ETV Bharat / entertainment

देवी गायिकी में फिट हैं राजनीति में नहीं, शिक्षा और पॉपुलेशन को बताया गंभीर मुद्दा, देखें ईटीवी भारत से खास बातचीत

Folk Singer Devi : लोक गायिका देवी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी एक अलग स्थान बनाया है. ऐसे में जब वह बीजेपी के कार्यक्रम में दिखी तो कई सवाल उठने लगे. इन सवालों को लेकर ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 22, 2024, 6:12 AM IST

देवी से खास बातचीत.

पटना : लोक गायिका देवी इन दोनों बिहार में कम दिखती हैं. उनका कहना है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में वह अपनी गीत और जो संगीत का कार्यक्रम है वह रिलीज करती रहती है. लेकिन, उनका बिहार से गहरा लगाव है और उनके चाहने वाले बिहार में खूब हैं. सोशल मीडिया के जरिये उनके चाहने वाले देश विदेश से भी जुड़ते हैं. गायिका देवी ने ईटीवी भारत से खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि वह राजनीति में क्यों नहीं आना चाहती हैं. वह अपने आप को राजनीति के लिए फिट क्यों नहीं मानती है? पेश है लोकगायिका देवी से बातचीत का अंश.

सवाल- हाल के दिनों में आपका बिहार से में आना कम हुआ है, क्या कारण है?

देवी- ऐसा नहीं है बिहार से मैं लगातार जुड़ी हुई हूं. हमारे बहुत सारे फैंस हैं. यहां मैं अक्सर पटना आती रहती हूं. मेरे कार्यक्रम यहां चलते रहते हैं. छठ जब होता है तब मैं यहां लगातार रहती हूं और उस समय लोग मेरे गानों को जरूर सुनते हैं. सोशल मीडिया का जमाना आ गया है. वहां बहुत सारी चीज चल रही है और मेरा भी काम चल रहा है. मैं बिहार और झारखंड दोनों आती जाती रहती हूं. जो विदेशों में भी बसे हुए हैं वह भी इनवाइट करते रहते हैं. तो वह मुझे बुलाते रहते हैं. तो मैं जाती हूँ.

सवाल- होली का मौसम आ रहा है. होली को लेकर क्या तैयारी है? कौन सा गीत लेकर आ रही हैं?

देवी- मेरा एक नया गीत आ रहा है. ले लिहि जान फगुनवा हो.. वह आ रहा है.

सवाल- एक हम सवाल यह है कि आपके जितने भी कलीग गायक हैं वह राजनेता बनते जा रहे हैं. पहले अभिनेता बने फिर नेता बन गए. देवी कहां से चुनाव लड़ेंगी?

देवी- मेरा अभी चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है. मैं अपनी म्यूजिक से प्यार करती हूं. लोग मुझे म्यूजिक एज ए सिंगर ही जानते हैं. मैं चाहती हूं कि अपनी गायकी से ही आगे बढूं और समाज की सेवा करना चाहे तो वह कभी भी किया जा सकता है.

सवाल- बीजेपी से ज्यादा लगाव आपका है. आप बीजेपी के कॉन्क्लेव में भी आई.

देवी- जो कलाकार होते हैं वह हर पार्टी के लोग होते हैं. ऐसी बात है जो अच्छा काम करते हैं उसके प्रति सबका सम्मान होता है. मोदी कॉन्क्लेव हो रहा है तो मोदी जी को सब लोग प्यार करते हैं. मोदी जी ने सबके लिए अच्छा कार्य किया है. पूरे देश में शांतिपूर्ण वातावरण बना हुआ है. विश्व में भी मोदी जी की प्रतिष्ठा बढ़ी है और उनकी प्रतिष्ठा से हमारे भारत की प्रतिष्ठा पड़ी है. उनसे हर लोगों को प्यार है.

सवाल- आपको नहीं लगता है कि मनोज तिवारी, निरहुआ की तरह आप भी संसद में जाएं और अपनी बातों को रखें?

देवी- फिलहाल अभी ऐसा कोई इच्छा नहीं है. मुझे एज ए कलाकार अच्छा लगता है.

सवाल - यदि आप राजनेता बनती हैं तो पहला काम क्या होगा?

देवी - वह एक अलग फील्ड है. लेकिन दो-तीन चीज हैं जिसमें काम करने की जरूरत है. एक शिक्षा बहुत जरूरी है. इंडिया में बहुत ज्यादा पॉपुलेशन है. उसको भी ठीक करना है. उसकी वजह से व्यवस्था खराब हो रही है. पापुलेशन कंट्रोल होना चाहिए. ऐसे बहुत सारे मुद्दे हैं जिस पर काम किए जाने चाहिए.

सवाल- यदि ऑफर मिला तो किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी?

देवी- फिलहाल ऐसा मेरा कोई इरादा चुनाव लड़ने का नहीं है. राजनीति एक अलग फील्ड है. मैं अपने आप को कलाकार के रूप में बेहतर फिट मानती हूं. मुझसे डांस करवा लीजिए, मुझसे गाना गवा लीजिए. उसमें मैं ज्यादा फिट हूं.

ये भी पढ़ें :-

'जब ले OPS ना लागू तू करबो ए चौकीदार, कैसे बनैबु ए साहेब 24 में सरकार', PM मोदी से बोलीं नेहा राठौर

'मंदिर बना दिया मोदी ने अंतर्मन मुस्काया है', अमृता सिन्हा ने गीत गाकर जताई खुशी

'अंगुली में डसले बिया नगिनिया रे हे ननदी दियारा जला द', सोनपुर मेले में देवी ने बांधा समां

गया को 'गयाजी' बनाने की मुहिम से जुड़ी भोजपुरी गायिका देवी, स्वच्छता को लेकर लोगों को किया जागरूक

देवी से खास बातचीत.

