ETV Bharat / entertainment

Kalki 2898 AD का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, प्रभास का दिखा अलग अंदाज, बिग बी-दीपिका ने जीता फैंस का दिल - Kalki 2898 AD Trailer - KALKI 2898 AD TRAILER

Kalki 2898 AD Trailer: साउथ मेगास्टार प्रभास, बिग बी और दीपिका स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में प्रभास धांसू अवतार में नजर आ रहे हैं वहीं अमिताभ और दीपिका भी अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत रहे हैं.

Prabhas
प्रभास (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 10, 2024, 7:28 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 8:28 PM IST

मुंबई: कल्कि 2898 एडी साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इसकी अनाउंसमेंट से ही लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट हैं. वहीं मेकर्स भी फैंस के एक्साइटमेंट को बरकरार रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. समय समय पर फिल्म के पोस्टर फिर अमिताभ बच्चन का लुक और उसके बाद प्रभास और उनकी बुज्जी की लॉन्चिंग से मेकर्स फैंस के बीच उत्सुकता बरकरार रख रहे हैं. दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का लंबे समय से इंतजार था और आखिरकार वह भी अब रिलीज कर दिया गया है.

ट्रेलर में दिखी दो युगों की झलक

ट्रेलर की शुरुआत काशी के बारे में जानने के साथ हुई, जो एक पहाड़ की चोटी पर स्थित एक सुदूर देश है, जहां सभी फैसेलिटीज हैं और एक शक्तिशाली राजा का शासन भी. हमें धीरे-धीरे पता चलता है कि एक बच्चा तैयार हो रहा है जो उसके शासन को पलट सकता है और एक नए युग की शुरूआत कर सकता है. इसके बाद ट्रेलर हमें दीपिका पादुकोण से मिलवाता है. जिसमें दिखाया जाता है कि वह एक ऐसे बच्चे को जन्म दे रही है जो भविष्य बदल देगा. वह बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं.

महाभारत से शुरू होगी फिल्म की टाइमलाइन

प्रभास के कैरेक्टर 'भैरव' को सबसे सफल फाइटर के रूप में दिखाया गया है. उसने अपने जीवन में सभी लड़ाईयां जीतीं हैं वह कभी हारा नहीं. ट्रेलर के खत्म होते होते नाग अश्विन फैंस को कमल हासन की झलक दिखाते हैं. जिनका किरदार देखने में काफी दिलचस्प लग रहा है. इससे पहले, नाग अश्विन ने फिल्म की टाइमलाइन के बारे में खुलासा किया था. गुड़गांव में एक इवेंट में नाग अश्विन ने खुलासा किया कि फिल्म की टाइमलाइन महाभारत से शुरू होगी. उन्होंने कहा, 'फिल्म महाभारत से शुरू होती है और 2898 ईस्वी में खत्म होती है. इसका समय 6000 वर्ष का है. फिल्म की शुरुआत 2898 ईस्वी से 6000 साल पीछे यानी 3102 ईसा पूर्व होती है, जब माना जाता है कि कृष्ण का अंतिम अवतार हुआ था'.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: कल्कि 2898 एडी साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इसकी अनाउंसमेंट से ही लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट हैं. वहीं मेकर्स भी फैंस के एक्साइटमेंट को बरकरार रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. समय समय पर फिल्म के पोस्टर फिर अमिताभ बच्चन का लुक और उसके बाद प्रभास और उनकी बुज्जी की लॉन्चिंग से मेकर्स फैंस के बीच उत्सुकता बरकरार रख रहे हैं. दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का लंबे समय से इंतजार था और आखिरकार वह भी अब रिलीज कर दिया गया है.

ट्रेलर में दिखी दो युगों की झलक

ट्रेलर की शुरुआत काशी के बारे में जानने के साथ हुई, जो एक पहाड़ की चोटी पर स्थित एक सुदूर देश है, जहां सभी फैसेलिटीज हैं और एक शक्तिशाली राजा का शासन भी. हमें धीरे-धीरे पता चलता है कि एक बच्चा तैयार हो रहा है जो उसके शासन को पलट सकता है और एक नए युग की शुरूआत कर सकता है. इसके बाद ट्रेलर हमें दीपिका पादुकोण से मिलवाता है. जिसमें दिखाया जाता है कि वह एक ऐसे बच्चे को जन्म दे रही है जो भविष्य बदल देगा. वह बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं.

महाभारत से शुरू होगी फिल्म की टाइमलाइन

प्रभास के कैरेक्टर 'भैरव' को सबसे सफल फाइटर के रूप में दिखाया गया है. उसने अपने जीवन में सभी लड़ाईयां जीतीं हैं वह कभी हारा नहीं. ट्रेलर के खत्म होते होते नाग अश्विन फैंस को कमल हासन की झलक दिखाते हैं. जिनका किरदार देखने में काफी दिलचस्प लग रहा है. इससे पहले, नाग अश्विन ने फिल्म की टाइमलाइन के बारे में खुलासा किया था. गुड़गांव में एक इवेंट में नाग अश्विन ने खुलासा किया कि फिल्म की टाइमलाइन महाभारत से शुरू होगी. उन्होंने कहा, 'फिल्म महाभारत से शुरू होती है और 2898 ईस्वी में खत्म होती है. इसका समय 6000 वर्ष का है. फिल्म की शुरुआत 2898 ईस्वी से 6000 साल पीछे यानी 3102 ईसा पूर्व होती है, जब माना जाता है कि कृष्ण का अंतिम अवतार हुआ था'.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 10, 2024, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.