हैदराबाद : बॉलीवुड में रिलीज हो रहीं नई दर्जनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार फैल हो रही हैं. अगर हालिया दो बड़ी रिलीज बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बडे़ मियां छोटे मियां' और अजय देवगन की स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल फिल्म 'मैदान' शामिल हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर हफ्तेभर में दम तोड़ गई. इधर, साउथ सिनेमा से 20 साल बाद दोबारा रिलीज हुई फिल्म 'घिल्ली' ने घरेलू ही नहीं बल्कि ओवरसीज में भी मोटी कमाई की है. थलापति विजय और तृषा कृष्णन स्टारर फिल्म 'घिल्ली' हाल ही में रि-रिलीज हुई और 20 करोड़ रुपय कमा लिए हैं.
'घिल्ली' ने रचा ये इतिहास
अब 'घिल्ली' भारत में रि-रिलीज होने वाली दूसरी सबसे हाइएस्ट ग्रासिंग फिल्म, यानि कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस लिस्ट में 'घिल्ली' हॉलीवुड फिल्म 'टाइटैनिक 3डी' की रि-रिलीज (2012) के दौरान हुई कमाई से भी पीछे रह गई है, लेकिन इसके बाद साल 2013 में शोले 3डी में रिलीज हुई थी, जिसे फिल्म ने कमाई में पछ़ाड़ दिया है. शोले 3डी ने पहले वीकेंड में 6 करोड़ की कमाई की थी.
फिल्म 'घिल्ली' ने पहले ही हफ्ते में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसमें घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ और ओवरसीज में 5.25 करोड़ का बिजनेस किया है.
वहीं, तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव 2024 की वजह से फिल्म 6 दिनों का हफ्ता मिला, बावजूद इसके फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार ली. बता दें, फिल्म ने पहले ही दिन ग्लोबली 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
'घिल्ली' की कमाई?
20 साल पहले 8 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म घिल्ली को धारणी ने डायरेक्ट किया था, जिसने उस वक्त 50 करोड़ का कलेक्शन किया था. बता दें, फिल्म का सॉन्ग 'अपडीपोडू' आज भी खूब पॉपुलर है.
ये भी पढ़ें : थलपति विजय की GOAT का फर्स्ट सॉन्ग Whistle Podu हुआ रिलीज, धमाकेदार डांस नंबर पर थिरके एक्टर - Vijay Thalapathy |