मुंबई : बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म फाइटर से चर्चा में हैं. ऋतिक रोशन इस फिल्म में एक शानदार एयरफोर्स आर्मी जवान के रोल में दिख रहे हैं. फिल्म फाइटर में ऋतिक रोशन के साथ बॉलीवुड की पद्मावती दीपिका पादुकोण नजर आ रही हैं. यह पहली बार है जब दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन को साथ में देखा गया है. इससे पहले कभी भी इस जोड़ी को पर्दे पर नहीं देखा गया. इस जोड़ी को पर्दे पर लाने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं. वहीं, वैलेंटाइन डे पर ऋतिक रोशन ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है.
ऋतिक रोशन को क्या हुआ?
इस तस्वीर को शेयर कर ऋतिक रोशन ने लंबा चौड़ा नोट लिखा है. एक्टर ने लिखा है, गुड आफ्टरनून, आप में से एक कितने लोग हैं जिन्हें बैसाखी की जरूरत पड़ी और नहीं, अगर हां तो आपको एक्सपीरियंस रहा? मुझे याद है मेरे दादाजी ने व्हीलचेयर पर बैठने से इनकार कर दिया था, वो इसलिए क्योंकि वह इस पर बैठकर खुद सहज महसूस नहीं कर रहे थे, हमनें उन्हें खूब समझाया लेकिन वह नहीं माने, यह मेरी समझ से बाहर था, मैं कहा कि एज फैक्टर कोई मायने नहीं रखता है, बल्कि आपको इंजरी है तो इस्तेमाल करना है ना कि इसलिए कि आप बूढ़े हो गये हैं, लेकिन वो नहीं माने, और उनकी इंजरी देर से ठीक हुई, मेरे पापा को भी यही दिक्कत हुई थी'.
ऋतिक ने आगे कहा, लेकिन अगर आप कहते हैं कि सोल्जर्स को कभी इनकी जरूरत नहीं पड़ती, और जब मेडकली रूप से उन्हें इसकी जरूरत पड़ती भी है, तो उन्हें मना कर देना चाहिए, सिर्फ मजबूत होने का भ्रम बरकरार रखने के लिए, फिर मैं बस यही सोचता हूं कि दिखावा इतना आगे बढ़ गया है कि यह सीधे-सीधे मूर्खता की सीमा पर पहुंच गया है, लेकिन मेरा मानना है कि हमें इस दिखावे से बाहर आना पडे़गा, क्योंकि इससे आपकी इमेज का कोई लेना देना नहीं है,
मजबूत हमेशा रेम्बो बने रहने में नहीं होती है, अपने मन के अंदर की यह लड़ाई बाहर मत लाओ, यदि आप उस भावना से बाहर आते हैं जिसमें आप धीमे डांस करना चाहते हैं, तो आप मेरे हीरो हैं.
ऋतिक को क्यों पड़ी इसकी जरूरत?
दरअसल, एक्टर ने बताया कि बीती बीते दिन एक्टर की एक मसल्स में खिंचाव आने की वजह से उन्हें बैसाखी का सहारा लेना पड़ा, खैर निःसंदेह यह एक बड़ी बहस है, बैसाखियां तो बस एक रूपक है'.
फैंस को हुई चिंता
वहीं, एक्टर के फैंस को उनकी चिंता हो रही है और वह उन्हें अपने ख्याल रखने के लिए बोल रहे हैं.