ETV Bharat / entertainment

हार्दिक से अलग होने के बाद नताशा का पहला प्यार बना 'सहारा', एक्ट्रेस को एक्स BF ने कुछ ऐसे किया याद - Natasa Stankovic Ex Boyfriend - NATASA STANKOVIC EX BOYFRIEND

Natasa Stankovic Ex Boyfriend: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा स्टेनकोविक का पहला प्यार उन पर खास अंदाज से प्यार बरसाया है. पिछले महीने ही नताशा और हार्दिक ने अपने अलग होने की आधिकारिक घोषणा की थी.

natasa stankovic
नताशा स्टेनकोविक (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 14, 2024, 9:57 AM IST

मुंबई: मॉडल-एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक अपने-अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. ने 18 जुलाई को अपने अलगाव की आधिकारिक घोषणा की. अलग होने के एक महीने बाद हार्दिक को लेकर अफवाहें उड़ने लगी कि क्रिकेटर एक ब्रिटिश सिंगर को डेट रहे हैं. वहीं, नताशा का पहला प्यार भी उन पर खास अंदाज से प्यार बरसा रहा है.

हार्दिक पांड्या से पहले नताशा स्टेनकोविक टीवी एक्टर अली गोनी को डेट करती थीं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2014 में अली और नताशा एक-दूसरे को डेट करना शुरू किए. दोनों ने 4 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया.

एक रियालिटी शो के दौरान अली ने बताया कि ब्रेकअप के बाद भी वे एक दूसरे से मिलते थे. वे 5 साल तक एक साथ रहे. इन पांच सालों में उनका 2 बार ब्रेकअप हुए था.हालांकि उन्होंने एक-दूसरे को 4 साल तक ही डेट किया था. शो के दौरान ही अली ने आधिकारिक घोषणा की कि वे और नताशा अब अलग हो चुके हैं. अली ने अलग होने का कारण अलग-अलग धर्म और कल्चर का होना बताया.

नताशा के पोस्ट पर अली का रिएक्शन
हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा अपने बेटे अगस्त्य को लेकर सार्बिया में हैं. वह इंस्टाग्राम पर नए-नए पोस्ट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका ग्लैमरस अवतार देखने को मिला है. इस पोस्ट को साझा करते हुए नताशा ने कैप्शन में लिखा है, 'ग्लैम एंड गो'.

natasa stankovic
नताशा के पोस्ट पर अली का रिएक्शन (Instagram)

नताशा के नए पोस्ट पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड-एक्टर अली गोनी का रिएक्शन आया है. अली ने पोस्ट पर प्यार लुटाया है. वैसे यह पहली बार नहीं है , जब अली नताशा के पोस्ट पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इससे पहले भी वह नताशा के पोस्ट को लाइक बदन ठोक चुके हैं. फिलहाल अली गोनी टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन के साथ रिलेशनशिप में हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: मॉडल-एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक अपने-अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. ने 18 जुलाई को अपने अलगाव की आधिकारिक घोषणा की. अलग होने के एक महीने बाद हार्दिक को लेकर अफवाहें उड़ने लगी कि क्रिकेटर एक ब्रिटिश सिंगर को डेट रहे हैं. वहीं, नताशा का पहला प्यार भी उन पर खास अंदाज से प्यार बरसा रहा है.

हार्दिक पांड्या से पहले नताशा स्टेनकोविक टीवी एक्टर अली गोनी को डेट करती थीं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2014 में अली और नताशा एक-दूसरे को डेट करना शुरू किए. दोनों ने 4 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया.

एक रियालिटी शो के दौरान अली ने बताया कि ब्रेकअप के बाद भी वे एक दूसरे से मिलते थे. वे 5 साल तक एक साथ रहे. इन पांच सालों में उनका 2 बार ब्रेकअप हुए था.हालांकि उन्होंने एक-दूसरे को 4 साल तक ही डेट किया था. शो के दौरान ही अली ने आधिकारिक घोषणा की कि वे और नताशा अब अलग हो चुके हैं. अली ने अलग होने का कारण अलग-अलग धर्म और कल्चर का होना बताया.

नताशा के पोस्ट पर अली का रिएक्शन
हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा अपने बेटे अगस्त्य को लेकर सार्बिया में हैं. वह इंस्टाग्राम पर नए-नए पोस्ट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका ग्लैमरस अवतार देखने को मिला है. इस पोस्ट को साझा करते हुए नताशा ने कैप्शन में लिखा है, 'ग्लैम एंड गो'.

natasa stankovic
नताशा के पोस्ट पर अली का रिएक्शन (Instagram)

नताशा के नए पोस्ट पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड-एक्टर अली गोनी का रिएक्शन आया है. अली ने पोस्ट पर प्यार लुटाया है. वैसे यह पहली बार नहीं है , जब अली नताशा के पोस्ट पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इससे पहले भी वह नताशा के पोस्ट को लाइक बदन ठोक चुके हैं. फिलहाल अली गोनी टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन के साथ रिलेशनशिप में हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.