ETV Bharat / entertainment

ओपनिंग डे पर फेल हुई 'योद्धा', मेकर्स ने टिकट पर दिया Buy 1 Get 1 ऑफर, ऐसे करें बुक - Yodha Buy 1 Get 1

Yodha Buy 1 Get 1 : सिद्धार्थ मल्होत्रा ओपनिंग डे पर उम्मीद से ज्यादा कमाई नहीं कर पाई है और अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज के एक दिन बाद ही टिकट पर Buy 1 Get 1 का ऑफर दे दिया है. जानिए यह ऑफर कब तक मान्य है और कैसे अप्लाई करना है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 16, 2024, 10:44 AM IST

मुंबई : सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पटानी स्टारर वॉर एक्शन फिल्म योद्धा बीती 15 मार्च को रिलीज हुई थी. फिल्म ओपनिंग डे पर फिसड्डी साबित हुई. हालांकि दर्शकों ने फिल्म देखने के बाद उसकी तारीफ के पुल बांधे हैं, लेकिन तारीफ की तुलना में फिल्म की कमाई कम हुई है. ऐसे में करण जौहर ने योद्धा की कमाई को बढ़ाने के लिए वीकेंड पर एक के साथ टिकट फ्री देने का ऑफर दर्शकों को दिया है.

एक के साथ एक टिकट फ्री

अगर अपने पार्टनर के साथ योद्धा को देखने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए सुहनरा मौका है, क्योंकि आज 16 मार्च (शनिवार) और 17 मार्च (रविवार) के लिए फिल्म की एक के साथ एक टिकट फ्री है. करण जौहर ने इस स्कीम को अपने दर्शकों को थिएटर लाने का नया ऑफर पेश किया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि वीकेंड के आखिरी दो दिनों में योद्धा की कमाई में बड़ा उछाल आ सकता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ओपनिंग डे पर फेल हुआ योद्धा

बता दें, योद्धा ने ओपनिंग डे पर महज 4.21 करोड़ का कलेक्शन करने मेकर्स के चेहरे लटका दिए हैं. इसलिए फिल्म की कमाई में इजाफा करने के लिए करण जौहर ने दर्शकों को एक के साथ टिकट फ्री देने का एलान किया है. बता दं, योद्धा को सागर आंब्रे और पुष्कर ओझा ने मिलकर डायरेक्ट किया है. योद्धा का मेकर्स और निर्माता करण जौहर हैं.

ये भी पढे़ं : बॉक्स ऑफिस पर बेदम निकला 'योद्धा', ओपनिंग डे पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ने की 'शैतान' से कम कमाई


मुंबई : सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पटानी स्टारर वॉर एक्शन फिल्म योद्धा बीती 15 मार्च को रिलीज हुई थी. फिल्म ओपनिंग डे पर फिसड्डी साबित हुई. हालांकि दर्शकों ने फिल्म देखने के बाद उसकी तारीफ के पुल बांधे हैं, लेकिन तारीफ की तुलना में फिल्म की कमाई कम हुई है. ऐसे में करण जौहर ने योद्धा की कमाई को बढ़ाने के लिए वीकेंड पर एक के साथ टिकट फ्री देने का ऑफर दर्शकों को दिया है.

एक के साथ एक टिकट फ्री

अगर अपने पार्टनर के साथ योद्धा को देखने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए सुहनरा मौका है, क्योंकि आज 16 मार्च (शनिवार) और 17 मार्च (रविवार) के लिए फिल्म की एक के साथ एक टिकट फ्री है. करण जौहर ने इस स्कीम को अपने दर्शकों को थिएटर लाने का नया ऑफर पेश किया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि वीकेंड के आखिरी दो दिनों में योद्धा की कमाई में बड़ा उछाल आ सकता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ओपनिंग डे पर फेल हुआ योद्धा

बता दें, योद्धा ने ओपनिंग डे पर महज 4.21 करोड़ का कलेक्शन करने मेकर्स के चेहरे लटका दिए हैं. इसलिए फिल्म की कमाई में इजाफा करने के लिए करण जौहर ने दर्शकों को एक के साथ टिकट फ्री देने का एलान किया है. बता दं, योद्धा को सागर आंब्रे और पुष्कर ओझा ने मिलकर डायरेक्ट किया है. योद्धा का मेकर्स और निर्माता करण जौहर हैं.

ये भी पढे़ं : बॉक्स ऑफिस पर बेदम निकला 'योद्धा', ओपनिंग डे पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ने की 'शैतान' से कम कमाई


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.