पटना : लोक गायिका देवी इन दोनों बिहार में कम दिखती हैं. उनका कहना है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में वह अपनी गीत और जो संगीत का कार्यक्रम है वह रिलीज करती रहती है. लेकिन, उनका बिहार से गहरा लगाव है और उनके चाहने वाले बिहार में खूब हैं. सोशल मीडिया के जरिये उनके चाहने वाले देश विदेश से भी जुड़ते हैं. गायिका देवी ने ईटीवी भारत से खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि वह राजनीति में क्यों नहीं आना चाहती हैं. वह अपने आप को राजनीति के लिए फिट क्यों नहीं मानती है? पेश है लोकगायिका देवी से बातचीत का अंश.

सवाल- हाल के दिनों में आपका बिहार से में आना कम हुआ है, क्या कारण है?

देवी- ऐसा नहीं है बिहार से मैं लगातार जुड़ी हुई हूं. हमारे बहुत सारे फैंस हैं. यहां मैं अक्सर पटना आती रहती हूं. मेरे कार्यक्रम यहां चलते रहते हैं. छठ जब होता है तब मैं यहां लगातार रहती हूं और उस समय लोग मेरे गानों को जरूर सुनते हैं. सोशल मीडिया का जमाना आ गया है. वहां बहुत सारी चीज चल रही है और मेरा भी काम चल रहा है. मैं बिहार और झारखंड दोनों आती जाती रहती हूं. जो विदेशों में भी बसे हुए हैं वह भी इनवाइट करते रहते हैं. तो वह मुझे बुलाते रहते हैं. तो मैं जाती हूँ.

सवाल- होली का मौसम आ रहा है. होली को लेकर क्या तैयारी है? कौन सा गीत लेकर आ रही हैं?

देवी- मेरा एक नया गीत आ रहा है. ले लिहि जान फगुनवा हो.. वह आ रहा है.

सवाल- एक हम सवाल यह है कि आपके जितने भी कलीग गायक हैं वह राजनेता बनते जा रहे हैं. पहले अभिनेता बने फिर नेता बन गए. देवी कहां से चुनाव लड़ेंगी?

देवी- मेरा अभी चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है. मैं अपनी म्यूजिक से प्यार करती हूं. लोग मुझे म्यूजिक एज ए सिंगर ही जानते हैं. मैं चाहती हूं कि अपनी गायकी से ही आगे बढूं और समाज की सेवा करना चाहे तो वह कभी भी किया जा सकता है.

सवाल- बीजेपी से ज्यादा लगाव आपका है. आप बीजेपी के कॉन्क्लेव में भी आई.

देवी- जो कलाकार होते हैं वह हर पार्टी के लोग होते हैं. ऐसी बात है जो अच्छा काम करते हैं उसके प्रति सबका सम्मान होता है. मोदी कॉन्क्लेव हो रहा है तो मोदी जी को सब लोग प्यार करते हैं. मोदी जी ने सबके लिए अच्छा कार्य किया है. पूरे देश में शांतिपूर्ण वातावरण बना हुआ है. विश्व में भी मोदी जी की प्रतिष्ठा बढ़ी है और उनकी प्रतिष्ठा से हमारे भारत की प्रतिष्ठा पड़ी है. उनसे हर लोगों को प्यार है.

सवाल- आपको नहीं लगता है कि मनोज तिवारी, निरहुआ की तरह आप भी संसद में जाएं और अपनी बातों को रखें?

देवी- फिलहाल अभी ऐसा कोई इच्छा नहीं है. मुझे एज ए कलाकार अच्छा लगता है.

सवाल - यदि आप राजनेता बनती हैं तो पहला काम क्या होगा?

देवी - वह एक अलग फील्ड है. लेकिन दो-तीन चीज हैं जिसमें काम करने की जरूरत है. एक शिक्षा बहुत जरूरी है. इंडिया में बहुत ज्यादा पॉपुलेशन है. उसको भी ठीक करना है. उसकी वजह से व्यवस्था खराब हो रही है. पापुलेशन कंट्रोल होना चाहिए. ऐसे बहुत सारे मुद्दे हैं जिस पर काम किए जाने चाहिए.

सवाल- यदि ऑफर मिला तो किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी?

देवी- फिलहाल ऐसा मेरा कोई इरादा चुनाव लड़ने का नहीं है. राजनीति एक अलग फील्ड है. मैं अपने आप को कलाकार के रूप में बेहतर फिट मानती हूं. मुझसे डांस करवा लीजिए, मुझसे गाना गवा लीजिए. उसमें मैं ज्यादा फिट हूं.

ये भी पढ़ें :-

'जब ले OPS ना लागू तू करबो ए चौकीदार, कैसे बनैबु ए साहेब 24 में सरकार', PM मोदी से बोलीं नेहा राठौर

'मंदिर बना दिया मोदी ने अंतर्मन मुस्काया है', अमृता सिन्हा ने गीत गाकर जताई खुशी

'अंगुली में डसले बिया नगिनिया रे हे ननदी दियारा जला द', सोनपुर मेले में देवी ने बांधा समां

गया को 'गयाजी' बनाने की मुहिम से जुड़ी भोजपुरी गायिका देवी, स्वच्छता को लेकर लोगों को किया जागरूक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.