ETV Bharat / entertainment

इस गंभीर बीमारी से जूझ रहा 'पुष्पा' का ये एक्टर, 41 की उम्र में इलाज असंभव, जानें क्या है ये रोग - Fahad Faasil - FAHAD FAASIL

Fahad Faasil : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की एक्शन-ड्रामा फिल्म 'पुष्पा' में इंस्पेक्टर भंवर सिंह का रोल कर चुके एक्टर फहद फासिल ने खुलासा किया है कि वह एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या हुआ है एक्टर को.

Fahad Faasil
पुष्पा स्टार (IMAGE - IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 28, 2024, 10:21 AM IST

Updated : May 28, 2024, 10:37 AM IST

हैदराबाद : फहद फासिल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'आवेशम' से चर्चा में हैं. बीती 11 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म 'आवेशम' के एक सीन पर खूब रील बन रही है, जिसमें वह एक पिलर के पीछे से अपने रूप बदलते देखे जा रहे हैं. इस बीच फिल्म 'आवेशम' स्टार और 'पुष्पा' में इंस्पेक्टर भंवर सिंह का रोल कर चुके एक्टर इन दिनों बड़ी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. उन्हें ADHD यानि अफेक्शन डेफिशिएट और हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर हो गया है. एडीएचडी न्यूरोडेवलेपमेंटल डिसोर्डर है, जिसके तहत दिमाग से फोकस, बिहेव और इमोशंस को कंट्रोल करना मुश्किल होता है और इससे इंसान ज्यादा गुस्सैल और मनमर्जी से काम करने वाला बन जाता है.

यह बीमारी 4 से 8 साल की उम्र के बच्चों में सबसे ज्यादा पाई जाती है. फहद ने एक इवेंट में अपनी इस बीमारी और इससे उबरने के बारे में बताया है. एक्टर केरल में कोठामंगलम के 'पीस वैली चिल्ड्रन विलेज' का उद्घाटन करने पहुंचे थे. यहां एक्टर ने डॉक्टर से इस बीमारी के इलाज पर बात की और एक्टर को डॉक्टर से जवाब मिला कि अगर कम उम्र में इस बीमारी का पता चलता है तो इससे आसानी से उबर सकते हैं. बता दें, आवेशम एक्टर अभी 41 साल के हो रहे हैं और अब इसका इलाज इतना आसान नहीं है.

एक्टर का वर्कफ्रंट

बता दें, इस बीमारी से जूझ रहे लोगों को तारीफ की बहुत जरूरत होती है. वहीं, एक्टर की फिल्म आवेशम को क्रिटिक्स और ऑडियंस ने खूब प्यार दिया है, जिससे वह काफी खुश हैं और फिल्म की सिनैमेटोग्राफी, एक्शन सींस, बीजीएम सब हिट है. आवेशम के डायरेक्ट जीतू माधवन हैं और उन्होंने ही फिल्म को लिखा है. जीतू ने मोहनलाल स्टारर मलयालम फिल्म फ्रेंचाइजी 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' भी बनाई है.

फहद फासिल की अपकमिंग फिल्में

फहद फासिल की सबसे बड़ी फिल्म पुष्पा 2 द रूल है, जिसमें एक बार फिर उनका वर्दी में रौबदार अंदाज देखने को मिलेगा. इसके अलावा रजनीकांत स्टार वेट्टैयन में भी दिखेंगे.

ये भी पढ़ें :

'पुष्पा 2 द रूल' के दूसरे गाने 'सूसेकी' की पहली झलक आउट, नए अंदाज में लौटेंगे 'सामी-श्रीवल्ली', इस दिन रिलीज होगा गाना - PUSHPA 2 THE RULE Song Sooseki


'पुष्पा 2' के आइटम नंबर से सामंथा रुथ प्रभु आउट, अब अल्लू अर्जुन संग कहर बरपाएंगी 'भाभी 2' तृप्ति डिमरी - Triptii Dimri Pushpa 2 Dance Number



हैदराबाद : फहद फासिल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'आवेशम' से चर्चा में हैं. बीती 11 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म 'आवेशम' के एक सीन पर खूब रील बन रही है, जिसमें वह एक पिलर के पीछे से अपने रूप बदलते देखे जा रहे हैं. इस बीच फिल्म 'आवेशम' स्टार और 'पुष्पा' में इंस्पेक्टर भंवर सिंह का रोल कर चुके एक्टर इन दिनों बड़ी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. उन्हें ADHD यानि अफेक्शन डेफिशिएट और हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर हो गया है. एडीएचडी न्यूरोडेवलेपमेंटल डिसोर्डर है, जिसके तहत दिमाग से फोकस, बिहेव और इमोशंस को कंट्रोल करना मुश्किल होता है और इससे इंसान ज्यादा गुस्सैल और मनमर्जी से काम करने वाला बन जाता है.

यह बीमारी 4 से 8 साल की उम्र के बच्चों में सबसे ज्यादा पाई जाती है. फहद ने एक इवेंट में अपनी इस बीमारी और इससे उबरने के बारे में बताया है. एक्टर केरल में कोठामंगलम के 'पीस वैली चिल्ड्रन विलेज' का उद्घाटन करने पहुंचे थे. यहां एक्टर ने डॉक्टर से इस बीमारी के इलाज पर बात की और एक्टर को डॉक्टर से जवाब मिला कि अगर कम उम्र में इस बीमारी का पता चलता है तो इससे आसानी से उबर सकते हैं. बता दें, आवेशम एक्टर अभी 41 साल के हो रहे हैं और अब इसका इलाज इतना आसान नहीं है.

एक्टर का वर्कफ्रंट

बता दें, इस बीमारी से जूझ रहे लोगों को तारीफ की बहुत जरूरत होती है. वहीं, एक्टर की फिल्म आवेशम को क्रिटिक्स और ऑडियंस ने खूब प्यार दिया है, जिससे वह काफी खुश हैं और फिल्म की सिनैमेटोग्राफी, एक्शन सींस, बीजीएम सब हिट है. आवेशम के डायरेक्ट जीतू माधवन हैं और उन्होंने ही फिल्म को लिखा है. जीतू ने मोहनलाल स्टारर मलयालम फिल्म फ्रेंचाइजी 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' भी बनाई है.

फहद फासिल की अपकमिंग फिल्में

फहद फासिल की सबसे बड़ी फिल्म पुष्पा 2 द रूल है, जिसमें एक बार फिर उनका वर्दी में रौबदार अंदाज देखने को मिलेगा. इसके अलावा रजनीकांत स्टार वेट्टैयन में भी दिखेंगे.

ये भी पढ़ें :

'पुष्पा 2 द रूल' के दूसरे गाने 'सूसेकी' की पहली झलक आउट, नए अंदाज में लौटेंगे 'सामी-श्रीवल्ली', इस दिन रिलीज होगा गाना - PUSHPA 2 THE RULE Song Sooseki


'पुष्पा 2' के आइटम नंबर से सामंथा रुथ प्रभु आउट, अब अल्लू अर्जुन संग कहर बरपाएंगी 'भाभी 2' तृप्ति डिमरी - Triptii Dimri Pushpa 2 Dance Number



Last Updated : May 28, 2024, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.