हैदराबाद : 'डॉन 3' का इंतजार तो शाहरुख खान के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन फिल्म में रणवीर सिंह के 'किंग खान' को रिप्लेस करने से 'बादशाह' के फैंस का माथा सनका पड़ा है. अब शाहरुख खान का कोई फैन डॉन 3 का इंतजार नहीं कर रहा है, बल्कि रणवीर सिंह के फैंस को इस फिल्म का इंतजार है. रणवीर सिंह के जो फैंस डॉन 3 का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए एक गुडन्यूज है. इस एक्शन ड्रामा-थ्रिलर फिल्म से कल यानि 20 फरवरी को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. कल डॉन 3 की एक्ट्रेस के नाम का एलान किया जा रहा है.
कौन होगी डॉन 3 की हीरोइन?
डॉन 3 के मेकर्स एक्सेल मूवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें कल यानि 20 फरवरी को डॉन 3 के मेकर्स फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी फिल्म की लीड हीरोइन का नाम सामने ला सकते हैं. इसी के साथ वह एक टीजर भी छोड़ सकते हैं. कहा जा रहा है कि रणवीर सिंह के साथ फिल्म में कियारा आडवाणी लीड रोल में होंगी. बता दें, डॉन 3 की चर्चा के दौरान कियारा को रितेश सिधवानी के ऑफिस भी जाते हुए देखा गया था. इसके बाद से कहा जा रहा है कि फिल्म में कियारा आडवाणी रणवीर सिंह की एक्ट्रेस हो सकती हैं.
बता दें, बीती 8 अगस्त को फरहान अख्तर ने एक टीजर शेयर कर 'डॉन 3' का एलान किया था और 9 अगस्त को फिल्म 'डॉन 3' से एक और टीजर शेयर कर साफ कर दिया था कि बॉलीवुड का तीसरा डॉन शाहरुख नहीं बल्कि रणवीर सिंह हैं.
मैं हूं डॉन- रणवीर सिंह
फरहान ने सोशल मीडिया पर डॉन 3 का टीजर शेयर किया था, जिसमें रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक भी सामने आया था. इससे साफ हो गया कि रणवीर सिंह बॉलीवुड के तीसरे डॉन बनने जा रहे हैं. तकरीबन 2 मिनट के टीजर में रणवीर सिंह अपने डॉन स्वैग दिखाते हुए बोल रहे थे, शेर जो सो रहा है वो जगेगा कब, पूछते हैं ये सब, उनसे कह दो कि जाग उठा हूं मैं, क्या है ताकत मेरी, क्या है हिम्मत मेरी फिर दिखाने को, मौत से खेलना जिंदगी है मेरी, जितना ही मेरा काम है, तुम तो हो जानते हो, जो मेरा नाम है, 11 मुल्कों की पुलिस ढूंढती है मुझे पर पकड़ पाया है मुझको कोन, मैं हूं डॉन'.
कब रिलीज होगी फिल्म ?
बता दें, फरहान अख्तर इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म के निर्माता एक्सेल एंटरटेनमेंट के मालिक रितेश सिधवानी हैं. रणवीर सिंह स्टारर फिल्म डॉन 3 साल 2025 में रिलीज होगी. वहीं, साल 2006 में फरहान और रितेश शाहरुख खान को लेकर 'डॉन' की रीमेक बनाया था और वहीं साल 2011 में डॉन 2 बनाई थी.
ये भी पढ़ें : 'शक्तिमान' पर रणवीर सिंह ने लगाई मुहर, जानें कब शुरू होगी इस 3 पार्ट वाली सुपरहीरो फिल्म की शूटिंग |