ETV Bharat / entertainment

आमिर खान की बेटी इरा खान का बर्थडे, पति ने खास अंदाज में किया विश, शेयर की शादी की अनदेखी फोटो - Ira Khan birthday - IRA KHAN BIRTHDAY

Nupur Shikhare and Ira Khan : आमिर खान की बेटी इरा खान को उनके हसबैंड ने बर्थडे विश किया है और मेकअप रूम से शादी की अनदेखी तस्वीर भी शेयर की है.

Nupur Shikhare and Ira Khan
इरा खान (nupur_popeye- nstagram)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 8, 2024, 12:25 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के लिए आज बहुत बड़ा दिन है. आज 8 मई को उनकी लाडली बेटी इरा खान का बर्थडे है. आज 8 मई को इरा खान 27 साल की हो गई हैं. इरा ने मौजूदा साल में अपने जिम ट्रेनर बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे से शादी रचाई है. इरा-नुपुर की शादी राजस्थान में बेहद आलीशान अंदाज में हुई थी और अब नुपुर ने अपनी खूबसूरत पत्नी इरा खान को बर्थडे विश किया है. नुपुर ने इरा खान को बर्थडे विश एक खूबसूरत अनदेखी तस्वीर भी शेयर की है, जोकि कपल के वेडिंग फेस्टिविटिज की है.

Nupur Shikhare and Ira Khan
इरा खान का बर्थडे (nupur_popeye- nstagram)

शेयर की शादी की तस्वीर

नुपुर ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी इरा खान को बर्थडे विश कर लिखा है, हैप्पी बर्थडे माय लव, मैं आपको बहुत प्यार करता हूं'. वहीं, नुपुर ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह ऑल ब्लैक लुक में दिख रहे हैं और इरा खान की शादी का लाल दुपट्टा अपने कंधो पर लपेटा हुआ है. वहीं, इरा खान के हाथ शादी की मेहंदी से रचे हैं और ब्लैक रंग की पैंट पर लहंगे का लाल रंग का ब्लाउज पहना हुआ है. वहीं, यह खूबसूरत कपल विक्ट्री पोज देता दिख रहा है.

इरा खान ने भी लुटाया प्यार

वहीं, इरान खान ने इस तस्वीर को शेयर कर प्यार लुटाया है. बता दें, बीती 3 जनवरी 2024 को आमिर खान ने अपनी बेटी इरा खान की शादी अपने फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे से की थी. नुपुर कोरानाकाल के दौरान लगे लॉकडाउन में आमिर खान के घर पर ही रहकर एक्टर को फिटनेस गोल दे रहे थे.

ये भी पढे़ं : 'माय अर्ली वैलेंटाइन', इरा खान के सामने नुपूर ने यूं किया अपने प्यार का इजहार, देखें तस्वीरें

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के लिए आज बहुत बड़ा दिन है. आज 8 मई को उनकी लाडली बेटी इरा खान का बर्थडे है. आज 8 मई को इरा खान 27 साल की हो गई हैं. इरा ने मौजूदा साल में अपने जिम ट्रेनर बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे से शादी रचाई है. इरा-नुपुर की शादी राजस्थान में बेहद आलीशान अंदाज में हुई थी और अब नुपुर ने अपनी खूबसूरत पत्नी इरा खान को बर्थडे विश किया है. नुपुर ने इरा खान को बर्थडे विश एक खूबसूरत अनदेखी तस्वीर भी शेयर की है, जोकि कपल के वेडिंग फेस्टिविटिज की है.

Nupur Shikhare and Ira Khan
इरा खान का बर्थडे (nupur_popeye- nstagram)

शेयर की शादी की तस्वीर

नुपुर ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी इरा खान को बर्थडे विश कर लिखा है, हैप्पी बर्थडे माय लव, मैं आपको बहुत प्यार करता हूं'. वहीं, नुपुर ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह ऑल ब्लैक लुक में दिख रहे हैं और इरा खान की शादी का लाल दुपट्टा अपने कंधो पर लपेटा हुआ है. वहीं, इरा खान के हाथ शादी की मेहंदी से रचे हैं और ब्लैक रंग की पैंट पर लहंगे का लाल रंग का ब्लाउज पहना हुआ है. वहीं, यह खूबसूरत कपल विक्ट्री पोज देता दिख रहा है.

इरा खान ने भी लुटाया प्यार

वहीं, इरान खान ने इस तस्वीर को शेयर कर प्यार लुटाया है. बता दें, बीती 3 जनवरी 2024 को आमिर खान ने अपनी बेटी इरा खान की शादी अपने फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे से की थी. नुपुर कोरानाकाल के दौरान लगे लॉकडाउन में आमिर खान के घर पर ही रहकर एक्टर को फिटनेस गोल दे रहे थे.

ये भी पढे़ं : 'माय अर्ली वैलेंटाइन', इरा खान के सामने नुपूर ने यूं किया अपने प्यार का इजहार, देखें तस्वीरें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.