ETV Bharat / entertainment

राम चरण की फिल्म RC 16 में हुई इस साउथ सुपरस्टार की एंट्री, मेकर्स ने बर्थडे विश कर जारी किया पोस्टर - Happy Birthday Shiva Rajkumar - HAPPY BIRTHDAY SHIVA RAJKUMAR

Happy Birthday Shiva Rajkumar: कन्नड़ सुपरस्टार शिवा राजकुमार 'आरसी16' की स्टार कास्ट में शामिल हो गए हैं. मेकर्स फिल्म से एक्टर का पोस्टर जारी कर उन्हें जन्मदिन का तोहफा दिया है. इस फिल्म से वह ग्लोबल स्टार राम चरण और जाह्नवी कपूर के साथ टॉलीवुड में डेब्यू करेंगे.

Shiva Rajkumar joins RC16
'आरसी16' टीम में शामिल हुए शिवा राजकुमार (IMAGE- ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 12, 2024, 12:39 PM IST

हैदराबाद: कन्नड़ सुपरस्टार शिवा राजकुमार आज, 12 जुलाई को अपना 62वां जन्मदिन मना रहा है. इस खास अवसर पर 'आरसी16' के मेकर्स ने उन्हें खास तोहफा दिया है. मेकर्स ने फिल्म से स्टार का पोस्टर जारी कर उनके फैंस को सरप्राइज दिया है. साउथ सुपरस्टार राम चरण और जाह्नवी कपूर के साथ शिवा राजकुमार भी टॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.

आज, 12 को माइथ्री मूवी मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर आरसी16 से शिव राजकुमार का पोस्टर जारी कर उन्हें बर्थडे विश किया है. मेकर्स ने टीम में कन्नड़ स्टार का स्वागत करते हुए कैप्शन में लिखा है, ''करुणादा चक्रवर्ती' शिवा राजकुमार का एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए स्वागत है यह रोल उनके अनुरूप है. टीम आरसी16 शिवन्ना को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देती है.'

एक इंटरव्यू में शिव राजकुमार ने आरसी16 को लेकर पुष्टि की थी. उन्होंने बताया हिंट दिया था कि वे इस फिल्म का हिस्सा होंगे. फिल्म में उनकी अहम भूमिका होगी. उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि उन्होंने 2 फिल्में साइन की है, जिसमें एक तमिल है और दूसरी तेलुगु. उन्होंने बताया था कि तेलुगु फिल्म में वे राम चरण के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे. फिल्म को डायरेक्ट करने के सवाल पर उन्होंने उप्पेना के निर्देशक बुची बाबू सना का नाम लिया था.

'आरसी16' के बारे में
'आरसी16' राम चरण और जाह्नवी कपूर की अस्थायी टाइटल का नाम है. जिसमें पीरियड ड्रामा का मिश्रण देखने को मिलेगा. फिल्म कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार की टॉलीवुड डेब्यू है. माइथ्री मूवी मेकर्स, वृद्धि सिनेमा और सुकुमार राइटिंग्स की निर्मित, आरसी 16 में एआर रहमान ने संगीत दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: कन्नड़ सुपरस्टार शिवा राजकुमार आज, 12 जुलाई को अपना 62वां जन्मदिन मना रहा है. इस खास अवसर पर 'आरसी16' के मेकर्स ने उन्हें खास तोहफा दिया है. मेकर्स ने फिल्म से स्टार का पोस्टर जारी कर उनके फैंस को सरप्राइज दिया है. साउथ सुपरस्टार राम चरण और जाह्नवी कपूर के साथ शिवा राजकुमार भी टॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.

आज, 12 को माइथ्री मूवी मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर आरसी16 से शिव राजकुमार का पोस्टर जारी कर उन्हें बर्थडे विश किया है. मेकर्स ने टीम में कन्नड़ स्टार का स्वागत करते हुए कैप्शन में लिखा है, ''करुणादा चक्रवर्ती' शिवा राजकुमार का एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए स्वागत है यह रोल उनके अनुरूप है. टीम आरसी16 शिवन्ना को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देती है.'

एक इंटरव्यू में शिव राजकुमार ने आरसी16 को लेकर पुष्टि की थी. उन्होंने बताया हिंट दिया था कि वे इस फिल्म का हिस्सा होंगे. फिल्म में उनकी अहम भूमिका होगी. उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि उन्होंने 2 फिल्में साइन की है, जिसमें एक तमिल है और दूसरी तेलुगु. उन्होंने बताया था कि तेलुगु फिल्म में वे राम चरण के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे. फिल्म को डायरेक्ट करने के सवाल पर उन्होंने उप्पेना के निर्देशक बुची बाबू सना का नाम लिया था.

'आरसी16' के बारे में
'आरसी16' राम चरण और जाह्नवी कपूर की अस्थायी टाइटल का नाम है. जिसमें पीरियड ड्रामा का मिश्रण देखने को मिलेगा. फिल्म कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार की टॉलीवुड डेब्यू है. माइथ्री मूवी मेकर्स, वृद्धि सिनेमा और सुकुमार राइटिंग्स की निर्मित, आरसी 16 में एआर रहमान ने संगीत दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.