ETV Bharat / entertainment

'हैप्पी बर्थडे माय बेस्टेस्ट हाफ', संजय दत्त को मान्यता ने स्पेशल अंदाज में किया बर्थडे विश, दिल छू लेगा 'संजू बाबा' की वाइफ का ये मैसेज - Sanjay Dutt Bithday - SANJAY DUTT BITHDAY

Happiest birthday to My Bestest Half: संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने अपने हैंडसम पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. बता दें कि आज, 29 जुलाई को संजू बाबा 65 साल के हो गए हैं.

Sanjay Dutt wife Maanayata
मान्यता संग संजय दत्त (फाइल फोटो) (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jul 29, 2024, 8:53 AM IST

Updated : Jul 29, 2024, 9:07 AM IST

मुंबई: संजय दत्त और मान्यता दत्त बॉलीवुड के मशहूर कपल्स में से एक हैं. आज, संजू बाबा अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर, उन्हें पहले से ही अपने चाहने वालों से ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं. इस बीच, उनकी खूबसूरत वाइफ मान्यता ने भी अपने 'बेटर हाफ' को अनोखे अंदाज से बर्थडे विश किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

सोमवार (29 जुलाई) सुबह मान्यता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति के बर्थडे के लिए पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी पुरानी और खूबसूरत यादों की तस्वीर को एक कोलाज वीडियो झलक एड की है. तस्वीरों में कपल एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहा है. मान्यता ने पोस्ट के कैप्शन में एक प्यारा सा मैसेज लिखा है. उन्होंने लिखा है, 'हैप्पी…. मेरे बेस्टेस्ट हाफ को हैप्पी बर्थडे. मेरे सबसे मजबूत और फुल ऑफ लाइफ सपोर्ट सिस्टम.'

उन्होंने आगे लिखा, 'आपकी इनर लाइट सभी परेशानियों को दूर करती है, किसी भी कठिनाई और चुनौतियों को पार करती है. आपमें निस्वार्थ और अनकंडिशनल लव की एबिलिटी है. इसे ऐसे ही बनाए रखना. आप न केवल मेरे लिए बल्कि, कई और लोगों के लिए अनमोल और खास हैं….जो आपको पूरे दिल से प्यार करते हैं और मानते हैं. मेरे स्टार, हमेशा साइन करते रहना, मच लव.' मान्यता के इस पोस्ट फैंस ने खूब प्यार लुटाया है. साथ ही उन्होंने संजू बाबा को बर्थ विश भी किया है.

संजय दत्त का वर्क फ्रंट
संजू बाबा की झोली में एक्शन-कॉमेडी सन ऑफ सरदार 2 सहित कई रोमांचक प्रोजेक्ट हैं. कुछ दिन पहले ही, आदित्य धर के निर्देशन के एक प्रोजेक्ट का एलान हुआ है, संजय दत्त के साथ रणवीर सिंह और अन्य भी हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: संजय दत्त और मान्यता दत्त बॉलीवुड के मशहूर कपल्स में से एक हैं. आज, संजू बाबा अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर, उन्हें पहले से ही अपने चाहने वालों से ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं. इस बीच, उनकी खूबसूरत वाइफ मान्यता ने भी अपने 'बेटर हाफ' को अनोखे अंदाज से बर्थडे विश किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

सोमवार (29 जुलाई) सुबह मान्यता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति के बर्थडे के लिए पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी पुरानी और खूबसूरत यादों की तस्वीर को एक कोलाज वीडियो झलक एड की है. तस्वीरों में कपल एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहा है. मान्यता ने पोस्ट के कैप्शन में एक प्यारा सा मैसेज लिखा है. उन्होंने लिखा है, 'हैप्पी…. मेरे बेस्टेस्ट हाफ को हैप्पी बर्थडे. मेरे सबसे मजबूत और फुल ऑफ लाइफ सपोर्ट सिस्टम.'

उन्होंने आगे लिखा, 'आपकी इनर लाइट सभी परेशानियों को दूर करती है, किसी भी कठिनाई और चुनौतियों को पार करती है. आपमें निस्वार्थ और अनकंडिशनल लव की एबिलिटी है. इसे ऐसे ही बनाए रखना. आप न केवल मेरे लिए बल्कि, कई और लोगों के लिए अनमोल और खास हैं….जो आपको पूरे दिल से प्यार करते हैं और मानते हैं. मेरे स्टार, हमेशा साइन करते रहना, मच लव.' मान्यता के इस पोस्ट फैंस ने खूब प्यार लुटाया है. साथ ही उन्होंने संजू बाबा को बर्थ विश भी किया है.

संजय दत्त का वर्क फ्रंट
संजू बाबा की झोली में एक्शन-कॉमेडी सन ऑफ सरदार 2 सहित कई रोमांचक प्रोजेक्ट हैं. कुछ दिन पहले ही, आदित्य धर के निर्देशन के एक प्रोजेक्ट का एलान हुआ है, संजय दत्त के साथ रणवीर सिंह और अन्य भी हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 29, 2024, 9:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.