ETV Bharat / entertainment

Google search 2024: लोगों ने सर्च किया अनुष्का-विराट के बेटे 'अकाय' का मीनिंग, लिस्ट में 'मोय-मोय' समेत ये 10 नाम ट्रेंडिंग में - AKAAY IN GOOGLE SEARCH 2024

इस साल गुगल सर्च की लिस्ट में अनुष्का शर्मा के बेटे के नाम ने जगह बनाई है. जानें टॉप 10 नाम.

Virat-Anushka
विराट-अनुष्का (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 10, 2024, 6:32 PM IST

हैदराबाद: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बेटे अकाय कोहली की उम्र अभी एक साल भी नहीं हुई है, लेकिन वह पहले से ही एक स्टार है. गूगल रिपोर्ट के मुताबिक इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले मीनिंग्स में अकाय का भी नाम है. बता दें अकाय का जन्म इस साल फरवरी में लंदन में हुआ था. जिसके बाद से उनका नाम इतना पॉपुलर हुआ कि लोगों ने गूगल पर जाकर उनके नाम का मीनिंग सर्च किया.

गूगल पर सर्च हुआ अकाय के नाम का मीनिंग

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बेटे अकाय कोहली पहले से ही एक स्टार हैं. इस साल की शुरुआत में सेलिब्रिटी कपल के घर जन्मे अकाय ने गूगल की मीनिंग क्वेरीज की लिस्ट में जगह बनाई. कई लोगों ने सर्च इंजन पर उनके नाम का मीनिंग खोजा.

Most Search Meaning On Google
मोस्ट सर्च मीनिंग ऑन गूगल 2024 (Google)

क्या है अकाय का मतलब

सर्च इंजन के मुताबिक अकाय के दो मतलब हैं. हिंदी में 'काया' का मतलब शरीर होता है. अकाय का मतलब है कोई ऐसा व्यक्ति जो मटेरियल वर्ल्ड से परे हो. दूसरी ओर, तुर्की में इस नाम का मतलब चमकता हुआ चांद होता है.

टॉप 10 शब्द जिनके मीनिंग किए गए सर्च

1. ऑल आइज ऑन राफा मीनिंग (All Eyes on Rafah)

2. अकाय (Akaay)

3. सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer)

4. तवायफ (Tawaif)

5. डेम्यूर (Demure)

6. पूकी (Pookie)

7. स्टाम्पेड (Stampede)

8. मोय मोय (Moye Moye)

9. कन्सिक्रेशन (Concecration)

10. गुड फ्राइडे (Good Friday)

अनुष्का और विराट के दूसरे बच्चे अकाय का जन्म 15 फरवरी, 2024 को हुआ था. उनके जन्म की घोषणा करते हुए कपल ने कहा था, 'बहुत सारी खुशियों और प्यार से भरे दिलों के साथ, हमें सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को, हमने अपने बच्चे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है. हम अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस समय हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें'.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बेटे अकाय कोहली की उम्र अभी एक साल भी नहीं हुई है, लेकिन वह पहले से ही एक स्टार है. गूगल रिपोर्ट के मुताबिक इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले मीनिंग्स में अकाय का भी नाम है. बता दें अकाय का जन्म इस साल फरवरी में लंदन में हुआ था. जिसके बाद से उनका नाम इतना पॉपुलर हुआ कि लोगों ने गूगल पर जाकर उनके नाम का मीनिंग सर्च किया.

गूगल पर सर्च हुआ अकाय के नाम का मीनिंग

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बेटे अकाय कोहली पहले से ही एक स्टार हैं. इस साल की शुरुआत में सेलिब्रिटी कपल के घर जन्मे अकाय ने गूगल की मीनिंग क्वेरीज की लिस्ट में जगह बनाई. कई लोगों ने सर्च इंजन पर उनके नाम का मीनिंग खोजा.

Most Search Meaning On Google
मोस्ट सर्च मीनिंग ऑन गूगल 2024 (Google)

क्या है अकाय का मतलब

सर्च इंजन के मुताबिक अकाय के दो मतलब हैं. हिंदी में 'काया' का मतलब शरीर होता है. अकाय का मतलब है कोई ऐसा व्यक्ति जो मटेरियल वर्ल्ड से परे हो. दूसरी ओर, तुर्की में इस नाम का मतलब चमकता हुआ चांद होता है.

टॉप 10 शब्द जिनके मीनिंग किए गए सर्च

1. ऑल आइज ऑन राफा मीनिंग (All Eyes on Rafah)

2. अकाय (Akaay)

3. सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer)

4. तवायफ (Tawaif)

5. डेम्यूर (Demure)

6. पूकी (Pookie)

7. स्टाम्पेड (Stampede)

8. मोय मोय (Moye Moye)

9. कन्सिक्रेशन (Concecration)

10. गुड फ्राइडे (Good Friday)

अनुष्का और विराट के दूसरे बच्चे अकाय का जन्म 15 फरवरी, 2024 को हुआ था. उनके जन्म की घोषणा करते हुए कपल ने कहा था, 'बहुत सारी खुशियों और प्यार से भरे दिलों के साथ, हमें सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को, हमने अपने बच्चे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है. हम अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस समय हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें'.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.