हैदराबाद : हर्षाली मल्होत्रा जिन्हें सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में छोटी सी मुन्नी के रोल में देखा गया था, वह अपनी 10वीं की बोर्ड की परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास हो गई हैं. बीती 12 मई को सीबीएसई ने 10वीं की बोर्ड की परीक्षा का परिणाम घोषित किया था. अब हर्षाली ने अपना रिजल्ट अपने फैंस के साथ शेयर किया है. हर्षाली आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती थीं और अब उन्होंने अपनी शिक्षा से ट्रोल्स का मुंह बंद कर दिया है.
बता दें, हर्षाली ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को अपने रिजल्ट की गुडन्यूज दी है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स के कुछ कमेंट्स भी इंगित किए हैं. इन सवालों में एक ने लिखा है बोर्ड्स के एग्जाम है पढ़ लो, रील बनाकर एग्जाम पास नहीं होते हैं'. एक और यूजर ने लिखा था, पूरे दिन रील ही बनाती रहती हो, तो वहीं किसी ने लिखा कथक क्लास जाओगी तो पास कैसे हो पाओगी. आपको बता दें, हर्षाली के 10वीं में 83 प्रतिशत मार्क्स आए हैं.
हर्षाली ने जो वीडियो शेयर किया है, उसके कैप्शन में लिखा है, अपने डांस से सुधार करने से लेकर अपनी एजुकेशन में सक्सेस हासिल करने तक, मैं सहीं संतुलन बनाने में कामयाब रही, 83 फीसदी स्कोर', कौन कहता है कि आप रील और रियल दुनिया में पैर नहीं जमा सकते हैं, उन सभी को हार्दिक धन्यवाद, जिन्होंने मुझपर विश्वास किया और अपना अटूट समर्थन देते रहना'.
बता दें, फिल्म हर्षाली ने साल 2015 में रिलीज हुई सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में एक छोटी बच्ची का रोल प्ले किया था, जिससे उन्हें खूब फेम मिला था.
ये भी पढ़ें : OMG! इतना बदलाव,इतनी बदल गईं 'देसी' और 'बूम-बूम गर्ल', पहले कुछ ऐसी दिखती थीं - Priyanka Chopra Katrina Kaif |