ETV Bharat / entertainment

WATCH: फ्रेंच सिंगर Tayc की 'यिम्मी यिम्मी' से बादशाह के 'पानी पानी' तक, इन डांस नंबर में जैकलीन ने लगाया किलर मूव्स का तड़का - Jacqueline Fernandez Birthday - JACQUELINE FERNANDEZ BIRTHDAY

Jacqueline Fernandez Birthday: बॉलीवुड की क्यूट और बोल्ड हसीना जैकलीन फर्नांडीस का आज, जन्मदिन है. वह 39 साल की हो गई हैं. 39 साल की उम्र में जैकलीन ने फिल्म के अलावा कई एल्बम सॉन्ग किए है, जिनमें उनके किलर मूव्स का हर कोई दीवाना है. तो आइए एक नजर डालते हैं जैकलीन के पॉपुलर एल्बम सॉन्ग पर...

Happy Birthday Jacqueline Fernandez
जैकलीन फर्नांडीस (ANI-Canva)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 11, 2024, 11:56 AM IST

Updated : Aug 11, 2024, 12:37 PM IST

हैदराबाद: जैकलीन फर्नांडीस ने बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. जैकलीन ने अपने बेहतरीन एक्टिंग, ग्लैमर और खूबसूरती से फिल्म इंडस्ट्री में एक खास स्थान बना चुकी हैं. आज, 11 अगस्त को इसी खूबसूरत हसीना का 39वां जन्मदिन है. 11 अगस्त, 1985 को श्रीलंका में जन्मी, जैकलीन ने शुरुआत में मॉडलिंग में अपना करियर बनाया और 2006 में मिस यूनिवर्स श्रीलंका का ताज अपने सिर पर सजाया. इस अचीवमेंट के बाद जैकलीन को सिनेमा में एंट्री करने का मौका मिला. जैकलीन ने बॉलीवुड फिल्म अलादीन (2009) से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में के बाद उन्हें नई पहचान मिल गई. तब से, उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

जैकलीन फर्नांडीस फिल्मों के अलावा, नंबर डांस और एल्बम सॉन्ग में नजर आती हैं. एक्ट्रेस अपने किलर मूव्स से ना सिर्फ फैंस का दिल जीत लेती है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा देती हैं. नीचे देखें जैकलीन के डांस वीडियो...

यिम्मी-यिम्मी
इसी साल जैकलीन का का नया गाना यिम्मी-यिम्मी सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में रहा. इस गाने पर काफी रील्स बने. यिम्मी-यिम्मी को फ्रेंच सिंगर टायक और श्रेया घोषाल ने गाया है. टायक और राणा सोतल ने इसका लिरिक्स तैयार किया है. यह गाना 8 मार्च 2024 को रिलीज हुआ था.

'रा रा रक्कम्मा'
किच्चा सुदीप स्टारर कन्नड़ फिल्म 'विक्रांत रोना' में जैकलीन ने 'रा रा रक्कम्मा' गाने में नंबर डांस किया था. इस डांस वीडियो को अब तक 62 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. 'रा रा रक्कम्मा' को नकाश अजीज, सुनिधि चौहान ने गाया है और गाने का संगीत बी.अजनीश लोकनाथ ने दिया है. 'विक्रांत रोना' के गाने 'रा रा रक्कम्मा' के बोल अनूप भंडारी ने लिखे हैं.

'पानी-पानी'
जैकलीन ने सिंगर-रैपर बादशाह के साथ कई एल्बम सॉन्ग किए हैं, जिनमें से एक हिट सॉन्ग 'पानी-पानी' भी है. यह गाना 12 अगस्त 2022 को रिलीज हुआल था. इस गाने को बादशाह और आस्था गिल ने मिलकर गाया है. यह गाना राजस्थान में सूट किया. इस गाने में जैकलीन ने बंजारे के रोल में नजर आई थी. यह गाना आज भी ट्रेडिंग में है.

