ETV Bharat / entertainment

फौजी बन दुश्मनों से लोहा लेंगे दिलजीत दोसांझ, सनी देओल की 'बॉर्डर 2' में हुई पंजाबी स्टार की एंट्री - Diljit Dosanjh Border 2 - DILJIT DOSANJH BORDER 2

Diljit Dosanjh in Border 2: पंजाबी ग्लोबल सिंगर दिलजीत दोसांझ के फैंस के लिए गुडन्यूज है. दिलजीत दोसांझ की सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 में एंट्री हो गई है और वह फौजी बनकर बॉर्डर पर दुश्मनों से लोहा लेंगे.

Diljit Dosanjh in Border 2
दिलजीत दोसांझ की 'बॉर्डर 2' में हुई एंट्री (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 6, 2024, 1:07 PM IST

हैदराबाद: सनी देओल स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' की स्टारकास्ट के नाम एक के बाद एक सामने आ रहे हैं. सनी देओल की फिल्म में पहले वरुण धवन की एंट्री हुई थी. इस खबर के बाद वरुण धवन के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई थी. इससे पता चलता है कि फिल्म पर तेजी से काम हो रहा है और अब फिल्म से एक और गुडन्यूज सामने आई है. फिल्म में पंजाबी स्टार और ग्लोबल सिंगर दिलजीत दोसांझ की एंट्री हो गई है. सनी देओल ने सोशल मीडिया पर आकर फिल्म में दिलजीत दोसांझ की एंट्री का एलान किया है. इससे पहले सनी ने वरुण की एंट्री का भी एलान किया था.

बॉर्डर 2 के मेकर्स ने जो वीडियो छोड़ा है, उसमें वरुण धवन की तरह दिलजीत दोसांझ का भी फिल्म में स्वागत किया गया है. फिल्म बॉर्डर 2 को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. बॉर्डर 2 के प्रोड्यूर्स भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता, निधि दत्ता हैं. फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिपब्लिक वीकेंड पर रिलीज होगी. सनी और वरुण और अब दिलजीत के अलावा फिल्म में अभी किसी और कितने स्टार की एंट्री होगी, दर्शकों को इसका इंतजार है,. ऐसे में बॉर्डर 2 का इंतजार कर रहे सिनेलवर्स को टाइम टू टाइम सरप्राइज दिया जा रहा है. अब दिलजीत दोसांझ फिल्म फौजी बन दुश्मनों से लोहा लेंगे.

इससे पहले सनी देओल ने बीती 12 जून 2024 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लेटेस्ट पोस्ट में लिखा था, 'कल एक एक्साइटिंग अनाउंसमेंट होने जा रही है, क्या आप बता सकते हैं? . इस पोस्ट पर सनी के फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ गई थी और वहीं 13 जून को फिल्म बॉर्डर 2 का एलान किया गया था, जिसके बाद सिनेमा की दुनिया में हलचल मच गई थी. बता दें, पूरे 27 साल बाद फिल्म बॉर्डर का सीक्वल आ रहा है.

बता दें, 11 अगस्त 2023 को रिलीज हुई फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. 'गदर 2' सनी देओल के करियर की सबसे हिट और कमाऊ फिल्म है, जिसकी सफलता को देखते हुए बॉर्डर के मेकर्स ने सनी के साथ फिल्म बॉर्डर 2 को बनाने का एलान किया था.

ये भी पढ़ें :

'बॉर्डर 2' का एलान, 27 साल बाद अपनी फौज संग वादा पूरा करने लौट रहे सनी देओल, देखें टीजर - Border 2 Announced


'बॉर्डर 2' की सामने आई रिलीज डेट, इस खास मौके पर 2 साल बाद थिएटर्स में आएगी फिल्म - Border 2 release date


'गदर 2' की सक्सेस से चला सनी देओल का सिक्का, 'बॉर्डर 2' समेत ला रहे ये 7 मास एक्शन फिल्में - Sunny Deol Upcoming Movies


हैदराबाद: सनी देओल स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' की स्टारकास्ट के नाम एक के बाद एक सामने आ रहे हैं. सनी देओल की फिल्म में पहले वरुण धवन की एंट्री हुई थी. इस खबर के बाद वरुण धवन के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई थी. इससे पता चलता है कि फिल्म पर तेजी से काम हो रहा है और अब फिल्म से एक और गुडन्यूज सामने आई है. फिल्म में पंजाबी स्टार और ग्लोबल सिंगर दिलजीत दोसांझ की एंट्री हो गई है. सनी देओल ने सोशल मीडिया पर आकर फिल्म में दिलजीत दोसांझ की एंट्री का एलान किया है. इससे पहले सनी ने वरुण की एंट्री का भी एलान किया था.

बॉर्डर 2 के मेकर्स ने जो वीडियो छोड़ा है, उसमें वरुण धवन की तरह दिलजीत दोसांझ का भी फिल्म में स्वागत किया गया है. फिल्म बॉर्डर 2 को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. बॉर्डर 2 के प्रोड्यूर्स भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता, निधि दत्ता हैं. फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिपब्लिक वीकेंड पर रिलीज होगी. सनी और वरुण और अब दिलजीत के अलावा फिल्म में अभी किसी और कितने स्टार की एंट्री होगी, दर्शकों को इसका इंतजार है,. ऐसे में बॉर्डर 2 का इंतजार कर रहे सिनेलवर्स को टाइम टू टाइम सरप्राइज दिया जा रहा है. अब दिलजीत दोसांझ फिल्म फौजी बन दुश्मनों से लोहा लेंगे.

इससे पहले सनी देओल ने बीती 12 जून 2024 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लेटेस्ट पोस्ट में लिखा था, 'कल एक एक्साइटिंग अनाउंसमेंट होने जा रही है, क्या आप बता सकते हैं? . इस पोस्ट पर सनी के फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ गई थी और वहीं 13 जून को फिल्म बॉर्डर 2 का एलान किया गया था, जिसके बाद सिनेमा की दुनिया में हलचल मच गई थी. बता दें, पूरे 27 साल बाद फिल्म बॉर्डर का सीक्वल आ रहा है.

बता दें, 11 अगस्त 2023 को रिलीज हुई फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. 'गदर 2' सनी देओल के करियर की सबसे हिट और कमाऊ फिल्म है, जिसकी सफलता को देखते हुए बॉर्डर के मेकर्स ने सनी के साथ फिल्म बॉर्डर 2 को बनाने का एलान किया था.

ये भी पढ़ें :

'बॉर्डर 2' का एलान, 27 साल बाद अपनी फौज संग वादा पूरा करने लौट रहे सनी देओल, देखें टीजर - Border 2 Announced


'बॉर्डर 2' की सामने आई रिलीज डेट, इस खास मौके पर 2 साल बाद थिएटर्स में आएगी फिल्म - Border 2 release date


'गदर 2' की सक्सेस से चला सनी देओल का सिक्का, 'बॉर्डर 2' समेत ला रहे ये 7 मास एक्शन फिल्में - Sunny Deol Upcoming Movies


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.