ETV Bharat / entertainment

'दो फंटूश' के डायरेक्टर सिकंदर भारती का 60 की उम्र में निधन, सेलेब्स ने जताया शोक - Sikander Bharti Passes Away - SIKANDER BHARTI PASSES AWAY

Sikander Bharti: दो फंटूश फिल्म के डायरेक्टर सिकंदर भारती का हाल ही में निधन को गया. उन्होंने 60 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

Sikander Bharti
सिकंदर भारती (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 25, 2024, 4:33 PM IST

मुंबई: मशहूर फिल्म निर्देशक सिकंदर भारती का 24 मई को 60 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार 25 मई को ओशिवारा श्मशान घाट पर किया गया. सिकंदर भारती को 'घर का चिराग', 'जालिम', 'रुपए दस करोड़', 'भाई भाई', 'सैनिक', 'सर उठा के जियो', 'दंड-नायक', 'रंगीला' 'राजा', 'पुलिस वाला' और 'दो फंटूश' जैसी सफल फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है. फिल्म इंडस्ट्री में उनका काफी महत्वपूर्ण योगदान था और उनके काम ने दर्शकों पर अच्छी प्रभाव छोड़ा.

कलाकारों के साथ था अच्छा बॉन्ड

फिल्मों को डायरेक्ट करने के साथ ही सिकंदर भारती बेहतरीन लेखक और गीतकार भी थे. सिकंदर अक्सर अपने सोशल मीडिया पर शायरियां शेयर करते रहते थे. सिकंदर भारती के निधन पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस गमगीन है. सिकंदर भारती के नाम आज तक कोई कॉन्ट्रोवर्सी नही हुई. उनका हर एक एक्टर और कलाकार के साथ स्ट्रांग बॉन्ड था.

निधन की वजह सामने नहीं आई

सिकंदर भारती के परिवार में उनकी पत्नी पिंकी और उनके तीन बच्चे हैं जिनके नाम सिपिका, युविका और सुक्रत हैं. फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस ने डायरेक्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया. हालांक अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उनकी मौत किस वजह से हुई. उनके परिवार की तरफ से भी कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: मशहूर फिल्म निर्देशक सिकंदर भारती का 24 मई को 60 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार 25 मई को ओशिवारा श्मशान घाट पर किया गया. सिकंदर भारती को 'घर का चिराग', 'जालिम', 'रुपए दस करोड़', 'भाई भाई', 'सैनिक', 'सर उठा के जियो', 'दंड-नायक', 'रंगीला' 'राजा', 'पुलिस वाला' और 'दो फंटूश' जैसी सफल फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है. फिल्म इंडस्ट्री में उनका काफी महत्वपूर्ण योगदान था और उनके काम ने दर्शकों पर अच्छी प्रभाव छोड़ा.

कलाकारों के साथ था अच्छा बॉन्ड

फिल्मों को डायरेक्ट करने के साथ ही सिकंदर भारती बेहतरीन लेखक और गीतकार भी थे. सिकंदर अक्सर अपने सोशल मीडिया पर शायरियां शेयर करते रहते थे. सिकंदर भारती के निधन पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस गमगीन है. सिकंदर भारती के नाम आज तक कोई कॉन्ट्रोवर्सी नही हुई. उनका हर एक एक्टर और कलाकार के साथ स्ट्रांग बॉन्ड था.

निधन की वजह सामने नहीं आई

सिकंदर भारती के परिवार में उनकी पत्नी पिंकी और उनके तीन बच्चे हैं जिनके नाम सिपिका, युविका और सुक्रत हैं. फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस ने डायरेक्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया. हालांक अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उनकी मौत किस वजह से हुई. उनके परिवार की तरफ से भी कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.