ETV Bharat / entertainment

'मुझे जबरन शराब पिलाई और फिर मेरा..' एक्टर ने सुनाई आपबीती, शिकायत वापस की मिल रही धमकी - Director Ranjith - DIRECTOR RANJITH

Director Ranjith of Sexual Misconduct : जस्टिस हेमा कमेटी रिपोर्ट आने के बाद इस एक्टर ने हिम्मत जुटाकर खुद के साथ 12 साल पहले हुए सेक्सुअल हैरेसमैंट का खुलासा कर डायरेक्टर रंजीत के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई और अब उसे इसे शिकायत को वापस लेने का दवाब बनाया जा रहा है.

Director Ranjith
एक्टर के साथ सेक्सुअल हैरेसमैंट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 30, 2024, 12:12 PM IST

हैदराबाद : जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद से मॉलीवुड में हंगामा मचा हुआ है. अभिनेत्रियों संग फिल्म इंडस्ट्री में हुए यौन शोषण का खुलासा करने वाली इस रिपोर्ट के आने के बाद से एक के बाद एक एक्टर का नाम सामने आ रहा है. अब इसमें जाने-माने डायरेक्टर रंजीत का नाम सामने आया है. डायरेक्टर रंजीत पर एक पुरुष एक्टर संग सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप है. वहीं, अब इस एक्टर पर अपनी शिकायत वापस लेना का दवाब बनाया जा रहा है. पीड़ित सजीर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया है कि उन पर कई लोगों ने शिकायत वापस लेने क दवाब बनाया है.

एक्टर ने सुनाई आपबीती

न्यूकमर एक्टर सजीर ने जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद हिम्मत जुटाई और उनके साथ हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट का खुलासा किया. एक्टर ने बताया कि साल 2012 में बेंगलुरु के होटल में डायरेक्ट रंजीत ने उनका सेक्सुअल हैरेसमेंट किया. एक्टर के मुताबिक, डायरेक्टर रंजीत ने उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया था. स्पेशल इंवेस्टिगेशन के सामने इन सभी मुद्दों को स्पष्ट किया जाएगा. शिकायत में बताया गया है कि रंजीत ने पीड़ित एक्टर की न्यूड तस्वीरें भी निकाली थी, जो बाद में किसी लीड एक्ट्रेस को भेजी थी.

पीड़ित एक्टर का बयान

एक्टर सजीर ने अपने बयान में बताया, 'मैं डायरेक्टर से कोझीकोड में एक मूवी लोकेशन पर मिला था, मैं काम की तलाश में होटल के रूम में गया और एक टिश्यू पेपर पर मैंने कॉन्टैक्ट नंबर लिखा, एक मैसेज भेजने को कहा, मुझे दो दिन बाद बेंगलुरु के ताज होटल में आने को कहा गया, जब मैं वहां रात 10 बजे पहुंचा तो, उन्होंने उन्हें डायरेक्टर के इंटरक्शंस के बारे में बताया, और पीछे के दरवाजे से जाने को कहा, जब मैं कमरे में पहुंचा तो, उन्होंने मुझे जबरन शराब पीने को कहा, फिर मुझे अपना शिकार बनाया'.

पुलिस ने दर्ज की शिकायत

वहीं, उभरते हुए एक्टर सजीर की शिकायत पर केरल पुलिस ने धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस केसी की जांच SIT करने जा रही है, जिसका गठन राज्य सरकार ने किया है. आजीपी एंड कमिशनर ऑफ पुलिस एस. श्यामसुंदर ने पुष्टि की है कि इस केस की पूरी तरह निष्पक्ष जांच की जाएगी.

बता दें, डायरेक्टर रंजीत के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस उस वक्त में आया है, जब जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट ने पूरी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हंगामा मचा दिया है. बीती 19 अगस्त को 235 पन्नों की यह रिपोर्ट जारी की गई थी जिसमें कई एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स के काले कारनामे सामने आए थे. इससे पहले बंगली एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा ने रंजीत के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद रंजीत को केरल स्टेट चलचित्र एकेडमी के चेयरमैन पद से इस्तीफा देना पड़ गया था.

