ETV Bharat / entertainment

HBD Jitu Bhaiya: कभी बेरोजगारी से परेशान जितेंद्र ने TVF से की शुरुआत, जानें 'जीतू भैया' कैसे बने OTT सेंसेशन - Happy Birthday Jitendra Kumar

author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 1, 2024, 5:37 PM IST

Updated : Sep 1, 2024, 5:55 PM IST

HBD Jitendra Kumar: एक्टर जितेंद्र कुमार आज अपना 34 वां जन्मदिन मना रहे हैं जो आज ओटीटी सेंसेशन हैं लेकिन एक टाइम ऐसा भी था जब वे बेरोजगारी से जूझ रहे थे. आइए आपको रुबरु करवाते हैं उनकी जर्नी से.

Jitendra Kumar Birthday
जितेंद्र कुमार बर्थडे (Instagram (jitendrak1))

मुंबई: ओटीटी के सबसे सफलतम चेहरों में से एक जितेंद्र कुमार आज 1 सितंबर को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अभी वे ओटीटी पर एक सेंसेशनल सेलेब्रिटी हैं लेकिन एक वक्त था जब वे बेरोजगार थे और काम के लिए काफी परेशान थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि कैसे TVF (द वायरल फीवर) की वजह से उनकी जिंदगी बदली.

TVF से खुली किस्मत

इंटरव्यू में कुमार ने बताया कि TVF उनकी जिंदगी में उस समय आया जब उनके पास करने के लिए कोई और काम नहीं था और वह नौकरी के लिए बेताब थे. जितेंद्र ने बताया कि बेरोजगारी सबसे बड़ी शिक्षक है और इस दौर में लोग हताश होकर कोई भी नौकरी चुन लेते हैं. उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब वे आईआईटी से निकले ही थे और नौकरी की तलाश में थे, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. उन्होंने बताया मैंने 4-5 महीने तक लगातार ईमेल और सीवी भेजे लेकिन कुछ भी काम नहीं कर रहा था. मेरे आस-पास के सभी लोगों को अच्छी नौकरी और बढ़िया पैकेज मिल रहे थे, लेकिन मुझे नहीं मिला. जितेंद्र कुमार ने बताया कि उस वक्त उन्होंने टीवीएफ जॉइन किया जहां एक्टिंग के मौकों के साथ ही दूसरे काम भी संभालना था.

कोटा फैक्ट्री ने दिलाई पहचान

टीवीएफ जॉइन के बाद उन्होंने परमानेंट रूममेट्स, टीवीएफ पिचर्स, टीवीएफ बैचलर्स, इम्मैच्योर और टीवीएफ ट्रिपलिंग समेत कई शो में काम किया. जिसके बाद उन्हें कोटा फैक्ट्री से बड़ा ब्रेक मिला. इस शो के बाद उनका जीतू भैया का कैरेक्टर काफी फेमस हो गया. शो के लॉन्च होने के एक साल बाद ही, जितेंद्र को पंचायत मिली जिसने काफी सुर्खियां बटोरीं. इन दोनों शो ने जितेंद्र के करियर की दिशा बदल दी और वे एक सफल एक्टर बन गए.

कुमार ने 2014 में गॉन केश में एक छोटी सी भूमिका से बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत की. जिसके बाद शुभ मंगल सावधान में आयुष्मान खुराना के अपोजिट रोल प्ले किया जो काफी पॉपुलर हुआ. अब जितेंद्र कुमार ओटीटी की दुनिया का एक जाना माना चेहरा बन चुके हैं और दर्शक उन्हें ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन पर देखना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: ओटीटी के सबसे सफलतम चेहरों में से एक जितेंद्र कुमार आज 1 सितंबर को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अभी वे ओटीटी पर एक सेंसेशनल सेलेब्रिटी हैं लेकिन एक वक्त था जब वे बेरोजगार थे और काम के लिए काफी परेशान थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि कैसे TVF (द वायरल फीवर) की वजह से उनकी जिंदगी बदली.

TVF से खुली किस्मत

इंटरव्यू में कुमार ने बताया कि TVF उनकी जिंदगी में उस समय आया जब उनके पास करने के लिए कोई और काम नहीं था और वह नौकरी के लिए बेताब थे. जितेंद्र ने बताया कि बेरोजगारी सबसे बड़ी शिक्षक है और इस दौर में लोग हताश होकर कोई भी नौकरी चुन लेते हैं. उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब वे आईआईटी से निकले ही थे और नौकरी की तलाश में थे, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. उन्होंने बताया मैंने 4-5 महीने तक लगातार ईमेल और सीवी भेजे लेकिन कुछ भी काम नहीं कर रहा था. मेरे आस-पास के सभी लोगों को अच्छी नौकरी और बढ़िया पैकेज मिल रहे थे, लेकिन मुझे नहीं मिला. जितेंद्र कुमार ने बताया कि उस वक्त उन्होंने टीवीएफ जॉइन किया जहां एक्टिंग के मौकों के साथ ही दूसरे काम भी संभालना था.

कोटा फैक्ट्री ने दिलाई पहचान

टीवीएफ जॉइन के बाद उन्होंने परमानेंट रूममेट्स, टीवीएफ पिचर्स, टीवीएफ बैचलर्स, इम्मैच्योर और टीवीएफ ट्रिपलिंग समेत कई शो में काम किया. जिसके बाद उन्हें कोटा फैक्ट्री से बड़ा ब्रेक मिला. इस शो के बाद उनका जीतू भैया का कैरेक्टर काफी फेमस हो गया. शो के लॉन्च होने के एक साल बाद ही, जितेंद्र को पंचायत मिली जिसने काफी सुर्खियां बटोरीं. इन दोनों शो ने जितेंद्र के करियर की दिशा बदल दी और वे एक सफल एक्टर बन गए.

कुमार ने 2014 में गॉन केश में एक छोटी सी भूमिका से बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत की. जिसके बाद शुभ मंगल सावधान में आयुष्मान खुराना के अपोजिट रोल प्ले किया जो काफी पॉपुलर हुआ. अब जितेंद्र कुमार ओटीटी की दुनिया का एक जाना माना चेहरा बन चुके हैं और दर्शक उन्हें ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन पर देखना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 1, 2024, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.