मुंबई: सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने दिल लुमिनाती टूर पर हैं. इस दौरान हाल ही में उन्होंने कोलकाता में कॉन्सर्ट किया और कॉन्सर्ट में केकेआर का एंथम 'कोरबो, लोरबो, जीतबो रे' कहकर दर्शकों का दिल जीत लिया और बताया कि यह एक बेहद खूबसूरत टैगलाइन क्यों है. शाहरुख खान के लिए अपना प्यार दिखाते हुए कहा कि वह भी शाहरुख खान के बड़े फैन हैं.
दिलजीत ने रबींद्रनाथ टैगोर के लिए भी अपना प्यार दिखाया. उन्होंने कहा- मैं उनके बारे में पढ़ रहा था और एक बात मेरा दिल छू गई. रबींद्रनाथ टैगोर को किसी ने कहा कि आपने इतना अच्छा नेशनल एंथम लिखा तो आप वर्ल्ड एंथम क्यों नहीं लिखते. तब उन्होंने बड़ा प्यारा जवाब दिया था. उन्होंने कहा- वर्ल्ड एंथम तो गुरुनानक जी 15वीं शताब्दी में ही लिख कर चले गए. इसीलिए बंगालियों और पंजाबियों के बीच प्यार बहुत लंबे समय से है.
शाहरुख खान ने दिया रिएक्शन
दिलजीत के इस गैस्चर ने शाहरुख खान के दिल को भी छू लिया और सुपरस्टार ने एक्स पर इस वीडियो को टैग करते हुए लिखा, 'सिटी ऑफ जॉय में खुशी लाने के लिए धन्यवाद, दिलजीत दोसांझ पाजी. मुझे यकीन है कि सभी केकेआर राइडर्स और उनके फैंस कोरबो लोरबो को पसंद करते हैं. शुभकामनाएं और आपका टूर मंगलमय हो...लव यू'.
दिलजीत ने कोलकाता में जीता दर्शकों का दिल
दिलजीत के इस गैस्चर ने सभी का दिल जीत लिया. इसके साथ ही दिलजीत दोसांझ ने यह भी साबित कर दिया कि उनका दिल सोने का है जब उन्होंने अपने गिटारिस्ट अभिषेक डे को सबसे आगे लाकर खड़ा किया क्योंकि उनके फैमिली मेंबर म्यूजिक कॉन्सर्ट में मौजूद थे. दिलजीत दोसांझ ने 26 अक्टूबर को नई दिल्ली में दिल-लुमिनाटी टूर की भारत में शुरुआत की. कोलकाता पहुंचने से पहले वह हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ और पुणे में परफॉर्म कर चुके हैं. वह मुंबई, इंदौर, गुवाहाटी, जयपुर और चंडीगढ़ में भी कॉन्सर्ट करने वाले हैं.