मुंबई: एक्ट्रेस दिशा पटानी ने फिल्म 'कुंग फू योगा' में अपने को-स्टार और मार्शल आर्ट्स के दिग्गज कलाकार जैकी चैन को उनके 70वें जन्मदिन पर खास अंदाज में बधाई दी. फिल्म मेकर और एक्टर जैकी एक स्टंटमैन भी हैं, जो अपने हुनर के लिए जाने जाते हैं. दिशा ने स्टेनली टोंग द्वारा निर्देशित 2017 की चीनी एक्शन एडवेंचर कॉमेडी फिल्म 'कुंग फू योगा' में उनके साथ काम किया था. फिल्म में सोनू सूद और अमायरा दस्तूर भी थे.
दिशा पटानी ने जैकी चैन को विश किया बर्थडे
'द फॉरबिडन किंगडम' एक्टरक के जन्मदिन पर, दिशा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जैकी के साथ एक अनसीन फोटो शेयर की, जिसमें दोनों को घोड़े के साथ पोज देते देखा जा सकता है. दिशा ने ग्रीन कलर की जैकेट पहनी हुई है, जबकि जैकी ने ब्लैक जैकेट और बीनी कैप पहनी हुई है. एक्ट्रेस ने लिखा, '70 साल के युवा मेरे सुपरहीरो को जन्मदिन की शुभकामनाएं'.
जैकी चैन को दिशा ने बताया अपना सुपरहीरो
'योद्धा' में नजर आने वाली दिशा ने जैकी की एक और फोटो शेयर की, जिस पर उन्होंने लिखा, 'आपके जैसा कोई नहीं, हमारे बचपन को इतना यादगार बनाने के लिए धन्यवाद'. दिशा आगे मल्टी-स्टारर साइंस फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में दिखाई देंगी. यह फिल्म 2898 ई. में सर्वनाश के बाद की दुनिया पर आधारित है, जिसका निर्देशन नाग अश्विन ने किया है. यह वैजयंती मूवीज के तहत सी. असवानी दत्त ने प्रोड्यूस की है. इसमें अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण के साथ प्रभास लीड रोल में है. उनके पास 'कंगुवा' और 'वेलकम टू द जंगल' भी पाइपलाइन में हैं.