मुंबई: ग्लैमर से भरी बॉलीवुजड इंडस्ट्री में कई ऐसे किस्से हैं जिनको सुनकर आप भी कहेंगे कि ऐसा भी कुछ हो सकता है. हम अक्सर सुनते आए हैं कि किसी एक्टर को उसके करियर के शुरूआती दिनों में अपने लुक की वजह से कोई काम नहीं मिला या उन्हें अपनी पर्सनालिटी की वजह से मनचाहे रोल के लिए रिजेक्शन झेलना पड़ा. लेकिन क्या कभी आपने ये सुना है कि किसी एक्टर या एक्ट्रेस को उनके गुड लुक्स या अच्छा दिखने की वजह से रिजेक्ट किया गया. जी हां आज हम आपको ऐसे एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपने गुड लुक्स की वजह से रिजेक्ट किया गया. आइए देखते हैं लिस्ट...
कृति सेनन
नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस कृति सेनन के करियर में एक ऐसा दौर भी आया था जब उन्हें रिजेक्शन मिला वो भी अपने गुड लुक्स की वजह से. अपने करियर के शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए कृति ने बताया- अपने शुरुआती दिनों में मुझे काम मिलने में काफी परेशानी हुई, मैं उस वक्त बहुत मुश्किल में थी क्योंकि खुद को बिजी रखने के लिए कोई काम नहीं था. मैं कई बार रो भी देती थी, क्योंकि कई बार मुझे काम ना देने के ऐसे बहाने दिए जाते थे जिन्हें समझ पाना थोड़ा मुश्किल था. जैसे एक बार मेकर्स ने मुझे कहा कि इस रोल के लिए तुम कुछ ज्यादा ही सुंदर हो इसीलिए इसमें तुम्हें नहीं रख सकते. लेकिन फिर भी मैंने हिम्मत नहीं हारी.
दिया मिर्जा
दिया मिर्जा को उनकी एक्टिंग और सिम्पलीसिटी के लिए जाना जाता है. लेकिन उन्हें ज्यादा सुंदर होने की वजह से कुछ रोल्स खोने का अफसोस है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि कोई भी स्टीरियोटाइप अच्छा नहीं होता. मैं जिस तरह दिखती हूं वह मेरी एक्टिंग के करियर के लिए नुकसानदायक रहा है. कई बार मुझे किसी रोल के लिए इसीलिए नहीं लिया गया क्योंकि मैं बहुत अच्छी दिखती हूं जो कि थोड़ा अजीब है.
डिनो मोरिया
विक्रम भट्ट की फिल्म राज (2002) में अपनी एक्टिंग और लुक के लिए पहचाने जाने वाले डिनो मोरिया को भी अपने गुड लुक्स की वजह से रिजेक्श झेलना पड़ा था. उन्होंने कहा कि उनके लुक को कास्टिंग करने वाले लोगों ने उन्हें फिल्मों में न लेने के बहाने के तौर पर इस्तेमाल किया. उन्होंने खुलासा करते हुए कहा, 'कुछ कास्टिंग डायरेक्टर बहाने बनाते हैं और उन्होंने मुझे अलग नजरिए से नहीं देखा. मुझे बस कुछ लोगों से यह फीडबैक मिलता है कि आप अच्छे दिखते हैं.
हर्षवर्धन
अनिल कपूर के बेटे और एक्टर हर्षवर्धन कपूर ने हाल ही में बताया कि उन्हें 'लाइफ ऑफ पाई' में इसलिए काम नहीं दिया गया था क्योंकि वह 'बहुत सुंदर' थे. 2012 में आई इस एडवेंचर-फिल्म में सूरज शर्मा और इरफान ने लीड रोल प्ले किया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा- मेरा लाइफ ऑफ पाई के लिए ऑडिशन अच्छा हुआ था. लेकिन मेकर्स ने यह कहकर मुझे फिल्म में नहीं लिया कि मैं इस रोल के लिए ज्यादा सुंदर दिखता हूं. क्योंकि पाई का कैरेक्टर पुदुच्चेरी या साउथ से था. मैं ज्यादा मॉडर्न दिखता हूं इसीलिए मुझे यह रोल नहीं मिला.
संजीदा शेख
हाल ही में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में अपने रोल वहीदा के रोल के लिए तारीफें बटोरने वाली एक्ट्रेस संजीदा शेख को भी अपनी खूबसूरती की वजह से रिजेक्शन झेलना पड़ा था. हाल ही के एक इंटरव्यू में संजीदा ने बताया कि उन्हें अपने गुड लुक्स की वजह से स्टीरियोटाइप किया गया था. उन्होंने बताया कि उन्हें कई रोल्स खोने का अफसोस है अपने गुड लुक्स की वजह से.