ये भी पढे़ं :

हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बीच नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म 'आट्टम' के निर्देशक का बयान, बोले- महिलाओं के लिए... - Aattam


हेमा कमेटी रिपोर्ट के बीच अभिनेत्री की शिकायत पर राजनेता-एक्टर एम. मुकेश पर रेप का तीसरा केस दर्ज - Mukesh Rape Case

हेमा कमेटी की रिपोर्ट से बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में भी मची खलबली, अभिनेत्री श्रीलेखा ने किया शॉकिंग खुलासा - Actress Sreelekha


हैदराबाद : जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद से मॉलीवुड में हंगामा मचा हुआ है. अभिनेत्रियों संग फिल्म इंडस्ट्री में हुए यौन शोषण का खुलासा करने वाली इस रिपोर्ट के आने के बाद से एक के बाद एक एक्टर का नाम सामने आ रहा है. अब इसमें जाने-माने डायरेक्टर रंजीत का नाम सामने आया है. डायरेक्टर रंजीत पर एक पुरुष एक्टर संग सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप है. वहीं, अब इस एक्टर पर अपनी शिकायत वापस लेना का दवाब बनाया जा रहा है. पीड़ित सजीर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया है कि उन पर कई लोगों ने शिकायत वापस लेने क दवाब बनाया है.

एक्टर ने सुनाई आपबीती

न्यूकमर एक्टर सजीर ने जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद हिम्मत जुटाई और उनके साथ हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट का खुलासा किया. एक्टर ने बताया कि साल 2012 में बेंगलुरु के होटल में डायरेक्ट रंजीत ने उनका सेक्सुअल हैरेसमेंट किया. एक्टर के मुताबिक, डायरेक्टर रंजीत ने उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया था. स्पेशल इंवेस्टिगेशन के सामने इन सभी मुद्दों को स्पष्ट किया जाएगा. शिकायत में बताया गया है कि रंजीत ने पीड़ित एक्टर की न्यूड तस्वीरें भी निकाली थी, जो बाद में किसी लीड एक्ट्रेस को भेजी थी.

पीड़ित एक्टर का बयान

एक्टर सजीर ने अपने बयान में बताया, 'मैं डायरेक्टर से कोझीकोड में एक मूवी लोकेशन पर मिला था, मैं काम की तलाश में होटल के रूम में गया और एक टिश्यू पेपर पर मैंने कॉन्टैक्ट नंबर लिखा, एक मैसेज भेजने को कहा, मुझे दो दिन बाद बेंगलुरु के ताज होटल में आने को कहा गया, जब मैं वहां रात 10 बजे पहुंचा तो, उन्होंने उन्हें डायरेक्टर के इंटरक्शंस के बारे में बताया, और पीछे के दरवाजे से जाने को कहा, जब मैं कमरे में पहुंचा तो, उन्होंने मुझे जबरन शराब पीने को कहा, फिर मुझे अपना शिकार बनाया'.

पुलिस ने दर्ज की शिकायत

वहीं, उभरते हुए एक्टर सजीर की शिकायत पर केरल पुलिस ने धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस केसी की जांच SIT करने जा रही है, जिसका गठन राज्य सरकार ने किया है. आजीपी एंड कमिशनर ऑफ पुलिस एस. श्यामसुंदर ने पुष्टि की है कि इस केस की पूरी तरह निष्पक्ष जांच की जाएगी.

बता दें, डायरेक्टर रंजीत के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस उस वक्त में आया है, जब जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट ने पूरी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हंगामा मचा दिया है. बीती 19 अगस्त को 235 पन्नों की यह रिपोर्ट जारी की गई थी जिसमें कई एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स के काले कारनामे सामने आए थे. इससे पहले बंगली एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा ने रंजीत के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद रंजीत को केरल स्टेट चलचित्र एकेडमी के चेयरमैन पद से इस्तीफा देना पड़ गया था.

ये भी पढे़ं :

हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बीच नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म 'आट्टम' के निर्देशक का बयान, बोले- महिलाओं के लिए... - Aattam


हेमा कमेटी रिपोर्ट के बीच अभिनेत्री की शिकायत पर राजनेता-एक्टर एम. मुकेश पर रेप का तीसरा केस दर्ज - Mukesh Rape Case

हेमा कमेटी की रिपोर्ट से बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में भी मची खलबली, अभिनेत्री श्रीलेखा ने किया शॉकिंग खुलासा - Actress Sreelekha


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.