ETV Bharat / entertainment

करण जौहर का 52वां बर्थडे, टॉप 5 मूवी के साथ जानें स्टार मेकर की अपकमिंग फिल्में और वे-सीरीज के बारे में - Happy Birthday Karan Johar - HAPPY BIRTHDAY KARAN JOHAR

Happy Birthday Karan Johar : डायरेक्टर ऑफ द ईयर करण जौहर आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर बात करेंगे करण जौहर की टॉप मूवी के साथ-साथ अपकमिंग फिल्में और वेब-सीरीज के बारे में.

Happy Birthday Karan Johar
करण जौहर (IMAGE- INSTAGRAM)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 25, 2024, 9:42 AM IST

Updated : May 25, 2024, 10:16 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के पॉपुलर और हिट फिल्ममेकर करण जौहर आज 25 मई को 52 साल के हो गए हैं. करण जौहर को बॉलीवुड का किंगमेकर कहे तो गलत नहीं होगा. कई स्टार किड्स को बॉलीवुड में लॉन्च करने के चलते उनपर नेपोटिज्म का सबसे बड़ा ठप्पा लगा हुआ है. करण जौहर अब बॉलीवुड में अब डायरेक्टर की कम और फिल्म प्रोड्यूसर की ज्यादा भूमिका में हैं. बात करेंगे उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में हैं.

करण जौहर का बॉलीवुड में अबतक का सफर

करण जौहर ने बतौर एसिस्टेंड डायरेक्टर काम करना शुरू किया था और अपनी डेब्यू डायरेक्शनल फिल्म कुछ-कुछ होता है से धमाका किया था. इस फिल्म से करण जौहर को बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग हॉलसम एंटरटेनमेंट का नेशनल अवार्ड मिला था. कुछ-कुछ होता है से पहले करण ने शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म दिलवाले दुल्हिया ले जाएंगे में बतौर सपोर्टिंग एक्टर और एसिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था.

करण जौहर की टॉप मूवीज

कुछ-कुछ होता है (1998)

कभी खुशी कभी गम (2001)

कल हो ना हो (2003) बतौर प्रोड्यूसर

माई नेम इज खान (2010)

अग्निपथ (2012) प्रोड्यूसर

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (2023)

इन फिल्मों में की एक्टिंग

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1993)

ओम शांति ओम (2007)

लक बाय चांस (2009)

बॉम्बे वेलवेट (2015)

करण जौहर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

मिस्टर एंड मिसेज माही (रिलीज डेट 31 मई 2024)

ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 (रणबीर कपूर आलिया भट्ट)

जिगरा (आलिया भट्ट और वेदांग रैना)

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (वरुण धवन और जाह्नवी कपूर )

किल (31 मई 2025)

इंडियन 2 (बतौर प्रोड्यूसर)

तख्त (बतौर डायरेक्टर)

बैड न्यूज (बतौर प्रोड्यूसर)

देवरा पार्ट 1 (बतौर प्रोड्यूसर)

करण जौहर की अपकमिंग वेबसीरीज

करण जौहर ने सिनेमा के साथ-साथ अब डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में भी कदम रख लिया है. करण जौहर शो टाइम समेत कई वेब-सीरीज बना चुके हैं और अब उनकी अपकमिंग वेब-सीरीज में फिलहाल ये तीन सीरीज शामिल हैं, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

डेयरिंग पार्टनर्स

कॉल मी बे

द ट्राइब

ये भी पढ़ें :

करण जौहर को मिला 'डायरेक्टर ऑफ द ईयर' अवार्ड, तस्वीरें शेयर कर बोले फिल्ममेकर- लैंडमार्क मोमेंट - Karan Johar


'डायरेक्टर ऑफ द ईयर' के अब बाद करण जौहर का अमेरिका में मिलेगा ये सम्मान, पढ़ें पूरी खबर - Karan Johar


'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर देख शॉक्ड हुए करण जौहर ने दिया ऐसा रिएक्शन, कार्तिक आर्यन ने जताया आभार - Karan Johar Chandu Champion

हैदराबाद : बॉलीवुड के पॉपुलर और हिट फिल्ममेकर करण जौहर आज 25 मई को 52 साल के हो गए हैं. करण जौहर को बॉलीवुड का किंगमेकर कहे तो गलत नहीं होगा. कई स्टार किड्स को बॉलीवुड में लॉन्च करने के चलते उनपर नेपोटिज्म का सबसे बड़ा ठप्पा लगा हुआ है. करण जौहर अब बॉलीवुड में अब डायरेक्टर की कम और फिल्म प्रोड्यूसर की ज्यादा भूमिका में हैं. बात करेंगे उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में हैं.

करण जौहर का बॉलीवुड में अबतक का सफर

करण जौहर ने बतौर एसिस्टेंड डायरेक्टर काम करना शुरू किया था और अपनी डेब्यू डायरेक्शनल फिल्म कुछ-कुछ होता है से धमाका किया था. इस फिल्म से करण जौहर को बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग हॉलसम एंटरटेनमेंट का नेशनल अवार्ड मिला था. कुछ-कुछ होता है से पहले करण ने शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म दिलवाले दुल्हिया ले जाएंगे में बतौर सपोर्टिंग एक्टर और एसिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था.

करण जौहर की टॉप मूवीज

कुछ-कुछ होता है (1998)

कभी खुशी कभी गम (2001)

कल हो ना हो (2003) बतौर प्रोड्यूसर

माई नेम इज खान (2010)

अग्निपथ (2012) प्रोड्यूसर

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (2023)

इन फिल्मों में की एक्टिंग

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1993)

ओम शांति ओम (2007)

लक बाय चांस (2009)

बॉम्बे वेलवेट (2015)

करण जौहर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

मिस्टर एंड मिसेज माही (रिलीज डेट 31 मई 2024)

ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 (रणबीर कपूर आलिया भट्ट)

जिगरा (आलिया भट्ट और वेदांग रैना)

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (वरुण धवन और जाह्नवी कपूर )

किल (31 मई 2025)

इंडियन 2 (बतौर प्रोड्यूसर)

तख्त (बतौर डायरेक्टर)

बैड न्यूज (बतौर प्रोड्यूसर)

देवरा पार्ट 1 (बतौर प्रोड्यूसर)

करण जौहर की अपकमिंग वेबसीरीज

करण जौहर ने सिनेमा के साथ-साथ अब डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में भी कदम रख लिया है. करण जौहर शो टाइम समेत कई वेब-सीरीज बना चुके हैं और अब उनकी अपकमिंग वेब-सीरीज में फिलहाल ये तीन सीरीज शामिल हैं, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

डेयरिंग पार्टनर्स

कॉल मी बे

द ट्राइब

ये भी पढ़ें :

करण जौहर को मिला 'डायरेक्टर ऑफ द ईयर' अवार्ड, तस्वीरें शेयर कर बोले फिल्ममेकर- लैंडमार्क मोमेंट - Karan Johar


'डायरेक्टर ऑफ द ईयर' के अब बाद करण जौहर का अमेरिका में मिलेगा ये सम्मान, पढ़ें पूरी खबर - Karan Johar


'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर देख शॉक्ड हुए करण जौहर ने दिया ऐसा रिएक्शन, कार्तिक आर्यन ने जताया आभार - Karan Johar Chandu Champion

Last Updated : May 25, 2024, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.