मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में गणेश चतुर्थी के उत्सव के लिए इको-फ्रेंडली को बढ़ावा देने के लिए मुंबई में एक प्रोग्राम में शामिल हुए. इस प्रोग्राम का उद्देश्य गणेश की मूर्तियों में गैर-बायोडिग्रेडेबल सामग्रियों के उपयोग के पर्यावरणीय प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाना और लोगों को प्राकृतिक और इको-फ्रेंडली विकल्पों पर स्विच करने के लिए प्रोत्साहित करना था.
एक वायरल वीडियो में सलमान खान को इको-फ्रेंडली गणपति मूर्तियों के लिए अपील करते हुए देखा जा सकता है. दबंग स्टार स्टेज से सभी को संबोधित करते हुए कहते हैं, लाओ इको-फ्रेंडली गणेश और अपने सोसाइटी, अपनी बिल्डिंग और अपने घर में ही उनका विसर्जन करो. ताकि वो एकदम घुल जाए'.
'अपने घर इको-फ्रेंडली गणपति लाओ'
सलमान खान ने आगे कहा, 'अब कितना खराब लगता है कि आप लोग पीओपी के बने गणपति बना लेते हो और फिर उसका विसर्जन करते हो. तो क्या अच्छा लगता है कि समुद्र के पास जाओ तो आधा गणेश यहां पड़ा और आधा गणेश वहां पड़ा हैं. और जब आप जा रहे तो आपका पैर उनके ऊपर लग रहा है. ये अच्छी बात नहीं है. और इतना प्योर फेस्टिवल है और उसमें इम्प्योर गणेश. गणेश जी को भी प्योर होना चाहिए न. तो अपने घर इको-फ्रेंडली गणपति लाओ'.
एक दूसरे वायरल वीडियो में सलमान खान को स्टेज पर खड़े देखा जा सकता है. एक बच्चा सलमान के पास आता है. जैसे ही बच्चा उनके पास पहुंचता है, सलमान उसे प्यार से गले लगा लेते हैं. छोटे फैन ने ने उन्हें एक स्केच भेंट किया, जो सुपरस्टार का था. सलमान खुशी-खुशी उस स्केच पर हस्ताक्षर करते हैं. उसके बाद, बच्चा उनके पैर छूने के लिए झुकता है. स्टेज से उतरने से पहले, सलमान ने उसे फिर से गले लगाते हैं.
सलमान खान का वर्क फ्रंट
सलमान खान इन दिनों साजिद नाडियाडवाला की आगामी फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में व्यस्त है. यह फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होने वाली है. फिल्म में सुनील शेट्टी, रश्मिका मंदाना और कई अन्य कलाकार भी हैं.