मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कोजल और कृति सेनन स्टारर फिल्म दो पत्ती का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इसे हसीन दिलरुबा जैसी थ्रिलर फिल्म बनाने वाली कनिका ढिल्लों ने बनाया है. ट्रेलर जबरदस्त है जिसमें कजोल मर्डर मिस्ट्री सुलझाती हुईं नजर आ रही हैं. वहीं कृति ने डबल रोल में महफिल लूट ली है. फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होगी. इसमें शहीर शेख भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं.
दो बहनों के बीच फंसी काजोल
शशांक चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, फिल्म में काजोल ने पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई है. काजोल पहली बार किसी फिल्म में पुलिस बनीं हैं. कृति सेनन ने इसमें डबल रोल के रूप में जुड़वा बहनों का किरदार प्ले किया है उनके साथ शहीर शेख हैं जो उनके अपोजिट कास्ट किए गए हैं. इस नेटफ्लिक्स थ्रिलर को कनिका ढिल्लों की कथा पिक्चर्स और कृति सेनन की ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. यह पेचीदा कहानी काल्पनिक पहाड़ी शहर देवीपुर में सामने आती है. जहां पुलिस इंस्पेक्टर विद्या ज्योति (काजोल) खुद को सौम्या (कृति सेनन) और उसके पति ध्रुव सूद (शहीर शेख) से जुड़ी परेशान करने वाली घटनाओं को सुलझाने का प्रयास करती है.
9 साल बाद साथ स्क्रीन शेयर करेंगीं काजोल-कृति
काजोल और कृति ने 2015 में दिलवाले में एक साथ काम किया था जिसके 9 साल बाद वे इस हाई-स्टेक ड्रामा में एक बार फिर साथ आ रही हैं. ट्रेलर में कृति के डबल रोल ने सबका दिल जीत लिया क्योंकि उन्होंने दो अलग अलग पर्सनैलिटी के कैरेक्टर प्ले किए हैं. फिल्म की राइटर और निर्माता कनिका ढिल्लों कहती हैं, 'दो पत्ती मेरे दिल के बहुत करीब है. दो पावरहाउस कलाकारों - कृति और काजोल के साथ काम करना एक बेहतरीन एक्सपीरियंस था. दो पत्ती 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.