत को कैब में बैठे देखा जा रहा है. वहीं, ड्राइवर कहता है, सर जो किराया दिख रहा है, वो तो देना पड़ेगा'. इसके जवाब में विक्रांत ड्राइवर को बोलते हैं, जब हम चले थे तो 450 रुपये थे इतना कैसे बढ़ गया?. इस पर ड्राइवर कहता है, मतलब आप किराया नहीं देंगे. फिर विक्रांत कहते हैं, क्यों देंगे भाई, चिल्ला क्यों रहे हो?.

ड्राइवर ने कैमरे की ओर मुंह कर कहा, मेरा नाम आशीष है और मैंने अपने पैसेंजर को उनकी बताई जगह पर पहुंचा दिया है और वो मुझे पैसे नहीं दे रहे हैं और मुझसे बहसबाजी कर रहे हैं उल्टा और गाली-गलौज भी कर रहे हैं.

इसके बाद एक्टर और कैब ड्राइवर के बीच किराए लेकर तगड़ी बहस हो जाती है और ड्राइवर कहता है कि यह एप वालों की मनमानी है. इस पर विक्रांत कहते हैं कि मैं यही तो कह रहा हूं कि यह मनमानी क्यों कर रहे हैं.

इसके बाद ड्राइवर कहता है, सर आप इतना पैसा कमाते हैं और फिर भी पैसा नहीं दे रहे हैं. फिर विक्रांत कहते हैं, भाई मेहनत का कमा रहा हूं, ऐसे कैसे दे दूं.

इसलिए अब विक्रांत के फैंस को टेंशन लेने की जरुरत नहीं हैं, क्योंकि एक यह कैब प्रमोशनल वीडियो था.

ये भी पढे़ं : अनाउंस से पहले ही कानूनी पचड़े में फंसी रणबीर कपूर की 'रामायण', KGF एक्टर यश करेंगे मदद? - Ramayana Lands In Legal Trouble

मुंबई : फिल्म '12वीं फेल' फेम विक्रांत मैसी उस वक्त तेजी से चर्चा में आ गए थे, जब एक कैब ड्राइवर के ज्यादा किराया मांगने पर उनका उससे जुबानी झगड़ हो गया था. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से फैला और चारों ओर लोगों ने कैब ड्राइवर पर तरस खाते हुए एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया था. अब इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आ गई है. दरअसल, विक्रांत मैसी ने एक न्यू कैब लॉन्चिंग की प्रमोशन लिए यह सारा खेल रचा था. अब सोशल मीडिया पर एक्टर का इस कैब लॉन्चिंग इवेंट से वीडियो सामने आया है.

इस वीडियो में एक्टर ने ऑलिव कलर स्वेटशर्ट और बेज कलर पैंट पहनी हुई है. वहीं, हैवी बियर्ड लुक में एक्टर दमदार दिख रहे हैं. विक्रांत का कैब ड्राइवर से झगड़े वाला वीडियो दावा करता है कि उनकी कंपनी अन्य कंपनियों की तरह मनमानी नहीं करेगी और यात्रियों से उचित किराया ही लेगी.

क्या था वीडियो यहां जानें ?

सोशल मीडिया वायरल इस वीडियो में विक्रांत को कैब में बैठे देखा जा रहा है. वहीं, ड्राइवर कहता है, सर जो किराया दिख रहा है, वो तो देना पड़ेगा'. इसके जवाब में विक्रांत ड्राइवर को बोलते हैं, जब हम चले थे तो 450 रुपये थे इतना कैसे बढ़ गया?. इस पर ड्राइवर कहता है, मतलब आप किराया नहीं देंगे. फिर विक्रांत कहते हैं, क्यों देंगे भाई, चिल्ला क्यों रहे हो?.

ड्राइवर ने कैमरे की ओर मुंह कर कहा, मेरा नाम आशीष है और मैंने अपने पैसेंजर को उनकी बताई जगह पर पहुंचा दिया है और वो मुझे पैसे नहीं दे रहे हैं और मुझसे बहसबाजी कर रहे हैं उल्टा और गाली-गलौज भी कर रहे हैं.

इसके बाद एक्टर और कैब ड्राइवर के बीच किराए लेकर तगड़ी बहस हो जाती है और ड्राइवर कहता है कि यह एप वालों की मनमानी है. इस पर विक्रांत कहते हैं कि मैं यही तो कह रहा हूं कि यह मनमानी क्यों कर रहे हैं.

इसके बाद ड्राइवर कहता है, सर आप इतना पैसा कमाते हैं और फिर भी पैसा नहीं दे रहे हैं. फिर विक्रांत कहते हैं, भाई मेहनत का कमा रहा हूं, ऐसे कैसे दे दूं.

इसलिए अब विक्रांत के फैंस को टेंशन लेने की जरुरत नहीं हैं, क्योंकि एक यह कैब प्रमोशनल वीडियो था.

ये भी पढे़ं : अनाउंस से पहले ही कानूनी पचड़े में फंसी रणबीर कपूर की 'रामायण', KGF एक्टर यश करेंगे मदद? - Ramayana Lands In Legal Trouble
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.