मुंबई: मशहूर फिल्म निर्देशक सिकंदर भारती का 24 मई को 60 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार 25 मई को ओशिवारा श्मशान घाट पर किया गया. सिकंदर भारती को 'घर का चिराग', 'जालिम', 'रुपए दस करोड़', 'भाई भाई', 'सैनिक', 'सर उठा के जियो', 'दंड-नायक', 'रंगीला' 'राजा', 'पुलिस वाला' और 'दो फंटूश' जैसी सफल फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है. फिल्म इंडस्ट्री में उनका काफी महत्वपूर्ण योगदान था और उनके काम ने दर्शकों पर अच्छी प्रभाव छोड़ा.
कलाकारों के साथ था अच्छा बॉन्ड
फिल्मों को डायरेक्ट करने के साथ ही सिकंदर भारती बेहतरीन लेखक और गीतकार भी थे. सिकंदर अक्सर अपने सोशल मीडिया पर शायरियां शेयर करते रहते थे. सिकंदर भारती के निधन पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस गमगीन है. सिकंदर भारती के नाम आज तक कोई कॉन्ट्रोवर्सी नही हुई. उनका हर एक एक्टर और कलाकार के साथ स्ट्रांग बॉन्ड था.
निधन की वजह सामने नहीं आई
सिकंदर भारती के परिवार में उनकी पत्नी पिंकी और उनके तीन बच्चे हैं जिनके नाम सिपिका, युविका और सुक्रत हैं. फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस ने डायरेक्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया. हालांक अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उनकी मौत किस वजह से हुई. उनके परिवार की तरफ से भी कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.