हैदराबाद : ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर एरियल एक्शन फिल्म फाइटर ने आज अपनी रिलीज के 12वें दिन में एंटर कर चुकी है. फाइटर बीती 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौक पर रिलीज हुई थी और 24.60 करोड़ से इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी. वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस 37.6 करोड़ से खाता खोला था. वहीं, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 200 करोड़ और वर्ल्डवाइ़ड 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
11वें दिन की कमाई
बता दें, फिल्म ट्रेड साइट सैकनिल्क के अनुसार फाइटर ने 11वें दिन यानि अपने दूसरे सोमवार को 13 करोड़ का बिजनेस किया है, जिससे इंडिया में फिल्म का नेट कलेक्शन 175.75 करोड़ और ग्रॉस 217 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. वहीं, वर्ल्डवाइड 11 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 302 करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं, फिल्म ने ओवरसीज में 85 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
बता दें, पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इंडियन सिनेमा के फाइटर के रूप में पहली एरियल एक्शन फिल्म दी है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ-साथ अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय लीड रोल में दिख रहे हैं. फिल्म का बजट तकरीबन 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, लेकिन फाइटर अपनी उम्मीद से कम बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कर रही है. बता यह पहली बार है जब ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को बतौर जोड़ी देखा जा रहा है.