हैदराबाद : साउथ सिनेमा की ये खूबसूरत एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी करने जा रही हैं. इस एक्ट्रेस की शादी कल 12 दिसंबर को गोवा में होने जा रही है. एक्ट्रेस शादी करने के लिए रवाना हो चुकी है और अपनी शादी की तैयारियां शुरू कर दी है. एक्ट्रेस ने अपनी शादी से एक दिन पहले एक तस्वीर शेयर की है. इससे पहले इस साउथ हसीना की शादी का कार्ड वायरल हो रहा था, जिसमें शादी की तारीख लिखी हुई है. वहीं, शादी के दो हफ्ते बाद ही इस एक्ट्रेस की धांसू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है.
कौन हैं यह साउथ हसीना?
कीर्ति सुरेश ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह पीठ करके बैठी हुई हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में कीर्ति ने लिखा है, 'मैडनेस शुरू'. बता दें, कीर्ति सुरेश इस तस्वीर में मेकअप रूम में बैठी हुई हैं. कीर्ति ने पीठ पर किट्टी और कैप्शन में हम चले लिखा है.' कीर्ति सुरेश ने हाल ही में अपनी रिलेशनशिप पर मुहर लगाई थी और अपने मंगेतर के साथ एक फोटो शेयर किया था. साथ ही एक्ट्रेस ने बताया था कि वह 15 साल से साथ में हैं और जिंदगी में ऐसे ही आगे बढ़ते रहेंगे.
My @KeerthyOfficial Kittyllluu Wedding Post 😍#KeerthySuresh pic.twitter.com/ApA2vIYWRy
— 🦋 KeerthyPrincess 👼💖 (@Nayanadhfmgirl) December 11, 2024
वहीं, एक हफ्ते पहले कीर्ति की शादी की वेडिंग इन्विटेशन कार्ड लीक हुआ था, जिसमें शादी की डेट 12 दिसंबर थी. वहीं, कीर्ति अब गोवा में हैं और कल उनकी शादी होने जा रही है.
साउथ हसीना की फिल्में
बता दें, कीर्ति सुरेश ने 8 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड स्टार फिल्मों में कदम रख दिया था. कीर्ति ने पायलट (2000), अचनेाननेकिक्कक्ष्तम (2001) और कुबेरन (2002) में बतौर चाइल्ड स्टार काम किया. कीर्ति की हिट फिल्मों में भैरवा, सरकार, मिस इंडिया और दशहरा शामिल हैं. वहीं, फिल्म कल्कि 2898 एडी ने उन्होंने बुज्जी को आवाज दी थी.
एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्में
कीर्ति सुरेश आगामी 25 दिसंबर को रिलीज हो रही वरुण धवन स्टारर फिल्म बेबी जॉन में नजर आएंगी. फिल्म में सलमान खान का कैमियो है. इसके बाद कीर्ति फिल्म रिवोल्वर रीता और केन्नवड़ी में दिखेंगी.