मुंबई : दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश इंडिया में आज 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद हो चुका है. आज देश के 21 राज्यों की 102 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है. वहीं, कई पॉलिटिकल पार्टी ने बॉलीवुड स्टार्स को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. इसमें कंगना रनौत का नाम भी शामिल है. कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं. चुनावी लहर के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 'शाहरुख खान' चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं. इधर, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख शाहरुख खान के फैंस को बड़ा धक्का लग रहा है.
किसके लिए चुनाव प्रचार में उतरे 'शाहरुख खान'?
आज पूरे देश में चुनाव का माहौल है. लोगों में जोश है और वह बढ़ चढ़कर वोटिंग कर रहे हैं. जनता इस बार किसे अपना राजा चुनती है यह आगामी 4 जून को पता चल जाएगा. इससे पहले देख लेते हैं 'शाहरुख खान' के वायरल हो रहे वीडियो को, जिसमें वह महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कांग्रेस लीडर प्रणिती शिंदे के लिए प्रचार करने उतरे हैं. प्रणिती शिंदे महाराष्ट्र के पूर्व कांग्रेसी मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी हैं.
वीडियो देख फैंस को क्यों लगा धक्का?
दरअसल, कांग्रेस के चुनाव प्रचार में दिख रहा ये शख्स असल में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान नहीं बल्कि उनके हमशक्ल इब्राहिम कादरी हैं, जो बिल्कुल शाहरुख खान की तरह दिखते हैं. कांग्रेस ने इब्राहिम कादरी को चुनावी कैंपेन में उतारकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने का प्रयास किया है. इब्राहिम कादरी सोशल मीडिया पर खूब फेमस हैं और शाहरुख खान स्टाइल में अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं.
शाहरुख की वजह लाखों कमा रहे कादरी
इब्राहिम कादरी कई बार दुबई भी गए हैं और बिल्कुल शाहरुख की तरह वहां स्टाइल दिखाते दिखे हैं. इब्राहिम कादरी गुजरात के जूनागढ़ के रहने वाले हैं जो पहले पेटिंग का काम करते थे. आज इब्राहिम कादरी की किस्मत सिर्फ इसलिए पलट गई क्योंकि वह दुनिया के सबसे अमीर एक्टर शाहरुख खान की तरह दिखते हैं. कादरी ने बताया था कि उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म रईस देखी थी. इस फिल्म में शाहरुख खान का लुक कादरी से काफी मिलता है. इसके बाद से कादरी ने सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो शेयर कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.
आपको बता दें, कादरी आज सोशल मीडिया स्टार हैं और उनका कहना है कि वह जिस दिन शाहरुख खान से मिलेंगे, वह उस दिन खत्म हा जाएंगे, क्योंकि उनका क्रेज खत्म हो जाएगा. बता दें, आज कादरी अपने आइकन शाहरुख खान स्टाइल में शादी-पार्टियों में जाने के 90 हजार से 1 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं.
ये भी पढ़ें : शाहरुख खान ने 'चमकीला' के इस एक्टर को बुलाया 'मन्नत', शेयर किए 'किंग खान' की मेहमान नवाजी के किस्से - Shah Rukh Khan |