ETV Bharat / entertainment

मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग, बढ़ाई गई सुरक्षा - Salman house outside Firing

Firing outside Bollywood actor Salman Khans house in Mumbai: मुंबई में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बंगले के बाहर रविवार तड़के गोली चलने की घटना हुई. गोली चलाने वाले हमलावरों का पता नहीं चल सका है. पुलिस सभी दृष्टिकोणों से मामले की जांच में जुटी है.

Firing outside Bollywood actor Salman Khans house in Mumbai police start investigation
मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 14, 2024, 8:23 AM IST

Updated : Apr 14, 2024, 1:29 PM IST

हमलावरों ने सलमान के बंगले के बाहर चलाई गोली

मुंबई: बॉलीवुड के बड़े अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोली चलने का मामला सामने आया है. खबर है कि किसी अज्ञात हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग की. इस गोलीबारी में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है. घटना के बाद सलमान खान के बंगले के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. गैंगस्टर की धमकी से जुड़े मामले के दृष्टिकोण से भी जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने इस मामले में पांच से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए. वहीं, सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

जानकारी के अनुसार अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी आवास के बाहर गोली चलने की घटना हुई. अज्ञात हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग की. सुबह करीब 4:50 बजे दोपहिया वाहन पर सवार दो लोगों ने सलमान खान के घर के बाहर हवा में गोलियां चलाईं. दो लोग बाइक पर आए और फायरिंग कर फरार हो गए. दोनों ने हेलमेट पहन रखा था. इस फायरिंग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद सलमान खान के घर के बाहर पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई. बताया जाता है कि फायरिंग की घटना के समय अभिनेता सलमान खान घर पर मौजूद थे.

मुख्यमंत्री शिंदे ने सलमान से बात की: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से टेलीफोन पर बातचीत की. उन्होंने घटना के बारे में जाना. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने हमलावरों को शिकंजे में कसने का भरोसा दिया है. वहीं, सुरक्षा को लेकर पूरी मदद देने का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से चर्चा की और सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाने का सुझाव दिया.

क्राइम ब्रांच जांच में जुटी: मुंबई पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच भी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस की एक टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में भी जुटी है. पुलिस को उम्मीद है कि सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों को पकड़ने में काफी मदद मिलेगी. बताया जाता है कि सलमान के घर के आस पास काफी सारी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को धमकी दी थी. इसके बाद से सलमान की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी.

सलमान को कई बार मिल चुकी है धमकी : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. इन धमकियों के बाद सलमान खान हमेशा कड़ी सुरक्षा में रहते हैं लेकिन कड़ी सुरक्षा के बावजूद हमलावर रविवार को गोली चलाने में सफल रहे. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बॉलीवुड सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर शूटिंग की खबर सामने आने के बाद फैंस के बीच चिंता का माहौल पैदा हो गया. हर कोई सलमान की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. क्योंकि सलमान को पिछले कई सालों से गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. सलमान पर पहले भी हमले की कोशिश हो चुकी है. ऐसे में एक्टर के घर के बाहर फायरिंग का मामला गंभीर माना जा रहा है.

सलमान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा: पहले सलमान की सुरक्षा के लिए महाराष्ट्र पुलिस के जवान उनके साथ रहते थे लेकिन धमकी मिलने के बाद इसे Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. इस सुरक्षा घेरे में सलमान के साथ 11 जवान हमेशा रहते हैं. इसमें एक या दो कमांडो और 2 पीएसओ भी होते हैं. सलमान की गाड़ी के आगे और पीछे हमेशा दो गाड़ियां रहती हैं. इसके अलावा सलमान की कार पूरी तरह से बुलेटप्रूफ भी है.

ये भी पढ़ें- Salman-Rakhi : 'सलमान से दूर रह नहीं तो...', 'भाईजान' के साथ राखी सावंत को मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी

हमलावरों ने सलमान के बंगले के बाहर चलाई गोली

मुंबई: बॉलीवुड के बड़े अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोली चलने का मामला सामने आया है. खबर है कि किसी अज्ञात हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग की. इस गोलीबारी में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है. घटना के बाद सलमान खान के बंगले के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. गैंगस्टर की धमकी से जुड़े मामले के दृष्टिकोण से भी जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने इस मामले में पांच से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए. वहीं, सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

जानकारी के अनुसार अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी आवास के बाहर गोली चलने की घटना हुई. अज्ञात हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग की. सुबह करीब 4:50 बजे दोपहिया वाहन पर सवार दो लोगों ने सलमान खान के घर के बाहर हवा में गोलियां चलाईं. दो लोग बाइक पर आए और फायरिंग कर फरार हो गए. दोनों ने हेलमेट पहन रखा था. इस फायरिंग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद सलमान खान के घर के बाहर पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई. बताया जाता है कि फायरिंग की घटना के समय अभिनेता सलमान खान घर पर मौजूद थे.

मुख्यमंत्री शिंदे ने सलमान से बात की: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से टेलीफोन पर बातचीत की. उन्होंने घटना के बारे में जाना. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने हमलावरों को शिकंजे में कसने का भरोसा दिया है. वहीं, सुरक्षा को लेकर पूरी मदद देने का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से चर्चा की और सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाने का सुझाव दिया.

क्राइम ब्रांच जांच में जुटी: मुंबई पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच भी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस की एक टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में भी जुटी है. पुलिस को उम्मीद है कि सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों को पकड़ने में काफी मदद मिलेगी. बताया जाता है कि सलमान के घर के आस पास काफी सारी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को धमकी दी थी. इसके बाद से सलमान की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी.

सलमान को कई बार मिल चुकी है धमकी : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. इन धमकियों के बाद सलमान खान हमेशा कड़ी सुरक्षा में रहते हैं लेकिन कड़ी सुरक्षा के बावजूद हमलावर रविवार को गोली चलाने में सफल रहे. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बॉलीवुड सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर शूटिंग की खबर सामने आने के बाद फैंस के बीच चिंता का माहौल पैदा हो गया. हर कोई सलमान की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. क्योंकि सलमान को पिछले कई सालों से गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. सलमान पर पहले भी हमले की कोशिश हो चुकी है. ऐसे में एक्टर के घर के बाहर फायरिंग का मामला गंभीर माना जा रहा है.

सलमान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा: पहले सलमान की सुरक्षा के लिए महाराष्ट्र पुलिस के जवान उनके साथ रहते थे लेकिन धमकी मिलने के बाद इसे Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. इस सुरक्षा घेरे में सलमान के साथ 11 जवान हमेशा रहते हैं. इसमें एक या दो कमांडो और 2 पीएसओ भी होते हैं. सलमान की गाड़ी के आगे और पीछे हमेशा दो गाड़ियां रहती हैं. इसके अलावा सलमान की कार पूरी तरह से बुलेटप्रूफ भी है.

ये भी पढ़ें- Salman-Rakhi : 'सलमान से दूर रह नहीं तो...', 'भाईजान' के साथ राखी सावंत को मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी
Last Updated : Apr 14, 2024, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.