'गेंदा फूल'
बादशाह और पायल देव का सुपरहिट एल्बम 'गेंदा फूल' ऑल टाइम ट्रेडिंग सॉन्ग में से एक है. इसमें बादशाह और जैकलीन फर्नांडीस ने परफॉर्म किया है. इस ट्रैक का म्यूजिक बादशाह ने तैयार किया है, जिसमें बंगाली लोकगीतों से लिए गए दिल को छू लेने वाले मूल बोल हैं और बादशाह ने ही इसे लिखा भी है. गेंदा फूल के म्यूजिक वीडियो को स्नेहा शेट्टी कोहली ने निर्देशित किया है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: जैकलीन फर्नांडीस ने बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. जैकलीन ने अपने बेहतरीन एक्टिंग, ग्लैमर और खूबसूरती से फिल्म इंडस्ट्री में एक खास स्थान बना चुकी हैं. आज, 11 अगस्त को इसी खूबसूरत हसीना का 39वां जन्मदिन है. 11 अगस्त, 1985 को श्रीलंका में जन्मी, जैकलीन ने शुरुआत में मॉडलिंग में अपना करियर बनाया और 2006 में मिस यूनिवर्स श्रीलंका का ताज अपने सिर पर सजाया. इस अचीवमेंट के बाद जैकलीन को सिनेमा में एंट्री करने का मौका मिला. जैकलीन ने बॉलीवुड फिल्म अलादीन (2009) से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में के बाद उन्हें नई पहचान मिल गई. तब से, उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

जैकलीन फर्नांडीस फिल्मों के अलावा, नंबर डांस और एल्बम सॉन्ग में नजर आती हैं. एक्ट्रेस अपने किलर मूव्स से ना सिर्फ फैंस का दिल जीत लेती है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा देती हैं. नीचे देखें जैकलीन के डांस वीडियो...

यिम्मी-यिम्मी
इसी साल जैकलीन का का नया गाना यिम्मी-यिम्मी सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में रहा. इस गाने पर काफी रील्स बने. यिम्मी-यिम्मी को फ्रेंच सिंगर टायक और श्रेया घोषाल ने गाया है. टायक और राणा सोतल ने इसका लिरिक्स तैयार किया है. यह गाना 8 मार्च 2024 को रिलीज हुआ था.

'रा रा रक्कम्मा'
किच्चा सुदीप स्टारर कन्नड़ फिल्म 'विक्रांत रोना' में जैकलीन ने 'रा रा रक्कम्मा' गाने में नंबर डांस किया था. इस डांस वीडियो को अब तक 62 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. 'रा रा रक्कम्मा' को नकाश अजीज, सुनिधि चौहान ने गाया है और गाने का संगीत बी.अजनीश लोकनाथ ने दिया है. 'विक्रांत रोना' के गाने 'रा रा रक्कम्मा' के बोल अनूप भंडारी ने लिखे हैं.

'पानी-पानी'
जैकलीन ने सिंगर-रैपर बादशाह के साथ कई एल्बम सॉन्ग किए हैं, जिनमें से एक हिट सॉन्ग 'पानी-पानी' भी है. यह गाना 12 अगस्त 2022 को रिलीज हुआल था. इस गाने को बादशाह और आस्था गिल ने मिलकर गाया है. यह गाना राजस्थान में सूट किया. इस गाने में जैकलीन ने बंजारे के रोल में नजर आई थी. यह गाना आज भी ट्रेडिंग में है.

'गेंदा फूल'
बादशाह और पायल देव का सुपरहिट एल्बम 'गेंदा फूल' ऑल टाइम ट्रेडिंग सॉन्ग में से एक है. इसमें बादशाह और जैकलीन फर्नांडीस ने परफॉर्म किया है. इस ट्रैक का म्यूजिक बादशाह ने तैयार किया है, जिसमें बंगाली लोकगीतों से लिए गए दिल को छू लेने वाले मूल बोल हैं और बादशाह ने ही इसे लिखा भी है. गेंदा फूल के म्यूजिक वीडियो को स्नेहा शेट्टी कोहली ने निर्देशित किया है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 11, 2024, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.