ETV Bharat / entertainment

'पुष्पा' के विलेन फहाद फासिल की टॉप 5 मस्ट वॉच मूवी, इन अपकमिंग फिल्मों से भी मचाएंगे भौकाल - Fahadh Faasil - FAHADH FAASIL

Fahadh Faasil 42th Birthday: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' में विलेन का किरदार निभाकर छाने वाले साउथ एक्टर फहाद फासिल आज अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर रजनीकांत के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म वेट्टैयन के मेकर्स ने उनका पहला पोस्टर रिलीज किया. वहीं 'पुष्पा 2' में भी वे फिर से अपने किरदार नजर आने वाले हैं. तो आइए आपको रुबरु करवाते हैं उनकी टॉप 5 फिल्म्स से जिन्होंने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान दिलाई.

Fahadh Faasil
फहाद फासिल (Movie Posters (Pushpa/)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 8, 2024, 4:26 PM IST

मुंबई: फहाद फासिल को सभी जानते हैं उनको किसी परिचय की जरुरत नहीं है. वह मलयालम और तमिल इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं वहीं पैन इंडिया में उन्हें पुष्पा और विक्रम जैसी फिल्मों ने पहचान दिलाई. आज उनके 42वें बर्थडे पर हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी टॉप 5 अपकमिंग फिल्मों के बारे में फिल्मों के बारे में जिनसे फहाद फासिल ने फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमाया. वहीं उनकी कुछ अपकमिंग फिल्में जिनमें वे नजर आने वाले हैं और जो सुर्खियों में हैं.

फहाद फासिल की फिल्म

फहाद फासिल का करियर 2002 में फिल्म कैयेथुम दूरथ से शुरू हुआ था, लेकिन उन्हें पुष्पा: द राइज और कमल हसन स्टारर विक्रम जैसी फिल्मों से पहचान मिली. वहीं आवेशम फिल्म् में भी दर्शकों को फहाद का काम काफी पसंद आया. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फहाद को अपने जनरेशन के मोस्ट अवेटेड एक्टर्स में से एक माना जाता है. उन्होंने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं और अभी भी उनके पास कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं. उनके 42वें जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनके अपकमिंग मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट्स के बारे में.

पुष्पा 2: द रूल

फहाद फासिल की अपकमिंग फिल्मों की बात करें और साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 के बारे में बात ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता. पुष्पा: द राइज में विलेन भंवर सिंह का किरदार निभाने वाले फहाद अब पुष्पा 2 में अपना रोल फिर से निभाने के लिए तैयार हैं. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, प्रकाश राज, जगपति बाबू, जगदीश प्रताप जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म 15 अगस्त को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.

ऑक्सीजन

फहाद फासिल की अपकमिंग फिल्मों में ऑक्सीजन भी शामिल है. फिल्म दोस्ती और जिंदगी में आने वाले बदलावों के बारे में होगी. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ नडेला कर रहे हैं. ऑक्सीजन इस साल के आखिरी में रिलीज हो सकती है.

वेट्टैयन

फहाद फासिल सुपरस्टार रजनीकांत के साथ वेट्टैयन में नजर आने वाले हैं. अपने पिछले किरदारों से अलग, आवेशम स्टार वेट्टैयन में एक कॉमेडियन का रोल करेंगे. उनके बर्थडे पर मेकर्स ने नया पोस्टर भी शेयर किया है. रजनीकांत और फहाद फासिल के अलावा अमिताभ बच्चन, रितिका सिंह, राणा दग्गुबाती, रितिका सिंह, मंजू वारियर और शरवानंद भी फिल्म का हिस्सा हैं. टी.जे. ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित वेट्टैयन 10 अक्टूबर को रिलीज होने क लिए तैयार है.

इनके अलावा फहाद डॉन्ट ट्रबल द ट्रबल में भी फहाद फासिल नजर आने वाले हैं. एस एस कार्तिकेय ने मार्च में इसका अनाउंसमेंट किया. इसके साथ ही ऑक्सीजन फिल्म को भी राजामौली और उनके बेटे एस एस कार्तिकेय बना रहे हैं. वहीं फहाद फिल्म मारीसन में भी कॉमेडियन स्टार वाडिवेलू संग नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन सुधीर शंकर करेंगे.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: फहाद फासिल को सभी जानते हैं उनको किसी परिचय की जरुरत नहीं है. वह मलयालम और तमिल इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं वहीं पैन इंडिया में उन्हें पुष्पा और विक्रम जैसी फिल्मों ने पहचान दिलाई. आज उनके 42वें बर्थडे पर हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी टॉप 5 अपकमिंग फिल्मों के बारे में फिल्मों के बारे में जिनसे फहाद फासिल ने फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमाया. वहीं उनकी कुछ अपकमिंग फिल्में जिनमें वे नजर आने वाले हैं और जो सुर्खियों में हैं.

फहाद फासिल की फिल्म

फहाद फासिल का करियर 2002 में फिल्म कैयेथुम दूरथ से शुरू हुआ था, लेकिन उन्हें पुष्पा: द राइज और कमल हसन स्टारर विक्रम जैसी फिल्मों से पहचान मिली. वहीं आवेशम फिल्म् में भी दर्शकों को फहाद का काम काफी पसंद आया. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फहाद को अपने जनरेशन के मोस्ट अवेटेड एक्टर्स में से एक माना जाता है. उन्होंने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं और अभी भी उनके पास कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं. उनके 42वें जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनके अपकमिंग मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट्स के बारे में.

पुष्पा 2: द रूल

फहाद फासिल की अपकमिंग फिल्मों की बात करें और साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 के बारे में बात ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता. पुष्पा: द राइज में विलेन भंवर सिंह का किरदार निभाने वाले फहाद अब पुष्पा 2 में अपना रोल फिर से निभाने के लिए तैयार हैं. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, प्रकाश राज, जगपति बाबू, जगदीश प्रताप जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म 15 अगस्त को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.

ऑक्सीजन

फहाद फासिल की अपकमिंग फिल्मों में ऑक्सीजन भी शामिल है. फिल्म दोस्ती और जिंदगी में आने वाले बदलावों के बारे में होगी. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ नडेला कर रहे हैं. ऑक्सीजन इस साल के आखिरी में रिलीज हो सकती है.

वेट्टैयन

फहाद फासिल सुपरस्टार रजनीकांत के साथ वेट्टैयन में नजर आने वाले हैं. अपने पिछले किरदारों से अलग, आवेशम स्टार वेट्टैयन में एक कॉमेडियन का रोल करेंगे. उनके बर्थडे पर मेकर्स ने नया पोस्टर भी शेयर किया है. रजनीकांत और फहाद फासिल के अलावा अमिताभ बच्चन, रितिका सिंह, राणा दग्गुबाती, रितिका सिंह, मंजू वारियर और शरवानंद भी फिल्म का हिस्सा हैं. टी.जे. ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित वेट्टैयन 10 अक्टूबर को रिलीज होने क लिए तैयार है.

इनके अलावा फहाद डॉन्ट ट्रबल द ट्रबल में भी फहाद फासिल नजर आने वाले हैं. एस एस कार्तिकेय ने मार्च में इसका अनाउंसमेंट किया. इसके साथ ही ऑक्सीजन फिल्म को भी राजामौली और उनके बेटे एस एस कार्तिकेय बना रहे हैं. वहीं फहाद फिल्म मारीसन में भी कॉमेडियन स्टार वाडिवेलू संग नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन सुधीर शंकर करेंगे.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.