मुंबई: पॉपुलर ब्रिटिश सिंगर एड शिरीन ने बीते शनिवार को मुंबई का समा बदल दिया. मायानगरी में सिंगर का लाइव कॉन्सर्ट था, जिसमें पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ उनके साथ स्टेज साझा करते दिखें. दोनों ने अपने लाइव कॉन्सर्ट में शानदार परफॉर्मेंस दी, जिसके लिए फैंस ने खूब तालियां बजाईं.
यह कॉन्सर्ट एड शिरीन के एशिया और यूरोप टूर का हिस्सा था. अपने परफॉर्मेंस के दौरान उन्होंने कुछ लोकप्रिय भारतीय कलाकारों के साथ मंच साझा किया. दिलजीत दोसांझ के साथ मंच पर उनका वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ.
वायरल क्लिप में, एड और दिलजीत को मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स ग्राउंड में अपने परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगाते हुए देखा गया. कॉन्सर्ट में भाग लेने वाले फैंस के लिए एक बड़ी उपलब्धि यह थी कि एड ने दिलजीत के साथ पंजाबी में अपना चार्ट-बस्टिंग ट्रैक 'लवर' गाया. दिलजीत की टीम ने स्टेज परफॉर्मेंस के वीडियोज पोस्ट किए हैं. इससे पहले दिलजीत ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शिरीन के साथ एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें ग्लोबल सिंगर को पंजाबी गाना गाते हुए देखा जा सकता है.
शिरीन के कार्यक्रम में शामिल होने वाले कई अन्य सेलेब्स में बॉलीवुड सुंदरी माधुरी दीक्षित, निर्देशक-कोरियोग्राफर फराह खान और अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत समेत अन्य शामिल थे. शो को बुकमायशो लाइव द्वारा प्रमोट किया गया था.
इससे पहले शुक्रवार रात फराह खान ने ब्रिटिश सिंगर के लिए मुंबई के एक पॉश रेस्टोरेंट में ग्रैंड पार्टी रखी थी, जिसमें ऋतिक रोशन से लेकर निर्देशक-एक्टर फरहान अख्तर और माधुरी दीक्षित तक, बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां 'परफेक्ट' हिटमेकर के साथ पार्टी करने के लिए इकट्ठा हुई.